Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

सेल्फी पॉइंट बना कौतूहल का केंद्र, मतदाताओं को जगाने निकाली गई साइकिल रैली

  • नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी तथा एस. आर. जी पुष्पा कुमारी के निर्देश पर साक्षरता कर्मियों ने मंगलवार को वारिसलीगंज प्रखंड साक्षरता समिति कार्यालय से मतदाताओं को जगाने के लिए विशाल साइकिल रैली निकाली। रैली में निर्वाचन आयोग की सेल्फी पॉइंट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।

जोश से भरपूर शिक्षा सेवकों एवम् साक्षरता कर्मियों ने मतदाता जागरण से संबंधित नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण किया। जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, उनको कभी न देना वोट, लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार, सबकी सुनें सभी को जानें, निर्णय अपने मन की मानें, तथा जबतक करोना की न निकले दबाई, तबतक न करें कोई ढिलाई, दो गज दूरी – मास्क है जरूरी आदि लिखी हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाते हुए मुरलाचक, दरियापुर रोड, बायपास होते हुए रैली श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास संपन्न हो गई ।

रैली का मार्गदर्शन साक्षरता के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक चंद्रमौली शर्मा तथा के. आर. पी अनिल कुमार ने केजरीवाल।

समन्वयक चंद्रमौली शर्मा ने 28 अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने की अपील की । के.आर.पी अनिल कुमार ने करोना से बचाव के तरीके अपनाते हुए बिना डर – लोभ के मतदान की लोगों को सलाह दी । मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी , लेखा सहायक रणबीर पूरी , नंदू रजक , विजेंद्र चौधरी , सुबोध राम , विंदेश्वरी चौधरी , शिवशंकर रजक , राजेश कुमार चौधरी द्वारिका मांझी , रामानंद मांझी समेत कई शिक्षा सेवक एवम् साक्षरता कर्मी उपस्थित थे ।