Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

राजद- कांग्रेस का आरोप, घोटाले को छुपाने के लिए लगाई गई आग

देखना यह है कि आगे कहां-कहां आग लगाई जाएगी

पटना: देर रात सचिवालय में आग लगने के कारन कई महत्वपूर्व कागजात जलकर राख हो गए। इसको लेकर चौतरफा नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला जा रहा है। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि सचिवालय के ग्रामीण कार्य विभाग में आग लगी नहीं बल्कि सुनियोजित योजना के तहत विभाग में हुए काले कारनामों को छुपाने के लिए आग लगाई गई है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सत्तासीन नेताओं को इस बात का एहसास हो गया है कि अब उनकी सरकार दोबारा आने वाली नहीं है। और तेजस्वी प्रसाद यादव के मुख्यमंत्रित्व में जो सरकार बनेगी वह अन्य विभागों सहित ग्रामीण कार्य विभाग में भी हुए घोटालों की जाँच करवाएगी। इसलिए घोटालों का सबूत मिटाने के लिए जानबूझकर घोटाले वाले फाइलों को जला दिया गया है।

वहीं, इस मसले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह आग लगी नहीं लगाई गई है। इसमें घोटालों की सारी फाइलें जलाई गई है। क्योंकि, उनको डर है कि नई सरकार आएगी तो हिसाब लेगी। सुरजेवाला ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में जितना पैसा लूटा गया था वह सारी फाइलें जल गई। अब आगे यह देखना है कि कहां-कहां पर आग लगाई जायेगी।

विदित हो कि अचानक आग लगने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव के चैम्बर, सेल और सेक्शन जलकर राख हो गए हैं। साथ ही कम्प्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई है। अब विभाग नुकसान के आकलन में जुटी हुई है।