योगी की अपील, कहा : आतंकवाद की ओर धकेलने वालों से सावधान
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को सिंबल दे दिया गया है। अब प्रत्याशी द्वारा अंतिम चरण के लिए नामांकन किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक कोरोना के मद्देनजर छोटी – छोटी सभा कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के कैमूर में चुनावी सभा कर राजद सरकार पर जमकर हमला बोला।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का पैसा डकारने वाले लोगों से बिहार की जनता को सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग बिहार का विकास का पैसा परिवार पर खर्च करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद की ओर धकेलने वाले ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही इस प्रकार के सरकार को बिहार की जनता को स्वीकार नहीं होनी चाहिए। एनडीए की सरकार ने बिहार में बदलाव लाया है। इसलिए एक बार फिर से एनडीए के उम्मीदवारों के जिताए।
इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से अपील किया कि अपने परिजन और रिश्तेदारों के बीच यह संदेश पहुंचाए की नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। आप अपने अपील के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करें। चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।