वोटिंग को लेकर ट्रैफिक प्लान बनाएं, चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
मोतिहारी : बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। वाहन कोषांग के समीक्षा के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया सभी गाड़ियों का अधियाचना पत्र सभी प्रखंडो को तमिला के लिए भेजा गया है । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी एसडीओ ,एसडीपीओ को निर्देश दिया कि तमिला तुरंत कराएं। डीएम ने पीसीसीपी के गाड़ी टैगिंग ट्रैफिक प्लान, डिसट्रीब्यूशन सेंटर से बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने द्वितीय चरण के मतदान को लेकर ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश दिया। मतदान के दिन ट्राफिक की विधि व्यवस्था तैयार करने एवं काउंटिंग के दिन ट्रैफिक प्लान बना लेने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।.वही व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ की समीक्षात्मक बैठक कर जानकारी ली तथाअनेक आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को कोविड-19 का मेडिकल मैटेरियल मैनेजमेंट पोल डे एवं काउंटिंग डे के दिन तैयार कर लेने का दिया निर्देश एवं सभा स्थल एवं पोल डे के दिन सभी बूथको सैनिटाइजेशन करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने को कहा। सभी आरओ को सभा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना मास्क का प्रयोग करने की दी नसीहत। सभी सभा में एमवाईसी अपने मेडिकल टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ सामग्री कोषांग की व्वयस्था की ली जानकारी। डिस्पैच सेंटर से ही सामग्री का थैला पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराई जाएगी। उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि त्रुटि रहित वोटर लिस्ट सभी निर्वाची पदाधिकारी को विखंडिकरण के लिए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी से कार्मिकों के नियुक्ति पत्र, ट्रेनिंग के बारे में विस्तार पूर्वक की गहन समीक्षा की। सेकंड रंडोमाईजेशन हेतु तैयारी कर लेने का भी निर्देश दिया।आब्जर्वर कोषांग एवं सीपीएमएफ़ के आगमन की समीक्षा की गई।पोस्टल वैलेट पीडब्ल्यूडी मतदाता एवं 80 प्लस के उम्र के आयु वाले व्यक्ति के मतदान हेतु पोलिंग दल ब्लॉक वाइज बूथ वाइज तैयार कर लेने का निर्देश दिए।पूर्व से ही विज्ञापन का प्रकाशन सुनिश्चित कर लेने का भी दिशा निर्देश दिया गया। जिससे लोगों को पूर्णत: जानकारी हो जाए।
जो व्यक्ति पोस्टल बैलट से वोट देंगे व दोबारा बूथ पर वोट नही डाल पाएंगे।वही एमसीसी की गहन समीक्षा के दौरान एसएसटी टीम को 24 घंटे गाड़ियों के आवागमन की जांच करेंगे।सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि सभी थानों में कैंप लगा कर बांड डाउन करेंगे. अभी तक शस्त्र का जो सत्यापन नहीं कराया है उनका रद्दीकरण का प्रस्ताव देंगे। भेनरेबुल, क्रिटिकल एवं नक्सल प्रभाव वाले बूथों पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही होने वाले सभाओं का मोनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। पोल डे के अंतिम समय में सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। स्टार प्रचारकों/ बीआईपी के सभा के दौरान सभी अलर्ट रहेंगे एवं कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं। पोस्टल बैलट के लिए ऐसी वार एआरओ को प्रतिनियुक्ति करेंगे।
एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर दिया निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अशोक ने एमएलसी चुनाव को लेकर भी गहन समीक्षा की। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें। वही इस कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग, ग्लब्स अादि का प्रयोग अवश्य कराएंगे। सभी मटेरियल सभी बूथों पर ससमय उपलब्ध कराएंगे। चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करेंगे। उक्त समीक्षा में सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एडीएम आपदा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग, सिविल सर्जन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी की रिपोर्ट