Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

25 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जप्त

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने बाजार चौक पुल के पास छापामारी कर 25 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि बाजार के खुरी पुल के पास अनि अजय कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी। इस क्रम में अकबरपुर हाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक स्पेलेंडर नम्बर बी आर 27 ई 5907 सवार को रोककर वाहन की जांच की । जांच के क्रम में 25 लीटर महुआ शराब बरामद होते मोटरसाइकिल समेत धंधेबाज को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान लोहसिहना गांव के कुलदीप यादव के पुत्र पप्पु यादव के रूप में की गयी है । मोटरसाइकिल नम्बर की जांच की जा रही है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल को सीबीएसई से +2 की मिली संबद्धता

नवादा : जिले के फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल, आनन्द नगर, चातर , नवादा को सीबीएसई, नई दिल्ली से +2 की संबद्धता प्रदान की गई। विदित हो कि सीबीएसई बोर्ड ने सत्र 20 – 22 से विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए संबद्धता दी है। अब इस विद्यालय में विद्यार्थी नर्सरी से 10 +2 तक की पढ़ाई कर सकते हैं तथा अपने सपने को उड़ान दे सकते हैं।विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर बिजय कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार के साथ-साथ इस कार्य में अपना योगदान देने वाले तमाम शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि फ्रन्टलाइन विद्यालय 10 +2 के विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेगा तथा जिले में अपने नाम के मुताबिक परिणाम देगा जैसा कि वर्षों से कक्षा दशम के लिए करता आया है। जहां हम हैं, वहां अनुशासन है, संस्कार है, उत्तम चरित्र है तथा सर्श्रेवष्ठ परिणाम है।आने वाले नये सत्र से कोटा, पटना और दिल्ली वाला इंजीनियरिंग और मेडिकल का कोचिंग का माहौल नवादा में ही बच्चों को उपलब्ध कराया जायेगा।अब इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए नवादा से बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

सड़क हादसा में बाल बाल बचे प्रत्याशी

नवादा : जिले के (रजौली सुरक्षित) विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी सङक दुर्घटना में बाल बाल बच गए । चिकित्सकों के अनुसार उन्हें हल्की चोटें आई हैं । बताया जाता है कि सुबह में घर से मोटरसायकिल से निकले थे कि अचानक एक बाईक सवार युबक बिना देखें उनकी साइड आने लगा। उसे बचाने के चक्कर में गड्डे में गिर गये जिससे शरीर में हल्की फुलकी चोटें आई हैं । इस क्रम में बायां अंगुली का अंगूठा हल्का फ्रैक्चर कर गया ।
उन्होंने बताया कि मै ठीक हूं जनसम्पर्क जारी रहेगा । बता दें चन्दन कुमार चौधरी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष हैं जो फिलहाल रजौली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं ।

शिक्षक व स्नातक चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, मतदान 22 को

– सुबह आठ बजे से पांच बजे तक डाले जाएंगे वोट
– डीएम-एसपी ने चुनाव को ले जारी किया संयुक्तदेश
– जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों की संख्या – 21001
– जिले में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों की संख्या – 1597

नवादा : जिले में पटना शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस बाबत डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। ।डीएम ने कहा है कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। व्यवधान उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। में जारी संयुक्त आदेशों के तहत स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट सह जोनल दंडाधिकारी और सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 42 स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 14 सेक्टर सह जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। वहीं दो सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र और लोक शिकायत पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो रजौली अनुमंडल क्षेत्र के सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं।

बीडीओ होंगे पीठासीन पदाधिकारी

– बता दें कि जिले में 14 बूथों पर पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और 28 बूथों पर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान कराया जाएगा।  जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों की संख्या 21001 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों की संख्या 1597 है।  जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी सह मत पत्र संग्रहण दंडाधिकारी होंगे। ये अधिकारी 21 अक्टूबर को सुबह दस बजे हरिश्चंद्र स्टेडियम में मतदान से संबंधित सामग्री प्राप्त करेंगे और सहायक कोषागार पदाधिकारी से मतपत्र एवं पेपर सील प्राप्त करेंगे। 21 अक्टूबर को ही दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग के अपडेट निर्देश से अवगत कराया जाएगा।

जिला नियंत्रण कक्ष किया गया गठित

– चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना भारती इसके वरीय प्रभार में रहेंगी और डीपीओ आइसीडीएस रश्मि रंजन सहायक प्रभारी रहेंगी।
जिला नियंत्रण कक्ष में छह दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

– मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके तहत मतदान से एक दिन पूर्व सभी बूथों को सैनिटाइज कराया जाएगा।
मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था रहेगी। जिसके लिए मतदान कर्मी, आशा कार्यकर्ता और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है। थर्मल स्क्रीनिग के दौरान निर्धारित तापमान से अधिक पाए जाने पर 15 मिनट बाद संबंधित व्यक्ति की पुन: जांच की जाएगी। बावजूद निर्धारित तापमान 100.4 डिग्री फारेनहाइट से अधिक रहने पर वैसे वोटरों को मतदान के अंतिम घंटे में वोट डालने की अनुमति होगी। इसके लिए वैसे वोटरों को टोकन उपलब्ध कराया जाएगा।

हर बूथ पर जगह की उपलब्धता के हिसाब से 15-20 व्यक्तियों को कतारबद्ध किया जाएगा। ताकि शारीरिक दूरी के नियमों को पालन कराया जा सके। मतदान के लिए पहुंचने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क पहन कर जाना होगा। बगैर मास्क पहने बूथ पर पहुंचने पर 50 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा ।

रोह में किसी भी दल के स्टार प्रचारक नहीं कर सकेंगे सभा

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय इंटर विद्यालय के मैदान को कोई भी स्टार प्रचारक सभा नहीं कर सकेंगे। क्योंकि मैदान में अभी तक बारिश का पानी जमा है।जिसके कारण बड़े बड़े घास पात भी उग गए हैं। इस मैदान को सभा स्थल के लिए प्रखंड के अधिकारियों ने सूचीबद्ध किया था। सभा स्थल पर एक हजार की भीड़ जुटाने का आदेश था। लेकिन मैदान परिसर में बारिश का पानी जमा होने से सभा स्थल को रद्द कर दिया गया।

विगत साल इसी मैदान में बारिश का पानी जमा रहने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिट्टी भराई की मांग की गई थी। जिसके आधार पर सरकारी स्तर पर मिट्टी भराई का कार्य किया गया। परन्तु मैदान की हालत ढाक के तीन पात वाली ही चरितार्थ हो कर रह गई। जिसके कारण इस चुनाव प्रचार के सभा स्थल को रद्द कर दिया गया। यही कारण है कि किसी भी पार्टी के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार के लिए यहां नहीं आ सकेंगे। चुनाव में सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों को खुद से प्रचार करना अपने पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों को बखान करना चुनौती बन गया है। इंटर विद्यालय रोह के मैदान में पानी जमा रहना कोई नई बात नहीं है। इस ग्राउंड के के अंदर विद्यालय के साथ साथ बीआरसी कार्यालय भी है। पानी जमा रहने से विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। एक तरफ स्वच्छ भारत ,स्वस्थ बिहार की बात की जा रही है दूसरी तरफ विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य का कोई ख्याल नहीं है। पानी निकासी की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है ।

डीएम ने किया प्रखंडों का भ्रमण, दिया निर्देश

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यश पाल मीणा भ्रमण पर निकले।  भ्रमण के दौरान वे रोह प्रखंड, कौआकोल प्रखंड, पकरीबरावां प्रखंड में बने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। झारखंड के रास्ते नवादा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महुलियाटांड, प्रखंड कौआकोल पहुंचकर मतदान केन्द्र का जायजा लिया। पकरीबरावां प्रखंड में पहुंचकर उन्होंने एमथ्री इवीएम/वीवी पैट प्रशिक्षण शिविर काजायजा लिया।

नवादा जिले में दिनांक 22 अक्टूवर 2020 को बिहार विधान परिषद पटना शिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 एवं 28 अक्टूवर 2020 को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को मतदान सम्पन्न होना है। इसी परिपेक्ष्यमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया। उनके द्वारा मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प,पहुंच पथ आदि का भौतिक सत्यापन किया गया साथ ही संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

बिहार विधान परिषद पटना शिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 हेतु मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। चुनाव संबंधी बेवकास्टिंग की व्यवस्था को भी उन्होंने देखा।  भ्रमण के दौरान वे प्रखंड कार्यालय, नवादा एवं अनुमंडल कार्यालय, नवादा में बने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान वे बिहार विधान सभा आमनिर्वाचन 2020 के अवसर पर निर्वाचन संबंधी किये जा रहे कार्य को देखने,गॉधी इंटर स्कूल एवं श्रम संसाधन विभाग आईटीआई नवादा पहुंचे जहां इवीएम सिलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, संबंधित थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

25 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, दूसरा फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के उस्मान गांव से एक शराब कारोबारी को देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार किया गया एवं एक दूसरा शराब कारोबारी शराब छोड़कर भागने में सफल रहा।मथानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीते शनिवार की रात्रि लगभग आठ बजे एरिया डोमिनेशन के लिए थाने के एएसआई निरंजन सिंह, प्रशिक्षु एसआई संतोष कुमार के साथ सीआरपीएफ के लिए भेजा गया था।मुरहेना के उस्मान गांव के खेत में दर्जनों लोगों का कई झुंड दिखाई दिया।शक के आधार पर पुलिस को आते देख सभी लोग भागने लगे।

मौके पर उस्मान निवासी बिंदा राजवंशी के पुत्र हीरा राजवंशी को देशी महुआ शराब के एक-एक लीटर के पाउच में बन्द कुल दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।इसी बीच दूसरा कारोबारी जमुना राजवंशी के पुत्र संजू राजवंशी एक उजला गैलेन में पन्द्रह लीटर देशी महुआ शराब छोड़कर फरार हो गया । थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।दूसरे युवक पर भी मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।फरार अभियुक्त की खोजबीन जारी है।जल्द ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया जाएगा।

समेकित जांच चौकी पर कार समेत शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से रविवार की अहले सुबह एक स्विफ्ट कार समेत एक बोतल विदेशी शराब के साथ तीन युवक को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे विधानसभा चुनाव के लिए गठित एसएसटी की टीम में रहे थाने के एसआई संजय सिन्हा ने टाटा से बिहारशरीफ जा रही स्विफ्ट वाहन संख्या जेएच 05 एजेड 8579 को जांच के क्रम में कार में एक 750 एमएल के झारखंड निर्मित मेकडोवेल विदेशी शराब मिला। जिसके कारण कार में सवार रहे तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान झारखण्ड के सरायकेला निवासी स्व केशो सिंह के पुत्र सिंकंदर सिंह,भोजपुर के उदबंधपुर थाना निवासी शिवनारायण सिंह के पुत्र शैलेन्द्र कुमार एवं स्व कमल प्रसाद सिंह के पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में की गई है।वाहन स्वीप्ट को जब्त कर तीनों व्यक्तियों पर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। समेकित जांच चौकी पर जांच टीम में उत्पाद के सिपाही,सैप के जवान एवं बीएचजी के जवान शामिल थे।

आप सतीश कुमार उर्फ मंटन को विधायक बनाओ मैं मंत्री बनाने का वादा करता हूँ-प्रदेश प्रभारी

-बिहार के भ्रष्टाचारी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का अखिलेश ने किया आह्वान

नवादा : बिहार से भय, भूख और भ्रष्टाचार का सम्पूर्ण ख़ात्मा तथा राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए वारिसलीगंज से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार मंटन को हाथ छाप पर बटन दवाकर भारी मतों से विजयी बनाये। वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के पक्ष में रविवार को स्थानीय माफी गढ़ के मैदान पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राज्यसभा सदस्य डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, हरियाणा प्रदेश के पूर्व मंत्री सह लालू प्रसाद के समधी उतर प्रदेश निवासी कैप्टन अजय सिंह यादव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के प्रदेश सचिव सह बिहार प्रदेश के प्रभारी उतर प्रदेश के कानपुर निवासी अजय कपूर समेत अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर बिहार और बिहारी के सम्मान को बचाना चाहते हैं तो मंटन को जिताये। वारिसलीगंज के लोगो को मैं बताना चाहता हूं कि वारिसलीगंज की बहुसंख्यक आबादी को अगर कोई सबसे ज्यादा टिकट देने का काम किया है तो वह है महागठबंधन और कांग्रेस। कम समय होने का बास्ता देकर पुनः वारिसलीगंज आने का आश्वाशन लोगो को दिया।

मौके पर प्रदेश प्रभारी अजय कपूर ने कहा कि प्रदेश से भय भूख और भ्रष्टाचार हटाने तथा बिहार एवं बिहारियों के स्मिता की रक्षा को ले महागठबंधन के उम्मीदवार को वोट करे। उन्होंने कहा कि आप मंटन को विधायक बनाओ मैं इन्हें मंत्री बनाऊंगा। लॉक डाउन अबधि में अगर कोई बिहारी कानपुर से लौटा होगा तो अजय कपूर को जरूर जानता होगा। क्योंकि मैंने लौटने वाले लोगो काफी मदद किया है।

लालू प्रसाद के समधी सह हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश निवासी कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बिहार से नीतीश कुमार की भरष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन के युवा तथा ऊर्जावान नेता तेजस्वी यादव को बहुमत की सरकार बनाने के लिए पिछड़ा, अतिपिछड़ा तथा शोषित दलित सभी मिलकर मंटन को जिताये। बिहार का चहुमुखी विकास होगी।

सभा का संचालन राजद नेता शिवशंकर चंद्रवंशी तथा राजकुमार यादव उर्फ राजन ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर मो एजाज अली मुन्ना, अनूप यादव, राजद के नगर अध्यक्ष मिश्री यादव, सुधीर यादव, सुरेंद्र यादव, मुनेश्वर कुशवाहा, माले नेता प्रमोद यादव, कांग्रेस के नगरध्यक्ष पंकज कुमार, मीना कुशवाहा, डॉ गोविंदजी तिवारी, पूर्व मुखिया अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, प्रो अंजनी कुमार पपु, फख्रुद्दीन अली अहमद, शकील अंजुम, सकल यादव, अनिल सिंह,अरुण सिंह, शीतल यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 लड़की के गायब होने की प्राथमिकी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वाघिवरडीहा से लड़की के गायब होने की प्राथमिकी रविवार को थाने में दर्ज करायी गयी है । पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले मंगलवार को जब सो कर उठा तो मेरी बेटी घर में नहीं थी। गांव समेत विभिन्न सगे संबंधियों से संपर्क के बाद कुछ भी पता नहीं चल सका।
पीड़ित पिता ने थक हार कर पुलिस से गायब बेटी को बरामद करने की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

निर्दलीय आरती ने वारिसलीगंज का सर्वांगीण विकास को ले मांगी वोट

नवादा : 28 अक्टूबर को होने वाले वारिसलीगंज विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे निकट आ रही है। प्रत्याशी और समर्थक प्रचार प्रसार पर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में वारिसलीगंज विस से पूर्व विधायक प्रदीप महतो कि पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही आरती सिन्हा ने रविवार को पकरीबरावां प्रखंड के राजो बीघा, मिर्जापुर, धेवधा, छतरबार, डोला समेत एक दर्जन छोटे बड़े गांवो में जाकर लोगो से जन संपर्क कर चुनाव चिन्ह लेडी पर्स छाप का डेमी दिखाकर समर्थकों के साथ वोट मांगी।

मतदाताओं को हाथ जोड़कर वोट देने को अपील करते हुए श्रीमती सिन्हा ने कही की वारिसलीगंज बंद चीनी मिल के स्थान पर पुनः फ़ूड प्रोसेसिंग का उधोग सहित अन्य आधारित उधोगो को स्थापित करवाने लिए आगामी 28 अक्टूबर 20 को मेरा चुनाव चिन्ह लेडी पर्स छाप क्रमांक 9 पर ईवीएम का बटन दवाकर वोट देने कि अपील की। इस दौरान श्रीमती सिन्हा के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया।

मौके पर आरती सिन्हा के साथ उनके पति पूर्व विधायक प्रदीप महतो, संजय यादव, रामधनी कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, जसवंत यादव, नागेश्वर पासवान, प्रकाश यादव, न्याज अख्तर, मुरारी चौहान, विजय यादव, विनय यादव, कपिल यादव, शैलेन्द्र यादव, संजीव यादव, दिनेश यादव, नरेश यादव आदि कार्यकर्ता साथ साथ चल रहे थे।

आंगनवाड़ीसेविकाओं द्वारा चलाया जा रहा घर- घर जागरूकता अभियान

नवादा : आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु जिले भर में स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। ’’एक भी मतदाता न छूटे’’ इस उद्देश्य से जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान काफी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि मतदान करना आपके अधिकार के साथ कर्त्तव्य भी है। इसलिए मतदान के दिन सभी कार्य को छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा मतदाताओं को कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षित मतदान के लिए उपाय भी बताए जा रहे हैं। मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यरत सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। खासकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जन समुदाय, महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगजनों को जागरूक किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया के दौरान मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि बचाव के तरीकों को लेकर लोगों मे जागरूकता फैलाई जा रही है।

कोडरमा सांसद सह राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने किय रजौली विधानसभा का भ्रमण

नवादा : जिले के रजौली (सुरक्षित) विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने रविवार के दिन रजौली प्रखंड भाजपा कार्यालय समीप प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार में रजौली विधानसभा का दौरा है।  भाजपा समर्थित एनडीए का उम्मीदवार रजौली विधानसभा ही नहीं पूरे बिहार के विधानसभा सीटों को जीतकर नीतीश कुमार को बिहार के शीर्ष नेता मानते हुए चुनाव उपरांत मुख्यमंत्री होंगे।

केंद्र सरकार में भी एनडीए की सरकार है और इस सरकार की सबसे बड़ी खूबी लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करना है।
हमारे प्रधानमंत्री का नारा है कि सबका साथ और सबका विकास हो।एनडीए सरकार की संकल्प पत्र या चुनावी घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र ही नहीं होता बल्कि चुनाव के बाद सरकार निर्माण होने के बाद सभी संकल्पों को लेकर विकास करने का काम किया जाता है।लोकसभा चुनाव 2019 में संकल्प पत्र को प्राथमिक वरीयता देते हुए लगातार एनडीए सरकार बिंदुवार ढंग से उसकी ओर काम करते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर रही है।

एनडीए सरकार ने संकल्प पत्र में रहे धारा 370,तीन तलाक और सर्वोच्च न्यायालय से निर्णय होने के बाद राम मंदिर निर्माण आदि दर्जनों मुद्दों को लेकर विकास का काम कर रही है। ठीक इसी प्रकार नितीश कुमार जी की अगुवाई में बिहार का जिस प्रकार विकास हो रहा है।आगे भी बिहार में विकास की गति तेज हो इसके लिए हम लोग हमेशा प्रयासरत रहेंगे। नीतीश सरकार के शासनकाल में लोग सुरक्षित हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना बहुत ही सफल रही है जिससे बिहार की जनता ने यह ठाना है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भी एनडीए उम्मीदवारों को जिता कर विधानसभा सदस्य बनाना है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुनने का काम करना है। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के एनडीए से बाहर निकल जाने पर एनडीए को किसी प्रकार का नुकसान नहीं है।रजौली विधानसभा कोडरमा से बिल्कुल सटा हुआ है।रजौली और कोडरमा का रिश्ता हमेशा अच्छा रहा है। रजौली विधानसभा के सभी समुदाय के लोग गोलबंद होकर रजौली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी समर्थित एनडीए का उम्मीदवार कन्हैया कुमार को कमल फूल पर बटन दबाकर जिताने का काम करेंगे।

प्रत्याशी कन्हैया कुमार समाज के दबे कुचले नीचे तबके के हमारे साथी हैं और हर जाति एवं हर समाज का झुकाव इनकी ओर है। सभी जनता से हमारा अपील रहेगा कि रजौली विधानसभा से कन्हैया कुमार को विजयी बनावें।
भाजपा समर्थित पार्टी एनडीए ही है जो देशहित के लिए काम कर रही है।उन्होंने मतदान के दिन 28 अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान करें और बिहार राज्य के विकास दर को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाए।
मौके पर रजौली मंडल अध्यक्ष भाजपा के गौरव शांडिल्य गगन,चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, संयोजक संजय कुमार अधिवक्ता,संजय यादव, रामस्वरूप यादव, संतोष सिंह, बंटी सिंह, पवन कुमार के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।