17 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

अमित कुमार महतो ने निर्दलीय नामांकन पर्चा किया दाखिल, आप के कई नेता रहे मौजूद

मधुबनी : खजौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के बिहार विधानसभा चुनाव से हटने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मशहूर समाजसेवी अमित कुंअर महतो ने आज नामांकन पर्चा दाखिल किया।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे और जमकर विजयी नारे लगाये।आपको बता दे की मशहूर समाजसेवी अमित कुमार महतो पहले भी बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में लड़ चुके हैं।आज सुबह नामांकन के निर्धारित समय पर इनके सभी कार्यकर्ता एवं समर्थक इनके सभास्थल पर जुटे और उनका पुष्पमाला से ओर विजयी भवः के नारों से भव्य स्वागत किया।प्रत्याशी अमित कुमार महतो ने अपने समर्थकों के साथ जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के बाहरी परिसर तक पहुंचे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समर्थको ने उन्हें वहीं ही छोड़ दिया, जहाँ से वे अकेले जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी के कार्यालय में पहुँच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया।

जब नामांकन कर वापस लौटने पर मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल की उनकी अपने क्षेत्र क़ै प्राथमिकता क्या होगी? तो उन्होने कहा की तत्परता के साथ अपने क्षेत्र में विकास का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की आप मुझे मौका दे, जो विकास कार्य बचे हुये है, उसे पूरी प्राथमिकता देकर तत्परता से करूंगा। सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ सुविधा एवं रोजगार हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में इनके कार्यकर्ता इनके साथ बाजार भ्रमण किये और लोगों से समाजसेवी अमित कुमार महतो ने आशीर्वाद भी मांगा।

swatva

जयनगर में दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

मधुबनी : जिला के जयनगर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव की दर्जनों महिलाओं और कन्याओं ने भाग लिया। अहले सुबह महिलाएं घर आंगन की साफ सफाई कर दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित हुई।वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कर नदी से पवित्र जल को कलश में उठाया गया। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जय माता दी, मां अम्बे, मां जगदम्बे, मां शेरोवाली, मां पहाड़ोवाली, राम लखन जानकी जय कन्हैयालाल की गगनभेदी जयकारे लगाते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची।इस दौरान धर्म आधारित नारों से पुरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। जल यात्रा में शामिल पूजा कमिटी के सदस्य अशोक कुमार ने बताया कि धार्मिक आयोजन से मन मस्तिष्क सुद्ध होता है। नगर भ्रमण करते हुए महिलाओं ने कलशों दुर्गा मंदिर में स्थापना की गई। बताया गया कि विजयादशमी के दिन कलश का विसर्जन स्थानीय तालाब में किया जाएगा। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जूम ऐप से सिविल सर्जन ने की समीक्षात्मक बैठक

• परिवार नियोजन के साधन आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीपीएस को लेकर समीक्षा

• लक्ष्य से पीछे रहने वाले प्रखंड को तेजी लाने के निर्देश

॰ ईपीआई कलेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन पर दिया गया प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सभी अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक तथा जपाईगो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई।सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कोरोना संक्रमण के दौर में परिवार नियोजन सेवाएं प्रभावित हुई जिसे अब पूर्व की भांति चालू कर दिया गया है जानकारी के अनुसार कुछ प्रखंडों में अभी तक परिवार नियोजन के सेवा शुरू नहीं की गई है जिसे सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में पूर्व की भांति सेवा को चालू किया जाए सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया प्रशिक्षित एएनएम को फील्ड में ना भेज कर लेबर रूम में पदस्थापित किया जाए। ताकि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी को लक्ष्य के अनुरूप हासिल करने के लिए सिविल सर्जन में सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया पीपीएस में लखनौर, सदर अस्पताल बेहतर कार्य कर रहे हैं परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, जैसी सेवाएं प्रदान की जाती है इस बैठक में जपाइगो के द्वारा तकीनीकी सहयोग दिया गया।

एसीएमओ डॉ सुनील कुमार ने कहा कि गर्भपात के पश्चात प्रत्येक महिला को उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों में उसकी इच्छा अनुसार लगभग सभी प्रकार के साधन प्रदान किया जा सकता है। कुछ साधनों के उपयोग में प्रशिक्षित सेवा प्रदाता की विशेष तकनीकी सहायता की आवश्यकता होती है। आईयूसीडी पीएआईयूसीडी प्रशिक्षित सेवा प्रदाता ही लगा सकता है।

ईपीआई कलेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन क्या है

डॉ सुनील कुमार ने बताया ऑपरेशन के पहले बीएचएम तथा बीसीएम को यह सुनिश्चित करना होता है कि ऑपरेशन से संबंधित सभी प्रकार के दवा औजार, किट उपलब्ध हैं चेक लिस्ट की हार्ड कॉपी भरनी होती थी जिसे अब मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक या प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ईपीआई कलेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भरेंगे. इससे रियल टाइम डाटा भरा जा सकेगा

परिवार नियोजन के लिए आइयूसीडी सबसे उपयुक्त माध्यम:

परिवार नियोजन के लिए अपनाए जाने वाली विधि पीपीआईयूसीडी की जानकारी दी गई। परिवार नियोजन के लिए आइयूसीडी सबसे उपयुक्त माध्यम है। चिकित्सक व कर्मी महिलाओं को दो बच्चों के बीच दो या दो से अधिक वर्ष के अंतर के लिए आईयूसीडी का प्रयोग करने की जानकारी दें। प्रशिक्षण में कर्मियों को इससे होने वाले लाभ व लगाने के दौराने बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। आईयूसीडी लगाने के बाद महिलाओं के शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। महिलाएं चीर फाड़ के नाम पर बंध्याकरण से डरती हैं, उनके लिए आईयूसीडी बेहतर विकल्प है।

प्रसव के 48 घण्टे के अंदर लगाए आईयूसीडी:

डॉ सुनील कुमार ने बताया प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसीडी, गर्भ समापन के बाद पीएआईयूसीडी व कभी भी आईयूसीडी को किसी सरकारी अस्पताल में लगवाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से जहां अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है तो इसके इस्तेमाल से सेहत को कोई नुकसान नहीं है।

क्या है पीपीआईयूसीडी ?

पोस्ट पार्टम इंट्रा यूटाराइन कांट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपीआईयूसीडी)। यह उस गर्भ निरोधक विधि का  नाम है  जिसके  जरिए बच्चों में सुरक्षित अंतर  रखने में मदद  मिलती है। प्रसव के तुरंत बाद अपनाई जाने  वाली  यह विधि सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। प्रसव के बाद अस्पताल से छ़ुट्टी मिलने से पहले ही यह डिवाइस ( कॉपर टी) लगवाई जा सकती है। इसके अलावा माहवारी या गर्भपात के बाद भी डाक्टर की  सलाह से इसे  लगवाया जा सकता है। एक बार लगवाने के बाद  इसका असर पांच से दस वर्षों तक रहता है। यह बच्चों में अंतर रखने की लंबी अवधि की एक विधि है। इसमें गर्भाशय में एक छोटा उपकरण लगाया जाता है।

केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी लगा सकता है आईयूसीडी:

यह दो प्रकार के होते हैं। कॉपर आईयूसीडी 380ए,  इसका  असर दस वर्षों तक रहता है। दूसरी कॉपर  आईयूसीडी  375 इसका असर  पांच वर्षों तक रहता है। ध्यान रहे, केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा ही एक छोटी सी जांच के बाद इसे लगवाया जा सकता है। जब भी दंपत्ति बच्चा चाहें, अस्पताल जाकर इसे निकलवा सकते हैं।

जाप के उम्मीदवार ने चलाया जनसंपर्क अभियान,  मिल युवाओं का समर्थन

मधुबनी : विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रियता दिखाते हुए खजौली विधानसभा के जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार ब्रज किशोर यादव ने देवधा, उसराही, आमाटोल, यूनियन टोल, दुलीपट्टी, बासोपट्टी सहित अन्य कई गांवों में सघन जनसंपर्क चलाया। ब्रजकिशोर यादव जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ जर्बदस्त आक्रोश है। पिछले 30 साल में सत्ताधारी दल ने विकास का कोई काम नहीं किया, बल्कि जनता को ठगने का काम किया है। ब्रजकिशोर यादव ने कहा कि सिर्फ घोषणाओं वाली यह सरकार इस बार टिकनेवाली नहीं है। कोरोना जैसी महामारी में प्रदेश के अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग की लचर हालत पर जनता में काफी गुस्सा है।रोजगार देने में विफल रही सरकार को बदलने के लिए मतदाताओं ने कमर कस लिया है, और एक सक्षम विकल्प के रुप में जन अधिकार पार्टी को समर्थन देने का मन बना लिया है। इस बार जनता किसी झांसे में नहीं आनेवाली और सही मायने में जनता की भलाई में विश्वास रखनेवाली पार्टी के उम्मीदवार को ही समर्थन देने का निर्णय लिया है। ब्रजकिशोर यादव के साथ सैकड़ो जाप कार्यकर्ताओं ने भी ग्रामीणों के समक्ष अपनी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।

काजल कुमारी ने नामांकन पर्चा किया दाखिल

मधुबनी : विधानसभा से मिथिलावादी पार्टी समर्थित जनशक्ति विकास पार्टी प्रत्याशी काजल कुमारी ने आज नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान मिथिलावादी पार्टी, एमएसयू एवं जनशक्ति विकास पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और जमकर नारे लगाये। आपको बता दे की ये प्रत्याशी वर्तमान में पंडौल से जिला पार्षद भी हैं।आज सुबह नामांकन के निर्धारित समय के बाद गठबंधन के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक जुटे और उनका स्वागत किया। प्रत्याशी काजल कुमारी अपने समर्थकों के साथ मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन के कार्यालय पहुंचे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समर्थको ने उन्हें पहले ही छोड़ दिया, जहाँ से वे अकेले अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पहुँच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल की उनकी अपने क्षेत्र क़ै प्राथमिकता क्या होगी? तो उन्होने कहा की तत्परता के साथ अपने क्षेत्र में विकास का कार्य करूंगी, जितने भी मिलें बंद पड़ी हैं उनको चालू करने का कार्य करूंगी, साथ ही विकास से जुड़े हर पहलू पर ईमानदारी से कार्य करूंगी। उन्होने जनता से अपील करते हुये कहा की आप मुझे मौका दे, जो विकास कार्य बचे हुये है, उसे पूरी प्राथमिकता देकर तत्परता से करूंगी। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में मिथिलावादी पार्टी और एमएसयू के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत का कोरोना से निधन, हुए पंचतत्व में विलीन

मधुबनी : बिहार सरकार के एक और मंत्री का कोरोनावायरस से निधन हो गया है। अब मंत्री कपिलदेव कामत को कोरोना के चलते जिंदगी गंवानी पड़ी। कपिलदेव कामत पिछले कई दिनों से एम्स में भर्ती थे. कपिलदेव कामत के निधन पर सीएम नीतीश ने भी दुख जताया है। उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताया है। कपिलदेव कामत मधुबनी के बाबूबरही के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक और बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार के मंत्री और प्राणपुर के बीजेपी विधायक विनोद सिंह की कोरोना से मौत हुई थी।मिली जानकारी के मुताबिक, कपिलदेव कामत को पहले से ही किडनी में दिक्कत थी, फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सीएम नीतीश कुमार ने कपिलदेव कामत के निधन पर शोक संदेश जारी किया है। इसमें लिखा है कि कपिलदेव कामत जमीन से जुड़े राजनेता थे वह कैबिनेट में मेरे सहयोगी थे। वह एक कुशल प्रशासक एवं लोकप्रिय राजनेता थे, उनके और सामाजिक निधन से मुझे व्यक्तिगत रुप से दुख पहुंचा है उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है। कल देर रात उनको राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक निवास पर उनके परिजनों के समक्ष पंचतत्व में विलीन हुए।

महागठबंधन के नेता के मौजूदगी में सीताराम यादव ने दाखिल किया नामांकन पर्चा

मधुबनी : खजौली विधानसभा से महागठबंधन कोटे से राजद प्रत्याशी सीताराम यादव ने आज नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान महागठबंधन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और जमकर नारे लगाये।आपको बता दे की महागठबंधन प्रत्याशी खजौली के सिटिंग विधायक भी है।आज सुबह नामांकन के निर्धारित समय के बाद गठबंधन के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक जुटे और उनका स्वागत किया।

राजद प्रत्याशी सीताराम यादव अपने आवासीय परिसर से अपने समर्थकों कें साथ जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे।चुनाव आयोग कें निर्देशानुसार समर्थको ने उन्हें पहले ही छोड़ दिया, जहाँ से वे अकेले अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पहुँच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल की उनकी अपने क्षेत्र क़ै प्राथमिकता क्या होगी? तो उन्होने कहा की तत्परता के साथ अपने क्षेत्र में विकास किया हूँ, उन्होने जनता से अपील करते हुये कहा है। आप मुझे मौका दे जो विकास कार्य बचे हुये है, उसी तत्परता से करूंगा।

सुमित रॉउट की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here