मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मुज़फ्फर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2020 में जिले में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़े इस बाबत स्विप कोषांग मुजफ्फरपुर के द्वारा बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस क्रम में आज चेंबर ऑफ कॉमर्स मुजफ्फरपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह,उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, आईसीडीएस डीपीओ ललिता कुमारी, डीपीआरओ कमल सिंह, सहायक निदेशक बाल संरक्षण उदय कुमार झा सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सचिव तथा सदस्यगण के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता कार्यक्रम शहर से लेकर गांव स्तर तक चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनजर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सम्मानित सदस्यों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़े इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स से सहयोग की अपेक्षा है। कहा कि न केवल वे लोग मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सुरक्षित मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कहा कि कोविड-19 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश का अनुपालन निर्वाचन के हर स्तर पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रति मतदान केंद्र वोटर्स की संख्या घटाई गई।अभी प्रति मतदान केंद्र औसतन 700 वोटर्स हैऔर मतदान की अवधि में वृद्धि करते हुए सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान का समय तय किया गया है।
कोरोना के संदिग्ध या पॉजिटिव मतदान के अंतिम घंटे अपना मत गिरा सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों को एक दिन पूर्व सेनीटाइज कराया जाएगा। इंट्री पॉइंट पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। मतदाताओं को एक ग्लव्स भी दिया जाएगा। मतदान कर्मियों को कोविड-19 सुरक्षा किट उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि सतर्क रहें और सुरक्षित मतदान के लिए सपरिवार मतदान केंद्र पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
वही उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई है। जिले के सभी मतदाता निश्चिंत होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सचिव तथा अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया साथ ही उनके द्वारा आह्वान किया गया कि विधानसभा चुनाव में चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के बाबत हर स्तर पर जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम के अंत में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी के माध्यम से लोगों से वोट देने की अपील भी की गई।
कार्यक्रम में मंच संचालन डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी ने किया।
प्रतिमा स्थापित एवं पंडाल लगाने या ना लगाने को उत्पन्न की जा रही भ्रम की स्थिति
मुज़फ्फरपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिमा स्थापित करने एवं पंडाल लगाने या ना लगाने को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। साथ ही अफवाह को भी बल दिया जा रहा है। जबकि इस संबंध में जिला प्रशासन के निर्णय से कई बार अवगत कराया जा चुका है।
सोशल मीडिया( फेसबुक पेज) पर अफवाह फैलाने की कोशिश की गई कि” माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पंडाल और प्रतिमा लगाने की अनुमति प्रदान की गई है,मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को इस संबंध में पुनर्विचार करना चाहिये जो कि असत्य ,मिथ्या और भ्रामक है।ऐसा कोई आदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नहीं दिया गया है, बल्कि पोस्ट करने वाले शख्स के द्वारा आधे अधूरे आदेश को पोस्ट कर आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई।
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर ना तो अस्थाई प्रतिमा लगाई जाएगी और ना ही पंडाल लगाए जाएंगे। ना तो जुलूस निकलेगा नाही मेला का आयोजन होगा। ना तो विसर्जन होगा और ना ही डीजे बजाने की अनुमति होगी। दुर्गा माता के मंदिरों में जहां स्थाई प्रतिमा लगी है वहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना कर सकते हैं। साथ ही लोग अपने घरों में भी पूजा-अर्चना कर सकते हैं मंदिरों में अलग से कोई प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी।
अपील : –
कोरोना का खतरा कम हुआ है,खत्म नहीं हुआ है। जिला प्रशासन आम लोगों से अपील करता है कि लोग अपने घरों में पूजा करें। मास्क का प्रयोग करें।सोशल डिस्टेनसिंग को हर हाल में मेन्टेन करें ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को पूर्णरूप से रोका जा सके।
सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट