Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

शूल्क छूट को ले अभिभावक ने जयनगर चैम्बर के बेनर तले छेड़ा मुहिम

मधुबनी : लॉकडाउन के तीन महीने का फ़ीस तथा परिवहन शूल्क छूट को ले संत जेवियर्स के छात्रों के अभिभावक ने जयनगर चैम्बर के बेनर तले छेड़ा मुहिम, प्रबंधन को असहयोग आन्दोलन की दी चेतावनी। जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने मुख्य सचिव, मधुबनी डीएम, मधुबनी डीईओ व जयनगर एसडीएम को दिया आवेदन, की जल्द करवाई की मांग।

यूं तो कोरोना काल के कारण हर व्यवसाय ओर व्यापारियों को आर्थिक नुकसान ओर व्यवसायिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस कोरोना काल मे स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमाघर, जिम इत्यादि सभी सम्पूर्ण लॉक डाउन के कारण बन्द रहे। अब अनलॉक के चरणबद्ध तरीके से उन सभी को खोला जा रहा है, ऐसे में सभी प्रबंधक अपने-अपने स्तर से राहत दे भी रहे हैं। पर ऐसे में कोरोना काल को अवसर में बदल कर बढ़ी हुई फीस ओर हिटलर जैसे तानाशाह रवैया अख्तियार कर छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहा है।

स्कूल प्रबंधन मनमानी पर आतुर हो चुका है। जब भी स्कूल प्रबंधक से अभिवावक सहयोग और रियायत की बात करते हैं, स्कूल प्रबंधक गुस्से से आग बबूला होकर विद्यार्थी को फीस ओर अन्य दूसरे शुल्कों के लिए मानसिक प्रताड़ित करता है। ऐसे अगर किसी बच्चे ने कुछ अनहोनी कर ली, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इधर अभिवावक अलग परेशान है, की कोरोना काल के कारण वैसे ही आर्थिक हालात ठीक नही है, ऊपर से स्कूल प्रबंधन का ऐसा तानाशाह रवैया किसी बड़े घटना के आशंका बना रहा है।

इस मामले में अभिवावक जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से कई उच्च पदाधिकारियों को चिठी लिख, इस परेशानी से अवगत कराया, पर अभी तके ननतीजा सिफर ही निकला। परेशान होकर अभिवाकों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से गुहार लगाई और कहा हमारी मदद कीजिये। जानकारी देते हुए एक अभिवावक आलोक चौखानी ने बताया कि इतना टार्चर किया जा रहा है, की कहीं बच्चे आत्महत्या या कुछ गलत कदम न उठा लें। स्कूल प्रबंधन का क्या जाएगा, पर हमारा किसी अभिवावक का तो आशियाना ही उजड़ जाएगा

वहीं एक महिला अभिवावक कामिनी साह ने बताया कि हमें न बता कर बच्चों के मोबाइल पर कॉल करके फीस वगैरह सब मांगा जा रहा है, साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अगर जमा नही किया तो करियर बर्बाद कर देंगें,प्रैक्टिकल के 20नंबर नही देंगें, जो स्कूल प्रबंधन के हाथ मे होता है, वगैरह-वगैरह। ऐसे में परेशान अभिवावक ओर बच्चों की मदद के बजाय स्कूल प्रशासन दबाब बना कर किसी बड़ी अनहोनी को लगातार दावत दे रहा है।

सुमित राउत की रिपोर्ट