Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

महागठबंधन की सरकार बनी तो बाढ़ बनेगा जिला

प्रथम चरण के मतदान से पहले बाढ़ विस क्षेत्र में सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिये जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने नगर के एसबीआर कॉलेज मोड़ पर स्थित शकुंतला भवन में महागठबंधन के कोंग्रेस प्रत्याशी सतेंद्र बहादुर के चुनाव कार्यालय उदघाटन करने के बाद बहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुये कहा कि राज्य में परिवर्तन का बयार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य की जनता वोट देकर उनके कार्यों को देख लिया है।मुजफ्फरपुर बालिका सेल्टर होम कांड की इंचार्ज रही मंत्री को उस समय हटाया गया और फिर उसी को चुनाव लड़ने के लिये नीतीश कुमार ने टिकट दिया।कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यपाल श्रीकुमार ने कहा कि बाढ़ को जिला बनना ही चाहिये और जिला बनने से यहां इंजीनियरिंग और पोलोटेक्निक कॉलेज आदि की स्थापना होगा।इस बार कोंग्रेस ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर गंभीर रहने बाले लोकल युवा कार्यकर्ता सतेंद्र बहादुर को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया है और हमें विश्वास है कि बाढ़ विधान सभा के लोग जाति और मजहब को दरकिनार करके अपने क्षेत्र के निवासी सतेंद्र बहादुर को अपना वोट देकर विधान सभा भेजेंगे।

उन्होंने बिहार के कानून व्यवस्था पर करारा प्रहार करते हुये कहा कि अब बिहार में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है।इसका संचालन राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने किया।मौके पर कोंग्रेस नेता विजय कुमार सिंह,अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह,राजद जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया,पंकज कुमार राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट