विधानसभा चुनाव व दुर्गा पूजा को ले मास्क व बाइक जांच से मचा हड़कंप
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास में सिरदला रोड वाली सड़क पर सर्किल इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह व थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व हेमलेट व वगैैर मास्क लगाकर कर चलने वालों से जुर्माना वसूला गया।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 26 लोगों से बगैर मास्क वालों से 50 रूपये प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूल किया गया।
साथ हीं उन्हें एक मास्क भी दिया गया।थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव व दूर्गा पूजा को लेकर बाइक जांच चलाया जा गया।जिसमें वगैर हेमलेट चलने वाले बाइक सवारों से 1000 रूपयों की वसूली की जा रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान मेन रोड से आवागमन करने वाले बिना हेलमेट, बिना मास्क के वाहन चालकों को रोकते हुए बगल में दो पहिये वाहनों को लगवाया गया। साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चालकों से जुर्माना वसूल कर चाभी दी गई। वाहन चालक कागजात की जांच करते हुए हिदायत देते हुए छोड़ा गया।थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट, बिना मास्क के वाहन का परिचालन कर रहे व्यक्तियों को कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें।साथ ही कोविड-19 के वैश्विक महामारी को देखते हुए घर से बाहर निकलने के क्रम में चेहरे पर मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
वाहन जांच अभियान में एसआई मनीष कुमार, प्रशिक्षु दारोगा राकेश कुमार, मुकेश कुमार, संजीत कुमार, एएसआई कमलेश कुमार सिंह, काशी नाथ झा, निरंजन सिंह के अलावे सशस्त्र बल मौजूद थे
18 दिनों में 20 शराब तस्करों की हुई गिरफ्तारी
– 109 छापेमारी कर लाखों का शराब किया बरामद
– शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी
– विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद पुलिस सक्रिय
विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग सक्रिय
नवादा : शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए निरंतर छापेमारी कर रही है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के साथ लाखों रूपये का देसी व विदेशी शराब भी बरामद किया गया है। इसके अलावा जंगली व ग्रामीण इलाकों में शराब ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। साथ ही शराब भट्ठी को ध्वस्त किया जा रहा है। और महुआ शराब बरामद किया गया है। उत्पाद पुलिस की कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी के डर से धंधेबाज अपना ठिकाना बदल रहे हैं।
बता दें 25 सितंबर को नये उत्पाद अधीक्षक के रूप में अनिल कुमार आजाद ने पदभार संभाला है। पदभार संभालने के बाद अधीक्षक ने विभागीय पदाधिकारियों की टीम का गठन किया। इसके बाद जिले के तमाम शराब ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश जारी किया। गठित टीम में शामिल पदाधिकारी व पुलिस जवानों द्वारा लगातार छापेमारी व वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अधीक्षक ने बताया कि अठारह दिनों के कार्यकाल में 13 अक्टूबर तक 109 छापेमारी की गई है। लाखों रूपये के शराब के साथ कुल 20 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इससे शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। और धंधेबाज अपना ठिकाना बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले में शराबबंदी कानून को सफल बनाने में खलल डालने वालों की खैर नहीं है। वैसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लाखों रूपये का देसी व विदेशी शराव बरामद
– उत्पाद अधीक्षक नवादा ने बताया कि विभागीय टीम के पदाधिकारी व जवान रात-दिन एक कर शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ में जुटे हैं। धंधेबाजों को पकड़ने उन्हें सफलता भी मिल रही है। साथ ही देसी व विदेशी शराब भी बरामद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की अहले सुबह करीब 4 बजे सबसे बड़ी सफलता हासिल हुई। एनएच-31 बरेव मोड़ के पास हरियाणा निर्मित विदेशी शराब व केन बीयर से भरा ट्रक को जब्त किया गया। 13 अक्टूबर को वारिसलीगंज थाने के पचवारा मध्य विद्यालय के समीप से विदेशी शराब से लदा स्कार्पियो जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की कार्रवाई से पूरे जिले में शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है
25 सितंबर से 13 अक्टूबर तक बरामद शराब
देसी शराब- 871.2 लीटर
विदेशी शराब- 2698 लीटर
बीयर- 2452.2 लीटर
चुलाई शराब-819 लीटर
महुआ शराब- 20 हजार लीटर
जीविका दीदियां गांव-गांव जाकर चला रहीं मतदाता जागरूकता अभियान
नवादा : महिलाएं आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। घर की दहलीज को पार कर समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। फिलहाल, जिले की आधी आबादी सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रही है।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सबसे अधिक भागीदारी महिलाओं की है। रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता के जरिए मतदाता जागरूकता को लेकर अपना संदेश दे रही हैं तो घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं और वोट करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। जीविका दीदीयां, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका समेत अन्य ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाएं जिले में नित्य अभियान चलाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रही हैं। प्रतिदिन अपने घर का कामकाज निबटाने के बाद महिलाएं जागरूकता अभियान में शरीक हो रही हैं।
जिले के विभिन्न गांवों में चल रहा जागरूकता अभियान
– जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वोटरों को जगह-जगह पर सामूहिक रूप से 28 अक्टूबर को मतदान के लिए शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही मतदान के दिन कोविड गाइडलाइन का पालन करने के तरीके में बारे में भी जानकारी दे रही हैं।
शारीरिक दूरी, मास्क की अनिवार्यता, हैंड सैनिटाइजर आदि के बारे में बताया जा रहा है। माइक्रोप्लान के अनुसार, गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारी लगातार कर रहे मॉनिटरिग
– स्वीप कोषांग के अधिकारी लगातार जागरूकता अभियान से संबंधी कार्यक्रमों की मॉनिटरिग कर रहे हैं। खासकर वैसे मतदान केंद्र, जहां गत चुनावों में मत प्रतिशत काफी कम रहा था, वहां वृहत पैमाने पर अभियान चल रहा है।
बदलाव : हिसुआ विस का भूगोल बदला तो काफी कुछ बदल गया
नवादा : 2005 के चुनाव तक हिसुआ विधानसभा मतदाता के लिहाज से सबसे जिले का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र था। उस वक्त हिसुआ प्रखंड, नरहट प्रखंड, हिसुआ नगर पंचायत के साथ नारदीगंज व मेसकौर प्रखंड की कुछ पांचायतें इस विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था। 2005 के बाद नया परिसिमन हुआ तो इसमें अकबरपुर प्रखंड को जोड़ दिया गया। जबकि नारदीगंज व मेसकौर प्रखंड की जो पंचायत इस क्षेत्र का हिस्सा था उसे अलग कर दिया गया। इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र का भुगोल पूरी तरह से बदल गया।
20 पंचायतों की सबसे बड़े प्रखंड के इस विधानसभा में शामिल होने के बाद सबसे ज्यादा मतदाताओं का विधानसभा बन गया। अकबरपुर के शामिल होने के बाद भुगोल के साथ ही सामाजिक समीकरणों में भी बदलाव आया। पिछड़े-अतिपिछड़े व दलित तबके के मतदताओं की संख्या में बढोत्तरी हुई। हालांकि, परिणाम में बदलाव नहीं हुआ और भाजपा के प्रत्याशी ही जीतते रहे।
हालांकि, भूगोल बदलने के बाद के दो चुनावों में तीसरा कोण हुआ करता था। इस बार आमने-सामने की लड़ाई वाली स्थिति है। प्रत्याशी तो 8 हैं, लेकिन मुख्य उम्मीदवारों की बात करें तो दोनों बड़े गठबंधनों भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह व कांग्रेस उम्मीदवार नीतू सिंह ही मानी जा रहीं हैं।2005 के अक्टूबर में हुए चुनाव तक इस विधानसभा में 1 लाख 99 हजार 222 वोटर थे। नए परिसिमन के बाद 2010 में चुनाव हुए तो मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2 लाख 71 हजार 62 तक पहुंच गई। 2015 के चुनाव में 3 लाख 42 हजार 578 वोटर हो गए।
इस चुनाव में 3 लाख 76 हजार 982 मतदाता हैं। जो जिले के किसी भी विधानसभा से सर्वाधिक है। फिलहाल, नवादा में 3 लाख 52 हजार 81, वारिसलीगंज में 3 लाख 50 हजार 202 रजौली में 3 लाख 32 हजार 197 और गोविदुपर में 3 लाख 18 हजार 697 मतदाता हैं। वोटर बढ़े तो मतदान केंद्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ। 2005 में यहां 221 बूथ था। 2010 में 305, 2015 में 341 और अब 366 बूथ हैं। कोरोना काल में हो रहे चुनाव के कारण 182 सहायक मतदान
केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में कुल बूथों की संख्या बढ़कर 548 है।
हिसुआ विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता – 376982
पुरूष- 196017
महिला-180946
अन्य-19
सर्विस वोटर- 799
मतदान केंद्र- 366
सहायक मतदान केंद्र 182
कुल मतदान केंद्र – 548
मतदान केंद्र भवन – 329
जिले के दो और अपराधकर्मी पर की गयी सीसीए की कार्रवाई
नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं।
विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेश कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
जिले के दो और अपराधकर्मी पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है। जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है:- (1) युवराज यादव, पिता- रामशरण यादव, साकिन-करमाटांड़, थाना-सिरदला, जिला-नवादा (2) भोला साव उर्फ ब्रजेश साव, पिता-सुरेश साव, साकिन-घाटवक्ष शीला, थाना-सिरदला, जिला-नवादा।
मइन दोनों अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से विधान सभा आम निर्वाचन 2020 सम्पन्न होने तक अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।
जैविक खेती से संबंधित किसानों को किया प्रशिक्षित
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्बा पचरूखी गांव के कुशवाहा भवन में परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत किसानों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । अदिति आर्गेनिक सार्टिफिकेसंश बंगलुरू द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
प्रशिक्षक विवेकानंद पाण्डेय, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार व राजेन्द्र कुमार द्वारा किसानों को जैविक खेती में आने वाली परेशानियों व उसके समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला । प्रशिक्षण के क्रम में बाजार से संबंधित जानकारियां किसानों को दी गयी । इसके साथ ही किसानों के बीच सामग्री उपलब्ध करायी गयी।
मौके पर सूर्यदेव प्रसाद कुशवाहा, रामरतन प्रसाद, अरूण कुमार, रामधनी प्रसाद, अनील कुमार, शांति देवी रूपा कुमारी समेत काफी संख्या में किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।बता दें कस्बा पचरूखी में व्यापक पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है । इस प्रशिक्षण से सब्जी उत्पादन में बृद्धि की संभावना है ।
आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक कर दिया निर्देश
नवादा : बुधवार को समाहरणालय सभागार में श्री असंगवाचुबा आओ, आयुक्त मगध प्रमंडल, गया एवं श्री राकेश राठी पुलिस महानिरीक्षक,मगध प्रक्षेत्र गया की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं बिहार विधान परिषद शिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु निर्वाचन से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं बिहार विधान परिषद शिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 से संबंधित निर्वाचन कार्य की विस्तृत जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त महोदय ने कहा कि आगामी चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ-साथ निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया जाना है। सभी बूथों पर एएमएफ (एन्सियोर मैक्सिमम फैसिलिटि)हर हाल में सुनिश्चित की जाय। उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकतर स्कूल लॉकडाउन में बंद पड़े हैं। दो दिनों के अन्दर सभी स्कूलों के मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय। शौचालय कार्यरत होना चाहिए।
बूथों पर पीने की पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। रैम्प सही होना चाहिए।बिजली की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें, क्योंकि मतदान का अंतिम समय06ः00 बजे अप0 तक रखा गया है। इस समय जल्द ही अंधेरा हो जाता है। इसलिए मतदान केन्द्रों पर रौशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाय।
मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 से सुरक्षा हेतु कोविड गाइड लाइन का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाय। थर्मल स्क्रीनिंक की व्यवस्था, मास्क की व्यवस्था,सेनिटाइजर की व्यवस्था, गल्ब्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। बायोमेडिकल वेस्टेज कलेक्षन हर हाल में सुनिश्चित की जाय। इसके लिए माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग रंगों में मार्किंग की जाय।
विधान परिषद निर्वाचन में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता के लिए राइट हैंड फोर फिंगर एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए राइट हैंड मिडिल फिंगर में अमिट स्याही लगाने के उपरान्त ही गलब्स पहनकर मतदान देना है। जिसका प्रशिक्षण पूरी सतर्कता से दी जाय।
निर्वाचन काल में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी के द्वारा निदेश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाय। शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाय।सीसीए की कार्रवाई, बान्ड डाउन, धारा 107 की कार्रवाई में तेजी लायें।निर्वाचन के साथ-साथ दशहरा पर्व में भी विधि-वयवस्था को दुरूस्त रखा जाय। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मो0 नौशाद, वरीय प्रभारी पदाधिकारी समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद थे ।इसके पूर्व उन्होंने समाहरणालय परिसर में बैलुन उङाकर मतदाता जागरूकता अभियान को गति दी।
आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में चुनाव का लिया जायजा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में बुधवार को माननीय मगध कमिश्नर ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधान सभा चुनाव 020 की चुनाव तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान ई बी एम् मशीन से मतदान करने के लिए लोगो को प्रशिक्षित कर रहे ट्रेनर मो मंजूर आलम से कोराना से ग्रसित मतदाताओं को कैसे मतदान कराए जाए इस विषय पर गहन पूछताछ किया। मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी अमरदीप कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रणय कुमार आदि उपस्थित थे।
ट्रक के चकमा देने से अनियंत्रित टेम्पो पलटी, चालक जख्मी, रेफर
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास स्थित रांची पटना जोड़ने वाली धनार्जय पुल के समीप ट्रक के चकमा दे देने से अनियंत्रित टेम्पो गड्डे में पलट गई।जिसमें चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया।जख्मी चालक को आसपास के राहगीरों एवं ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक श्यामनंदन प्रसाद ने प्राथमिक उपचार किया।घायल चालक की पहचान सिमरकोल गांव निवासी स्वर्गीय मस्तान रवानी के पुत्र टुन्नू रवानी के रूप में किया गया। चिकित्सक श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि युवक की हालत गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के बाद टेम्पो को घटनास्थल से उठाकर सुरक्षित स्थान पर लगाया गया है।आगे की कार्रवाई घायल के द्वारा आवेदन देने के बाद किया जाएगा।बताते चलें कि रजौली धनार्जय नदी के पुराने पुल टूट जाने के बाद निर्माणाधीन है।जिससे सिमरकोल के रास्ते रजौली बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। हालांकि संवेदक के द्वारा पुल के बगल से डायवर्सन रोड बनाया गया था।जो कि बरसात में नदी में आई बाढ़ में दह गया। उसके बाद संवेदक के द्वारा डायवर्सन रोड नहीं बनाया गया है।
जिससे रजौली थाना क्षेत्र के उत्तरी भाग से जो भी लोग बाजार करने आते हैं। उन्हें न्यू बाईपास के रास्ते आने पड़ती है।जिस पर सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े अनियंत्रित वाहन चलती है। जिससे काफी धूल कण भी उड़कर आंखों में पड़ती है जिससे बाइक चलाक या साइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।एनएच 31 सड़क से होकर आने-जाने में सबसे ज्यादा परेशानी रजौली बाजार करने वाले एवं पढ़ने आने वाले बच्चों को होती है। परिजनों को भय सताता रहता है कि वे लोग कहीं दुर्घटना का शिकार ना हो जाएं। सड़क मार्ग पर अनियंत्रित वाहनों की चपेट में दुर्घटना होती रही है।