Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

ट्रक से लायी जा रही दस लाख रूपये मूल्य से अधिक का अंग्रेज़ी शराब ज़ब्त

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव व दशहरा को ले अबैध शराब का भंडारण तेज कर दिया गया है । उत्पाद व पुलिस की लाख सतर्कता के बावजूद झारखंड से शराब की बङी खेप लाने का सिलसिला जारी है । ताजा मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31पर बरेव मोङ के पास की है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड से ट्रक पर लाये जा रहे करीब दस लाख रूपये मूल्य से अधिक का अंग्रेज़ी शराब जप्त किया है ।

उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने बताया कि अहले सुबह बरेव मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही ट्रक को रोका गया । पुलिस को देख चालक समेत धंधेबाज वाहन छोङ फरार हो गया । जांच के क्रम में भारी मात्रा में इम्पीरियल ब्लू समेत बियर के कार्टून बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्तकर लिया गया ।इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

अब सबसे बङा सवाल यह है कि आखिर चुनाव के वक्त इतनी भारी मात्रा में शराब मंगा कौन रहा है? फिर जब रजौली समेकित जांच केंद्र पर लगातार वाहन की जांच की जा रही है तो फिर भारी वाहनों से शराब की बङी खेप जिले में पहुंच कैसे रही है? आखिर जांच में चूक हो रही या फिर माजरा कुछ और है?

पत्नी को मारपीट कर घर से किया बाहर

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र बांधी पंचायत स्थित चपरी गांव में घरेलू विवाद को ले पप्पु राजवंशी ने अपनी पत्नी रीना देवी को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया। शिकायत सोमवार को पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष से किया है।

पीड़ित महिला के अनुसार पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था, एक दिन विरोध करने पर जमकर मारपीट किया। जिसके बाद सोमवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचकर आवेदन दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाईआरंभ की गयी है।

वृद्ध महिला के साथ मारपीट

नवादा : सोमवार को सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ पंचायत स्थित जगजीवन नगर निवासी वृद्ध महिला रामपरी देवी की मारपीट किए जाने को ले सिरदला थाना से शिकायत किया है।

पीड़ित महिला ने बताया कि गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के डोनैया गांव निवासी मुन्नी कुशवाहा से 20 हजार रुपया मोहगांय निवासी दीपू दास को दिलवाया था। जिसके बाद ब्याज के साथ रुपया नहीं लौटाने तथा राशि की मांग किए जाने पर दीपू दास अपनी पत्नी के साथ सोमवार को वृद्ध महिला की पिटाई कर दिया । महिला ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरम्भ की गयी है।

विधानसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा, दांगी और अदरखी समाज एकजुट

नवादा : रजौली प्रखंड क्षेत्र के प्राणचक गांव में कुशवाहा, दांगी एवं अदरखी समाज के लोगों ने एकजुट होने का फैसला करते हुए अपने समाज के अध्यक्ष का चुनाव किया। इसमें सर्वसम्मति से कमल किशोर बिंदु को अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान कमल किशोर और कुशवाहा,दांगी और अदरखी समाज के दर्जनों बुद्धिजीवी लोगों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना-अपना विचार रखा। कहा गया कि पूर्व में रजौली विधानसभा से जीते हुए प्रत्याशी समाज की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। चुने गए प्रतिनिधि द्वारा समाज के लोगों का मान सम्मान नहीं किया जाता है। सिर्फ वोट के समय वोटरों से मिलने-जुलने लगते हैं। नतीजतन समाज के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में कुशवाहा, दांगी व अदरखी तीनों समाज ने यह ठाना है कि वैसे उम्मीदवार को ही वोट दिया जाएगा जो हमारे आबादी को देखते हुए विकास करे और हमें पहचाने।

बैठक में नये स्तर से तीनों जातियों का सम्मिलित रूप से संगठन का विस्तार किया गया। संगठन विस्तार में अध्यक्ष कमल किशोर बिन्दु , महासचिव मुनेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, महिला विंग अध्यक्ष प्रोफेसर निर्मला कुमार एवं संरक्षक प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद,पूर्व प्रमुख बच्चन प्रसाद,रामलाल माहतो, सुधीर कुमार, कपिलदेव वर्मा और गोरेलाल वर्मा का चयन आपसी सहमति से किया गया।

खेत से प्रमुख के चचेरे देवर का शव बरामद, हत्या की आशंका

नवादा : जिले के‌ उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के दिबौर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद के 25 वर्षीय बेटे व प्रखंड प्रमुख के चचेरे देवर आशीष कुमार उर्फ लल्लू यादव का संदेहास्पद स्थिति में खेत से शव मिलने के मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के चचेरे भाई पैक्स अध्यक्ष बबलू यादव ने बताया कि आशीष शनिवार की शाम 5 बजे से ही लापता था। उन लोगों ने काफी देर तक उसकी खोजबीन की। लेकिन कहीं भी उसका अता-पता नहीं चला। रात को गांव से दूर झाड़ी में लोग खोजते- खोजते पहुंचे तो देखा कि आशीष वहां मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मृतक शादीशुदा था। उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।

मृतक के चचेरे भाई ने कहा कि उसे शक है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही मामले की जांच शुरू की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाएं चौकसी, रखें कड़ी नजर

नवादा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में हुई एक बैठक में नवादा तथा वारिसलीगंज के सामान्य प्रेक्षक जीबी पाटील, हिसुआ तथा गोविन्दपुर के सामान्य प्रेक्षक जीपी त्रिपाठी, पुलिस प्रेक्षक डॉ. ए. श्रीनिवास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा और जानकारी ली।

प्रेक्षकों ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हर हालत में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराना है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। समीपवर्ती राज्य व जिले की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखें। वाहनों की सघन तलाशी लें। अधिक राशि मिलने पर जब्त करें और आवश्यक कार्रवाई करें। चुनाव में धन-बल का प्रयोग रोकने के लिए हर जरुरी कार्रवाई करें। प्रेक्षकों ने बूथों पर कोरोना से सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी ली।

कहा गया कि मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर, बायो मेडिकल वेस्टेज कलेक्शन, थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजेशन, मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी हेतु मार्किंग, पीपीई कीट की व्यवस्था, आवश्यक दवा हर हाल में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर माइक्रोप्लान के अनुसार पंचायतवार बायो मेडिकल कचरा उठाव हेतु सूक्ष्म कार्य योजना तैयार किया गया है।

कोषांगों की कार्य प्रगति की हुई समीक्षा

प्रेक्षकों ने चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। विधि-व्यवस्था कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, सी-विजिल, जिला नियंत्रण कक्ष, पीडब्लूडीएस, मतगणना केन्द्र, आदि के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया। प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान से पूर्व सारी तैयारियां रहे। वोटरों को जागरूक करने के लिए नित्य अभियान चलाएं। कोई भी मतदाता अपने मतदान से वंचित न रहें।

मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो, निर्वाची पदाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, निर्वाची पदाधिकारी उमेश भारती, चन्द्रशेखर आजाद, मो. मुस्तकीम, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा आदि उपस्थित थे।

चौकीदार ने बहन, बहनोई, भांजा व भांजी पर किया जानलेवा हमला

नवादा : रोह थाना के चौकीदार और उसके बेटे द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। मारपीट में चौकीदार की अपनी सगी बहन, बहनोई, भांजा और भांजी बुरी तरह जख्मी हो गई। रोह थाना के चौकीदार सुरेश पासवान और उसके बेट विपिन कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार समेत दो और लोगों ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट किया। जिसमें बहन सुशीला देवी का पैर, उसकी बेटी राखी कुमारी का हाथ टूट गया। वहीं सुशीला के पति सुरेंद्र पासवान की बेरहमी से पिटाई कर दी। सभी घायल को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

चौकीदार के भांजा उत्तम पासवान ने बताया की हमारे नाना ने करीब 15 साल पहले मेरी मां के नाम से जमीन रजिस्ट्री किया था। उस जमीन पर कब्जा चौकीदार और उसका बेटा करना चाहता है। इस मामले में दोनों पक्ष अनुमंडल रजौली गए।
अनुमंडल रजौली के पदाधिकारी की कोर्ट से द्वितीय पक्ष बहन के पक्ष में फैसला आया। फैसला आने पर बहन ने अपने जमीन पर मकान बनाने लगा तो चौकीदार और उसका बेटा मकान बनाने पर रोक लगाई। परन्तु बहन उसी जमीन पर मकान निर्माण का कार्य जारी रखा। जिससे बौखलाए चौकीदार और उसके बेटों ने लाठी-डंडे और रॉड से पिटाई कर दी तथा उनलोगों के पास रहे रुपए और मोबाइल छीन लिया तथा उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी घायल को रोह पीएचसी में प्राथमिक उपचार करके नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रजौली में स्कूल एसोसिएशन ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय

नवादा : रजौली प्रखण्ड के आदर्श बाल विद्यालय में प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में विधानसभा में वोट देने का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।एसोसिएशन के प्रखण्ड अध्यक्ष शिवदानी पाण्डेय ने बताया कि एसोसिएशन से सम्बद्ध विद्यालयों के संचालक एवं प्राचार्य व अन्य शिक्षक कोरोना काल की महामारी में लम्बे समय तक विद्यालय संचालक एवं शिक्षक आर्थिक तंगी की मार झेलते-झेलते असमर्थ हो गए हैं।

इस दुःखद परिस्थिति में भी सरकार आरटीई का तीन वर्षों का बकाया शुल्क नहीं दिया गया है। राशि नहीं मिलने के कारण सभी शिक्षकों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। सभी शिक्षकों ने आक्रोशित होकर विधानसभा चुनाव 2020 में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया। मौके पर रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, मंटू कुमार, राणा प्रताप सिंह, सरयू कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, अशोक बलियार, धीरज कुमार, भोला पाण्डेय, कैलाश पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, नवीश कुमार, अभिषेक कुमार,मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

नवादा जिले में 1475 भवनों में बनाए गए 2539 बूथ

नवादा : जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं। स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। साथ ही चुनाव में कोविड गाइड लाइन का पालन करने व कराने के लिए भी युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना को देखते हुए इस बार जिले में बूथों की संख्या बढ़ा दी गई है। 1475 भवनों में कुल 2539 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 1665 और सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 874 है। बता दें कि कोरोना के चलते इस बार बूथ पर वोटरों की संख्या सीमित कर दी गई है। एक बूथ पर एक हजार से अधिक मतदाता की संख्या नहीं रहनी है। ऐसे में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। इधर, बूथों पर तमाम प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बिजली, पानी, शौचालय, रैंप की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके लिए अधिकारी लगातार बूथों का जायजा ले रहे हैं।

विधानसभावार बूथों व भवनों की संख्या

विस क्षेत्र – बूथ – भवन
रजौली – 492 – 281
हिसुआ – 548 – 329
नवादा – 506 – 316
गोविदपुर – 479 – 267
वारिसलीगंज – 514 – 282

टेम्पो पलटने से महिला समेत कई जख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआ मोङ के पास टेम्पो पलटने से महिला समेत कई लोग जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नवादा से टेम्पो यात्रियों को लेकर मुरहेना जा रही थी। अचानक केन्दुआ मोङ के पास सामने से आ रही ट्रक चालक के चकमा देने से टेम्पो नम्बर जे एच 12 सी 3154 सङक किनारे गड्ढे में पलटने से सवार यात्री जख्मी हो गए ।जख्मी में रजौली थाना क्षेत्र के खिजुआ की महिला समेत कर्ई शामिल हैं । स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।

 

स्कार्पियो से ले जाये जा रहे एक लाख रूपये बरामद, गिरफ्तार

नवादा :  राजमार्ग संख्या 82 पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा के पास वाहन जांच के क्रम में स्कार्पियो से ले जाये जा रहे एक लाख रूपये बरामद किया है । इस क्रम वाहन समेत राशि जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि वनगंगा के पास विधानसभा चुनाव को ले दंडाधिकारी के नेतृत्व में वाहनों की लगातार जांच की जा रही है । इस क्रम में हिसुआ की ओर से आ रही स्कार्पियो नम्बर जे एच 02 ए एम 3623 की जांच के क्रम में वाहन से एक लाख रूपये बरामद किया गया ।

वाहन सवार नालन्दा जिला दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर निवासी सत्येन्द्र कुमार पिता कामेश्वर सिंह से दंडाधिकारी रामाशंकर कुमार द्वारा पूछताछ के क्रम में किसी प्रकार का जबाब नहीं देने पर राशि समेत वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
बता दें इसके पूर्व सिरदला में बाइक से करीब 69 हजार रुपये बरामद किये जाने के साथ राशि बरामदगी की यह दूसरी घटना है ।

अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई

नवादा : निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा सभी कार्यालय प्रधानको आदेश देते हुए कहा गया है कि आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन2020 में पीठासीन पदाधिकारी/मतदान पदाधिकारी का द्वितिय नियुक्ति पत्र निर्गत करने के उपरान्त अवशेष पदाधिकारी/कर्मी का मुख्यालय में उपस्थिति कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि अवशेष पदाधिकारियों/कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्यों में भी उपयोग किया जाना है एवं आवश्यकतानुसार इनकी प्रतिनियुक्ति विशेष परिस्थिति में मतदान कर्मी के रूप में भी की जा सकती है।अतः सभी कार्यालय प्रधान को आदेष दिया गया है कि निर्वाचन कार्य हित में अपने अधीनस्थ कार्यालय में पदास्थापित पदाधिकारियों/कर्मियों की उपस्थिति मुख्यालय में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायें।
आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले कर्मियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सुनिल हत्याकांड में सात गिरफ्तार

नवादा : रोह थाने की पुलिस ने हत्या मामले में 18 नामजद मेंं 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नरायण यादव, छोटू यादव, पिंटू यादव आशा देवी, चिंटू देवी, रिंकी देवी, सिंटू देवी, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सभी सात अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र के महकार गांव का रहने वाले हैं। महकार गांव मे दो पक्षों मे चल रही वर्चस्व की लडा़ई में दो दिन पहले शनिवार को महकार गांव के मुसहरी में सुनिल यादव उर्फ गोंगा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 18 नामजद हैं। जिसमें 7 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।