Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured गया देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार चुनाव: BJP ने लगाई उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, अब होंगी ताबड़तोड़ सभाएं

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान होते ही बिहार के सभी दलों द्वारा सिंबल देने का काम जारी है। इस बार बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में की नामांकन तिथि समाप्त हो गई और इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन का शुरुआत हो गया है। इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में हुई। इस बैठक में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 81 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है। बीजेपी इन उम्मीदवारों का एलान कुछ दिनों के बाद करेगी। हालाकि फाइनल सूची तैयार हो गई है। जानकारी हो कि भाजपा इस बार बिहार में 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । वहीं पहले चरण में 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

दरसअल कल देर रात जल्दी से बीजेपी मुख्यालय में बिहार चुनाव संबंधित मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्‌डा, सौदान सिंह, बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मौजूद रहे। इस दौरान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। इसके साथ ही इस बैठक में बिहार में होने वाले रैली को लेकर भी चर्चा किया गया।

मालूम हो कि भाजपा चुनाव प्रचार की शुरूआत आज से कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बोधगया में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। जेपी नड्डा के अलावे पार्टी पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ की भी सभाएं आयोजित जल्द करेगी।