Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क अभियान

बाढ़ : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस बार कोरोना के मद्देनजर बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद पहले चरण की नामांकन कि तारीख भी समाप्त हो गई है। इसके साथ ही प्रत्याशियों द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच महागठबंधन के कोंग्रेस प्रत्याशी ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया।

बाढ़ विधानसभा सत्र के अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के नीरपुर,रूपस,लहरिया टोला,कल्याणपुर आदि गांवों में घूम-घूम कर महागठबंधन के प्रत्याशी द्वारा जनता से समर्थन देने की बात कर पंजा छाप पर मतदान करने की अपील किया गया।

इस जनसंपर्क अभियान में राजद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह,राजद जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव,आलोक कुमार सिंह,सतीश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह सहित दर्जनों महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने लोगों से मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये बाढ़ विधान सभा से सत्येंद्र बहादुर को जीता कर विधानसभा भेजने की अपील करते हुये नजर आए।

कोंग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि यहां से जीत कर जाने के बाद जब बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होगें तब बाढ़ को जिला बनाये जाने की आवाज विधानसभा में बुलंद किया जायेगा और बाढ़ जिला बनेगा।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट