Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज बेगुसराय राजपाट

चेरिया बरियारपुर: पूर्व मंत्री रहीं जदयू प्रत्याशी को टक्कर देंगे राजद के ‘पोलो’

बेगूसराय / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान होते ही बिहार के सभी दलों द्वारा सिंबल देने का काम जारी है। इस बार बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में की नामांकन तिथि समाप्त हो गई और इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन का शुरुआत हो गया है। इस बीच राजद ने दूसरे चरण के चुनाव में कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दिए हैं।

इस लिस्ट में बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आ रही है। जहां से पूर्व बिहार सरकार में मंत्री रह चुके रामजीवन सिंह के पुत्र राजीव नयन सिंह उर्फ पोलो को राजद ने अपना सिंबल देकर पूर्व समाज कल्याण मंत्री व एनडीए कंडीडेट मंजू वर्मा से फाइट करने के लिए मैदान में उतारा है।

जानकारी हो कि रामजीवन सिंह पूर्व में बिहार सरकार के मंत्री और बलिया के सांसद के साथ-साथ उन्होंने बिहार सरकार में महती भूमिका निभाई है। इस बार साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने राजनीतिक विरासत को अपने पुत्र के हवाले किया है।

मालूम हो कि बेगूसराय में अगर सबसे बड़ा कोई हॉट सीट होगा तो वह है चेरिया बरियारपुर विधानसभा की सीट जहां पर राजद और जदयू में सीधा फाइट होगा। महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस राजद और वामदल के समर्थित प्रत्याशी के रूप में राम जीवन सिंह के पुत्र राजीव रंजन उर्फ पोलो का मुकाबला आसान नहीं होगा। इस सीट पर राजद और जदयू में सीधा फ़ाइट होगा ।