पथ दुर्घटना में युवक की मौत, जाम
नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र में हुई पथ दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को घंटों जाम किया।अधिकारियों के समझाने बूझाने के बाद जाम को वापस लिया गया ।
थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि लोदीपुर गांव का 19 वर्षीय संजीव कुमार पकरीबरांवा से अपने घर बाइक से वापस लौट रहा था। अचानक बाइक को मोड़ने से पीछे आ रही दूध टैंकलाॅरी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी । चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया । शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।
52 मौजा को सींचने वाली रजाइन पइन नहीं बन सकी चुनावी मुद्दा
नवादा : सूखे आहर, परती खेत, विलुप्त होते पइन व टेड़ुए, अनियमित बिजली वाले कृषि फीडर के खंभे और किसानों के मुरझाए चेहरे… शायद यही पहचान है रोह प्रखंड क्षेत्र की। गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड के अधिकतर ग्रामीणों की रोजी-रोटी कृषि पर आधारित हैं।
प्रखंड क्षेत्र में करीब दस हजार हेक्टेयर खेती योग्य जमीन है। जिसकी सिंचाई के लिए किसानों को प्राकृतिक वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता है, फसल बुआई के बाद किसान आसमान की ओर निहारने को मजबूर होते हैं। लिहाजा हताश व निराश किसान विधान सभा चुनाव में वोट की मांग करने को उनके गांव पहुंचने वाले नेताओं से सवाल के मूड में हैं।
आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी इस क्षेत्र में न तो कृषि की तस्वीर बदली और न ही किसानों की तकदीर बदल सकी। सिंचाई व्यवस्था के नाम पर मृतप्राय हो चुके आहर, पइन, तालाब व टेड़ुए तथा बंद पड़े राजकीय नलकूप किसानों को मुंह चिढ़ा रहा हैं।
कहने को तो कृषि फीडर के तहत बधारों में बिजली के खंभे लगे हुए हैं। परन्तु किसानों को अपना ट्यूबवेल चलाने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। नतीजा छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसान खेतों में पानी के लिए आसमान की तरफ ताकने को विवश हैं।
रोह प्रखंड की जीवनरेखा है रजाईन पइन रोह प्रखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली रजाइन पइन, उसकी शाखा व उप शाखाओं का सुदृढ़ीकरण का कार्य आजतक नहीं हो सका। इस पइन से आने वाले सकरी नदी के पानी से 52 मौजा के खेतों में फसल लहलहाते थे। मगर खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने वाला लाल पानी अब सकरी नदी में उफान आने पर ही किसान की खेतों तक पहुंचता है। लिहाजा कभी 52 मौजा को सींचने वाली रजाइन पइन, उसकी शाखा व उप शाखाएं विलुप्ति के कगार पर हैं। हालांकि समय-समय पर किसानों द्वारा श्रमदान से उद्गम स्थल से चारमुहानी तक रजाइन पइन व उसकी शाखा बघौर पइन, सिउर पइन, डुमरी पइन और मरुई पइन की आंशिक उड़ाही की जाती है। लेकिन सरकारी स्तर पर इसकी व्यापक उड़ाही, स्लुइस गेट व छिलके का निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया।
पचीस साल से बंद पड़े हैं राजकीय नलकूप:-प्रखंड में खेतों की पटवन के लिए लगाए गए राजकीय नलकूप पचीस साल से बंद पड़े हैं। वहीं दर्जनों नलकूप ऐसे भी हैं जो आजतक चालू नहीं हो सके हैं। किसानों को अपना ट्यूबवेल चलाने के लिए कृषि फीडर में पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।
किसान रामशरण सिंह, मिथिलेश महतो, रवि प्रसाद, अहमद हुसैन, सुरेन्द्र राम, जानकी यादव, सुबोध सिंह, कुलदीप यादव, भोला यादव, मुनेश्वर महतो, नारायण महतो, उदय सिंह, रामबालक प्रसाद, राजेन्द्र यादव का कहना है कि सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए किसी जनप्रतिनिधि ने प्रयास नहीं किया। नेताओं ने अबतक किसानों को सब्जबाग दिखाकर उनका वोट हासिल किया है। इस वर्ष के चुनाव में भी रजाइन पइन व उसकी शाखा-उपशाखाओं के जीर्णोद्धार की बात नहीं हो रही है। जिससे किसानों में घोर निराशा है।
नहीं होगा दशहरा मेला का आयोजन, दुर्गा पूजा को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन
नवादा : कोरोना महामारी की वजह से इस बार कई त्योहारों की रंगत फीकी पड़ गई है। इस बार दशहरा मेला का भी आयोजन नहीं होगा। बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है।
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सूबे में कोई मेला नहीं लगेगा। इसके अलावा लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दिया गया है। पंडाल का निर्माण नहीं किया जा सकता। सामूहिक प्रसाद वितरण पर भी रोक रहेगी। इस संबंध में गृह विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है।
जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि रावण दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर आयोजित नहीं होगा। ऐसा करने पर भीड़ जमा होने की आशंका है।
साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी न्यूनतम 6 फीट का अनुपालन करना आवश्यक होगा।
उक्त दिशा निर्देशों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रवंधन अधिनियम की धारा 51-60 के प्रावधानों के अतिरिक्त भादवि की धारा 188 एवं अन्य सुसंगीत धाराओं के तहत कानूनी कारवाई की जाएगी।
दूसरी ओर दुर्गापूजा के दौरान पंडाल निर्माण पर रोक लगाये जाने से टेंट कारोबारियों को मायूस होना पड़ा है। पूजा पंडाल नहीं बनने से पंडाल व्यवसायियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना होगा। शहर के पूजा पंडालों के निर्माण से टेंट पंडाल व्यवसाय को काफी आमदनी होती रही है।
पूजा पंडाल की तैयारियां पंडाल निर्माता छह महीने पहले ही शुरू कर देते थे। इस बार भी पूजा पंडाल व्यवसायी फरवरी और मार्च में ही खरीदारी में अपनी पूंजी फंसा चुके थे। इस वर्ष पंडाल नहीं बनने से टेंट पंडाल व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
ऑब्जर्वर ने किया बूथों का निरीक्षण
– वाहन जांच करने वाले पदाधिकारियों को भी दिया आवश्यक निर्देश
नवादा : जिले के रजौली (सुरक्षित)विधानसभा चुनाव के जनरल ऑब्जर्वर सह सिनीयर आईएएस बी रामा राव ने शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर रजौली विधानसभा के करीब आधा दर्जनभर बूथों का निरीक्षण किया।इस दौरान रजौली विधानसभा चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद मौजूद रहेे।
जनरल ऑब्जर्वर ने बहादुर पंचायत, टकुआटांड़ पंचायत, चितरकोली पंचायत के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपरा,मध्य विद्यालय रजौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपाल पुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करीगांव, मथुरासिनी इंटर विद्यालय, इंटर विद्यालय रजौली आदि के बूथों पर जाकर ऑब्जर्वर ने शौचालय, पेयजल व बिजली के साथ हीं चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलरूप सुविधाओं का व्यवस्था को देखा।साथ ही साथ चितरकोली बूथों की निरीक्षण कर लौटने के क्रम में चुनाव को लेकर झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की जांच करने वाले उत्पाद पुलिस को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिये।इसके अलावा बांके मोड़ पर एसएसबी जवानों के साथ एनएच 31 सड़क पर वाहनों की जांच करने वाली स्टैटिक सर्विलांस टीम के दंडाधिकारी अमरेंद्र कुमार भारती व एसआई आरिफ खान से परिचय प्राप्त कर उन्हें पूरी टीम को एक जगह उपस्थित कर कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए।
ऑब्जर्वर ने इन लोगों को कहा कि झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों को विशेष चौकसी बरतते हुए जांच करें।जिससे कि चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री जैसे हथियार व रुपए पैसे के अलावा शराब नहीं लाया जा सके।साथ ही साथ उन्होंने दंडाधिकारी को एक उपस्थिति पंजी तैयार करने का निर्देश दिया।जिस पर ड्यूटी में उपस्थित होने वाले लोगों को हस्ताक्षर बनाया जाए।
मौके पर ऑब्जर्वर बी रामाराव के अलावे बीसीओ सह सेक्टर पदाधिकारी अमित कुमार एवं बीएलओ राजेश कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
जलाशय में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय में शनिवार को हरदिया सेक्टर बी निवासी रामेश्वर राजवंशी के पुत्र राजकुमार राजवंशी नामक अधेड़ व्यक्ति की मौत पानी में डूब जाने से हो गई।मृतक के पुत्र कारू राजवंशी से मिली जानकारी के मुताबिक पिता डैम दो दिन पूर्व उसपार चिरैला अपने खेत देखने गया था।
इसी बीच डैंम के किनारे रास्ते में पैर फिसल जाने के कारण पानी के अंदर चला गया और उसकी मौत पानी में डूबने से हो गई।जिसकी तलाश लगतार वे लोग कर रहे थे।
शनिवार को जब लाश मिली तो पूरी तरह से सड़ गल गई थी।शव मिलने के बाद दाह संस्कार परिजनों के बीच जंगल में हीं कर दिया गया। घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने जब परिजनों से संपर्क किए तो वे लोग शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। जिसके कारण पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि डैंम की पानी में डूब जाने एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में गश्ती में रहे एएसआई निरंजन सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया था।लेकिन परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई से साफ इंकार कर दिया गया है।
एएसआई निरंजन सिंह ने बताया सूचना के जांच-पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि परिजनों ने जंगल में हीं दाह संस्कार कर दिया ।
30 लीटर देशी शराब के साथ बाइक जब्त
नवादा : रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत की करीगांव से बाइक पर लदे 30 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक बाइक सवार अपने साथ तस्करी को लेकर शराब लेकर जा रहा है।
सूचना के आधार पर गश्त में रहे एएसआई निरंजन सिंह को सत्यापन के लिए भेजा गया। हालांकि इस दौरान पुलिस वाहन को दूर से आता देखकर बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया।जिसे एएसआई शराब समेत जब्त कर थाने ले आये।
बाइक पैशन प्रो संख्या बीआर 27 सी 6552 पर बोरे में भर कर रखा 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई।बाइक व शराब जब्त कर थाने लाया गया। उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।व्यक्ति की खोज में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
21 शस्त्रों का अब तक हुआ सत्यापन
नवादा : रजौली थाने में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में निर्गत सभी लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन और जमा किया जा रहा है। इसके लिए थाना स्तर पर पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।जो हथियारों का सत्यापन कर रहें हैं। इसके साथ ही कई हथियार अनुज्ञप्ति धारी को सत्यापन कराने के बाद हथियारों को प्रशासन से संबंद्ध स्थानों पर जमा कराने का निर्देश दिया गया।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि थाने में हथियारों का लाइसेंस सत्यापन व जमा करने को लेकर 9 अक्टूबर से 11 तक के लिए शिविर लगाया गया जिसमें 21 हथियारों का सत्यापन कर जमा लिया गया है।
मौके पर प्रशिक्षु दारोगा राकेश कुमार एवं एएसआई मुनिलाल पासवान मौजूद थे।
वारिसलीगंज प्रखंड के चार स्थलों को चुनावी सभा के लिए किया गया चयनीत
-चुनाव आयोग के निर्देश के तहत सभा स्थलों पर बनाये जा रहे गोलाकार गढ्ढे
नवादा : कोरोना से बचाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश बाद जिलाधिकारी नवादा के आदेशानुसार वारिसलीगंज विस क्षेत्र के चार प्रमुख स्थलों को चुनावी सभा के लिए चयनीत किया गया है। आशय की जानकारी देते हुए एआरओ सह वारिसलीगंज बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने कहा कि चुनावी सभा के आयोजन के लिए प्रखंड क्षेत्र के माफी गढ़ मैदान, चीनी मिल मैदान, शाहपुर हाट मैदान तथा वारिसलीगंज बाजार स्थित जिला परिषद का डाक बंगला को चयनीत किया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव को ले हर सभा स्थल पर आयोजित चुनावी सभा में शारिरिक दूरी का पालन करना आवश्यक बताया गया है। इसके तहत वारिसलीगंज के सभा स्थलों पर सरकारी खर्चे से प्रति एक मीटर पर जमीन में गोलाकार खुदाई कर चिन्ह बनाया जा रहा है। कार्यरत संवेदक ने बताया कि जिला से स्वीकृत नज़रिया नक्शा के अनुसार सभा मैदान में गोलाकार बनाया जा रहा है।
इसके तहत शनिवार को बाजार स्थित जिला परिषद का डाक बंगला परिसर में एक एक मीटर की दूरी पर चुना से चिन्हित कर जमीन में तीन इंच गोलाकार गढ्ढा बनाया गया है। कहा गया कि किसी भी सभा के दौरान सीमित लोग सभा स्थल पर पहुंचकर निर्धारित दूरी पर बने गोलाकार में खड़ा होकर संबंधित नेताओ का भाषण सुन सकेंगे। बता दें कि कोरोना से बचाव को ले शारिरिक दूरी आवश्यक है। परंतु सभा स्थल पर जब भीड़ बढ़ती है। तब उसे सम्हालना मुश्किल भरा कार्य होता है।
खासकर बड़े नेताओं के आगमन के समय ज्यादातर भीड़ उड़नखटोला देखने को एकत्रित होते हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सम्बंधित आरओ के कार्यालय में भले ही भीड़ नहीं लगी हो, लेकिन नामांकन बाद अपने नेता को कार्यालय से बाहर निकलते ही माला पहनाने को उत्सुक कार्यकर्ताओ की भीड़ बेकाबू होते देखी गई। अब देखना है कि चुनाव आयोग का डंडा से बचने के खातिर सभा स्थल पर शारीरिक दूरी का पालन हो पाता है या सिर्फ जमीन पर नक्शा ही बना रहेगा।
राजद की बैठक में महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने का लिया संकल्प
नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही उम्मीदवारों के बीच जीत हार की चर्चा शुरू हो गई थी। एक सप्ताह पहले तक टिकट प्राप्त करने की जुगत में रहे राजद के कई कार्यकर्ता अब महागठबंधन से उम्मीदवार बने कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मन टन सिंह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपील कर रहे है।
इसी कड़ी में शनिवार को नगर अध्यक्ष मिश्री यादव के आवास पर प्रखंड राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक कर महागठबंधन के उम्मीदवार सतीश कुमार मंटन को जिताने के लिए जोर लगाने का संकल्प लिया गया। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस नेता सतीश कुमार की उपस्थिति में आयोजित बैठक का संचालन प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव शिव शंकर प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा किया गया ।
आयोजित बैठक में कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता रामदेव यादव, सुरेश चौधरी, बृजनंदन यादव ,बालेश्वर चौधरी, विजय कुमार, सुभाष प्रसाद ,सुरेंद्र प्रसाद ,राजेंद्र प्रसाद, राजीव चौधरी, कुमारी शशि समेत दोनों दलों के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।