पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस बार कोरोना के मद्देनजर बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद पहले चरण की नामांकन कि तारीख भी समाप्त हो गई है। इस बीच जदयू के सिपाही युद्ध में पीठ दिखा कर भाग खड़े हुए।
दरसअल मीनापुर विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा बिहार विधानसभा चुनाव से नाम हटा लिया है। मनोज कुशवाहा ने इसके पीछे का तर्क दिया है कि जब वह मीनापुर पहुंच कर जमीन की सच्चाई देखी तो उनके होश उड़ गए यहां ना केवल बीजेपी के कार्यकर्ता उनके विरोध में खड़े हैं बल्कि जेडीयू के कार्यकर्ताओं के अंदर विरोध है।
उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ता इस विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को चाहते थे। लेकिन यह सीट जदयू को मिली और उनको उम्मीदवार बनाया गया फिर जब वह क्षेत्र में प्रचार- प्रसार के लिए आए तो विरोध देखकर उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें तहे दिल से इच्छा थी कि उनको कुढ़नी विधानसभा सीट से टिकट दिया जाय। इसके साथ ही मनोज कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि वह आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना सिंबल वापस करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के अंदर एकजुटता की कमी है। मनोज कुशवाहा ने कहा कि अब कुढ़नी की जनता के निर्देश पर वह तय करेंगे कि निर्दलीय चुनाव लड़ा जाए या नहीं। हालांकि उनके इस फैसले पर लोग यही कह रहे हैं कि वह चुनाव से पूर्व ही हार के डर से मैदान छोड़कर भाग गए है।