हत्याभियुक्त आरोपी ने थाना में किया सरेंडर
नवादा : सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा देवपाल निवासी हत्या के मुख्य आरोपी वृक्ष उर्फ वृज चौधरी ने पुलिस के लगातार छापेमारी व दबाव से भयभीत होकर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। बताते चले कि 12 दिन पूर्व ब्रृज चौधरी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गांव के ही हरी राजवंशी को मछली चोरी के आरोप में मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसके बाद इलाज के क्रम में ही बुधवार की रात्रि को मौत हो गयी थी।
घटना के आलोक में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सिरदला थाना कांड संख्या 411/020 मृतक की पत्नी शांति देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना में ब्रृज चौधरी, मुन्नी देवी, उपेन्द्र चौधरी, मुकेश चौधरी, ललिता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट की घटना के 12 दिन तक थाना मेंप्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था। जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया था। थानाध्यक्ष के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका।
मतदान अधिकारियों व बीएलओ प्रशिक्षण की तिथि घोषित
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा निदेश जारी करते हुए कहा गया है कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त चुनाव कार्य संपादन हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों यथा सेक्टर ऑफिसर तथा बी0एल0ओ0का प्रशिक्षण दिया जाना है।
सेक्टर ऑफिसर का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 13.10.2020 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 1ः00 बजे अपराह्न तक एवं सेक्टर ऑफिसर का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 20.10.2020 को 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 1ः00 बजे अपराह्न तक कन्हाई इण्टर स्कूल नवादा में जिला मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण तथा ईवीएम का प्रशिक्षण सम्पन्न किया जाएगा। साथ ही जिला अन्तर्गत निःशक्त एवं वृद्ध जनों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने हेतु प्रतिनियुक्त किये जाने वाले बी0एल0ओ0 का प्रशिक्षण दिनांक 13.10.2020 को 2ः00 बजे अपराह्न से 5ः00 अपराह्न तक मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण तथा ईवीएम का प्रशिक्षण सम्पन्न किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो एवं नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग बिमल कुमार सिंह की देख रेख में सम्पन्न कराये जाएंगे।
पाईप पिस्टल के साथ युवक समेत तीन रंगे हाथ गिरफ्तार
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत स्थित सिमराटांड गांव में जमीनी विवाद को ले मारपीट की घटना के दौरान पहुंची पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें गया जिला सीमावर्ती गांव कोड़िया निवासी कौशल कुमार सिंह उर्फ मधुरेश कुमार यादव के पास पाईप पिस्टल बरामद किया है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के अनुसार जमीनी विवाद को ले चौकीदार पिंटू राजवंशी और उनके चाचा कैलाश राजवंशी के बीच विवाद हो रहा था। इस दौरान चाचा के द्वारा बुलाए गए युवक के साथ मिलकर चंदन राजवंशी, बिपिन राजवंशी मारपीट करने लगा। इस सूचना पर पहुंचे एस आई जितेंद्र कुमार ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नलजल का पाइप बिछाने को ले विवाद बाद मारपीट,सात नामजद
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चिरैया गांव में गुरुवार की शाम नलजल योजना का पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया। फलतः जमकर मारपीट हुई ।बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया। दर्ज प्राथमिकी में कुल 07 लोगों को आरोपित किया गया है।
चिरैया निवासी रतन सिंह के आवेदन पर गांव के ही मंटू पांडेय ,बॉबी देवी तथा मंटू पांडे की पत्नी के विरुद्ध पाईप बिछाने के दौरान मारपीट कर घायल कर देने का मुकदमा वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाई गई है। दूसरी ओर ग्रामीण जयनंदन पांडे के आवेदन पर रतन सिंह, राहुल कुमार, रॉकी कुमार, धर्म शिला देवी व नूतन देवी के विरुद्ध पाइप बिछाने से मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर देने की प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाई गई है।
एसडीपीओ ने जांच चौकी का किया निरीक्षण
नवादा : रजौली समेकित जांच चौकी का निरीक्षण एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने किया। एसडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जांच चौकी पर विशेष सघन जांच चलाने का निर्देश उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दिया है।
रजौली के पेट्रोलिंग पार्टी को विशेष चौकसी बरतने का दिशा निर्देश दिया है। एसडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव सफल पूर्वक करवाना है।
एसडीपीओ ने शराब को लेकर रजौली क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाने का दिशा-निर्देश रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को दिया।डीएसपी के मुताबिक, सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब की तस्करी न हो सके, साथ ही चुनाव को प्रभावित न किया जा सके, इसके लिए असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर मॉनिटरिंग की जा रही है।साथ ही पुलिस के द्वारा बिहार चुनाव को लेकर सभी सीमावर्ती जिलों में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
झारखण्ड से बिहार आने वाले सभी चारपहिया व दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जाएगी। राज्य पुलिस को अंदेशा है कि चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो सकती है। ऐसे में शराब की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।बिहार में शराबबंदी के कारण विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी की आशंका जतायी गई है।