Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

रामा की पत्नी को मिला राजद का सिंबल, जदयू ने दिलायी रघुवंश की याद

पटना : महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही धीरे धीरे प्रत्याशियों को सिंबल देने का काम जारी है। इस बीच 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव ने रामा सिंह की पत्नी को आरजेडी का सिंबल दे दिया है। सिंबल मिलने के बाद मायूस रामा सिंह के चेहरे पर मुस्कान लौट गई।

जानकारी हो कि रामा सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ेगे बल्कि उनकी पत्नी वीणा सिंह महनार से चुनाव लड़ेगी। रामा सिंह आरजेडी में एंट्री को लेकर कई माह से लगे हुए थे। लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह इसका विरोध कर रहे थे।कुछ दिन पूर्व ही वैशाली से आए राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास पर भारी हंगामा किया है। राजद कार्यकर्ता पूर्व सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल करवाने की बात को लेकर नाराज थे।

वहीं रामा सिंह ने कहा कि उनका कभी रघुवंश प्रसाद से कोई दुश्मनी नहीं रही है । उनका घर मेरे घर के पास ही है। अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके परिजनों से भी वोट मांगने के लिए उनके दरवाजे पर जाएगे । रामा सिंह ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं। उनकी पत्नी महनार सीट से चुनाव लड़ेगी। रामा सिंह ने दावा किया है कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी ।

तेजस्वी यादव ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी

जबकि जदयू नेता अभिषेक झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि रात के अंधेरे में चोरी चुपके रामा सिंह की राजद में एंट्री करा कर और उनकी पत्नी  को टिकट देकर तेजस्वी यादव जी ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।उन्होंने कहा कि राजनैतिक सुचिता को हर वक्त ताक पर रखने वाली पार्टी राजद का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। अभिषेक झा ने कहा कि रमा सिंह का विरोध लगातार रघुवंश बाबू कर रहे थे। जब वे जीवित थे तब भी राजद ने उनका अपमान किया।

मालूम हो कि रामा सिंह को लेकर राजद के समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसका लगातार विरोध किया था। जिस पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने विवादित बयान भी दिया था। हालांकि बाद में इस बयान को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों के तरफ से रघुवंश बाबू को मानने की कोशिश भी की गई थी। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उनकी मृत्यु भी हो गई।