जदयू ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची, जानें अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम
पटना: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में मचे घमासान के बाद बीते दिन जदयू व भाजपा के बीच सीटों का आधिकारिक एलान हो गया। सीटों का एलान करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को 122 सीटें मिली है। वहीं भाजपा को 121 सीटें पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि जदयू अपने कोटे जीतन राम मांझी की पार्टी को सीटें देगी और भाजपा अपने कोटे से सहनी को एडजस्ट करेंगे।
इस क्रम में नीतीश ने जीतन राम मांझी को अपने कोटे से 7 सीटें दे दी है। वहीं आज भाजपा ने अपने कोटे से मुकेश सहनी को 11 विधानसभा था 1 विधानपरिषद की सीटें दी है।
इस बीच आज जदयू के टॉप नेताओं ने प्रेसवार्ता में अपने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें कई नए नाम हैं। जिन्हें नीतीश ने मौका दिया है। वहीं कुछ पुराने और दागदार नेताओं को जदयू के सिम्बल से वंचित रखा।
जदयू उम्मीदवारों की सूची :-
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार की प्राथमिकता रही है कि सभी वर्ग, समुदाय को साथ लेकर चलें, जो पिछड़े हैं उनको आगे लेकर आएं। तथा कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि बिहार की एक रोशन तस्वीर भी बिहार की जनता देखेगी। किसी ने नहीं सोचा था कि झोपड़ियों में भी बल्ब जलेगा। नीतीश कुमार ने बिहार में वो काम करके दिखाया है।
वहीं वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जय प्रकाश नारायण जी ने कहा था कि मैं राजनेताओं को वहां जाने के लिए मजबूर कर दूंगा, जहां रोटी व रोशनी नहीं पहुंचती। आज गांवों तक सड़क बनी हैं, टोले भी सड़कों से जुड़ गए हैं, ऐसे कई काम 15 सालों में हुए हैं जो कि देश में ऐतिहासिक है।
आरसीपी ने कहा कि पार्टी द्वारा 115 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है इस सूची की खासियत यह है कि सभी समाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है और हमारे संकल्प के अनुसार इसमें महिलाओं को विशेष जगह दी गई है।