Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

LJP का दामन थाम पालीगंज से चुनाव लड़ेंगी उषा विद्यार्थी

पटना : चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियों में नामांकन का समय अंतिम दौर में है। चुनाव आयोग द्वारा पहले फेज का नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाबजूद अभी भी बहुत सारे दल के नेता अपने पुराने दल से नाता तोड़ दल में शामिल हो रहे हैं।

इस बीच अब भाजपा की वरिष्ठ नेता डॉ उषा विद्यार्थी ने लोजपा का हाथ थाम लिया है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। यह भाजपा के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि कल ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने भी लोजपा का हाथ थामा है।चिराग ने बीजेपी की पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी को पालीगंज विधानसभा से टिकट दिया है। वो 2010 में इस सीट से विधायक रह चुकी हैं। डॉ उषा विद्यार्थी बिहार बीजेपी की उपाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री भी रह चुकी हैं।

मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए थे। बता दें कि राजेंद्र सिंह 2015 में मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे। अब खबर है कि वह दिनारा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। दिनारा से जदयू ने अपने मंत्री जयकुमार सिंह को टिकट दिया है।