शाम 5 बजे होगा NDA में सीटों का एलान , समाप्त हुई बैठक
पटना : चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है इस बार बिहार में 3 चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं।बिहार की सभी राजनीतिक दलों द्वारा इस चुनाव में जमकर तैयारी कि जा रही है। इस बीच अब बिहार बीजेपी नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बैठक खत्म हो गई है।
मालूम हो कि इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव और देवेन्द्र फड़नवीस मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। भाजपा नेताओं और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात करीब घंटे भर चली।इसके बाद सभी नेता वहां से निकल गए। भूपेन्द्र यादव के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद थे।
सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान हो शाम 5 बजे हो सकता है। जानकार बताते हैं कि लास्ट आवर तक जेडीयू और बीजेपी के बीच कुछ सीटों को लेकर तल्खी कायम है।बीती रात दिल्ली से पटना आने के बाद भी लगातार बैठकों का दौर चलते रहा।जेडीयू-बीजेपी नेताओं के बीच बैठक के बाद भाजपा नेता बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद थे।