छापेमारी में मिला 42 बोतल शराब, आरोपी फरार
आरा : कृष्णगढ़ थाना की पुलिस ने अक्षयराज लाल के टोला स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि की। इस दौरान पुलिस को 42 बोतल अंग्रेजी शराब मिली है 375ml का 15 बोतल, 25 पीस 180ml के बोतल के अलावा पुलिस को और शराब मिली।हालांकि जिस घर में छापेमारी कृष्णगढ थाने की पुलिस ने की वहां का आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
न्याय के लिये पुलिस नहीं, हनुमान जी पर टिका भरोसा
आरा : किसी माता-पिता को सबसे अधिक दुख तब होता है जब उनका जवान बेटा मारा जाता है। उनका दर्द तब और बढ़ जाता है, जब लाख प्रयास के बावजूद भी इंसाफ नहीं मिल पाता है। ऐसे में जवान बेटे के गम में टूट चुके मां-बाप का कानून से भरोसा भी टूट जाता है। अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमनडिहरा गांव निवासी बैजनाथ पांडेय और उनकी पत्नी रति देवी की स्थिति ऐसी ही हो गयी है।
अपने जवान बेटे अमित के हत्यारों की गिरफ्तारी और इंसाफ की साहबों से गुहार लगा-लगा कर दोनों थुके हैं। न्याय नहीं मिला, तो बापू के आदर्शों पर चलते हुये अनशन किया। इसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला और हत्या के दो साल बाद भी आरोपित गिरफ्तार नहीं किये जा सके। इसके बाद तीसरी बार भी अनशन शुरू किया गया है। बावजूद अबतक कोई सार्थक पहल नहीं की जा सकी है। इससे बुजुर्ग माता-पिता का कानून से भरोसा टूट चुका है दोनों को अब पुलिस नहीं बजरंग बली पर भरोसा है। उनका परिवार अब हाथ में गंगाजल लेकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है। दस दिनों से अनशन पर बैठे बैजनाथ पांडेय और उनकी पत्नी की मानें तो कुर्सी और साहबों से गुहार लगाकर उनका परिवार थक चुका है। अब तो सिर्फ बजरंग बली पर ही भरोसा है। वे ही इंसाफ करेंगे। इसके लिये गंगा जल लेकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। माता-पिता केअनुसार पुलिस का कहना है कि डीआईजी साहब के आदेश के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी। इधर, अनशन के दसवें दिन रविवार को दंपति की तबीयत बिगड़ गयी। उसकी सूचना पर मेडिकल टीम पहुंची और जांच कर दवा दी गयी।
डोमनडिहरा गांव निवासी अमित पांडेय की हत्या को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें गांव के ही संजय पांडेय, दिनेश पांडेय, उमेश पांडेय व अक्षय कुमार पांडेय को आरोपित किया गया था। पिता बैजनाथ पांडेय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 4 मई 2018 की रात आठ बजे आरोपित दरवाज पर आये और उनके बेटे अमित को तिलक के बहाने लेकर चले गये। रात तक जब अमित घर नहीं पहुंचा, तो संजय पांडेय के घर जाकर पूछताछ की गयी। तब उनके घर की महिलाओं द्वारा किसी के घर नहीं आने की बात कही गयी। सुबह अमित का शव बरामद किया गया। प्राथमिकी के अनुसार पूर्व के जमीन संबंधी विवाद में अमित की हत्या की गयी थी।
शादी की तैयारियों के बीच आ गयी सुनील की मौत की खबर
आरा : कर्तव्य निभाने के दौरान भोजपुर जिले के नौसेना का एक अधिकारी केरल के कोच्चि में थुमपुप नदी के किनारे शहीद हो गया है. वह तियर थाना के योगीवीर गांव निवासी अवध बिहारी का छोटा पुत्र सुनील कुमार सुनील कुमार थे| नौसेना में पेटी अधिकारी (इलेक्ट्रिकल एयर) सुनील कुमार केरल के कोच्चि के नौसेना में लेफ्टिनेंट राजीव झा के साथ आईएनएस गरूड़ से नियमित प्रशिक्षण करने जाते थे.प्रशिक्षण के लिए रविवार को पावर ग्लाइडर से उड़ान भरी थी. अधिकारियों का यह ग्लाइडर उड़ान भरने के कुछ हीं देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि ग्लाइडर दुर्घटना के बाद दोनों अधिकारियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को हीं मृत घोषित कर दिया. नौसेना द्वारा घटना की सूचना परिजनों को मिलते हीं घर व गांव में कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ शहीद सुनील कुमार के घर पर जुट गयी. इस दौरान महिलाओं के रोने से माहौल बहुत हीं कारूणिक हो गया.
उनकी शादी बक्सर के दिया ढाकाइच गांव में तय थी। एक दिसंबर को शादी होने वाली थी। छेके की रस्म भी पूरी हो गयी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। योगीवीर गांव स्थित पैतृक मकान में डेंटिंग-पेंटिंग का काम चल रहा था। इसी बीच रविवार को हादसे की जानकारी मिल गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
सुनील कुमार की नौकरी वर्ष 2009 में स्नातक की पढ़ाई करने के दौरान ही लग गयी थी। उन्होंने 2011 में नौसेना ज्वाइन किया और पहली पोस्टिंग उड़ीसा के सिलका में हुई। इसके बाद उन्होंने मुंबई में ज्वाइन किया। फिलवक्त वह हवलदार की ट्रेनिंग पूरी कर केरल के कोच्चि में तैनात था। उनके पिता वन विभाग के रिटायर क्लर्क हैं। बड़े भाई संतोष कुमार आरा में यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर हैं। मां महेश्वरी देवी गृहणी है। उनके माता-पिता और भाई आरा शहर के बिहारी मिल में किराये के मकान में रहते थे। सुनील ने मैट्रिक की परीक्षा हित नारायण क्षत्रीय उच्च विद्यालय से पास की थी। उसके बाद जैन कॉलेज से स्नातक में एडमिशन लिया था। वहीं हादसे की खबर मिलने के बाद मां महेश्वरी देवी व भाभी सहित परिवार के सभी सदस्य बेहाल हैं। पिता व बड़े भाई भी परेशान हैं। आज जैसे ही शहीद का शव उनके पैतृक गाँव पहुंचा माहौल गमगीन हो चूका था| सभी शहीद अमर रहे का नारा लगा रहे थे पर किसी की आँख का आंसू नही रुक रहा था।
भोजपुर में विवाद के बाद विवाहिता को जलाया
आरा : भोजपुर जिले में पीरो थाना क्षेत्र के बसावन टोला गांव में रविवार को आपसी विवाद के एक विवाहिता को जला दिया। इसमें वह बुरी तरह झुलस गयी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी है। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिंताजनक हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया है। झुलसी महिला बसावन टोला निवासी संतोष शर्मा की पत्नी रेखा देवी है। पति सहित अन्य पर जलाने का आरोप लगाया गया है।
तरारी के जेठवार गांव निवासी रेखा देवी के पिता ईश्वर शर्मा ने बताया कि उनका दामाद पियक्कड़ है। नशे में वह अक्सर उसके साथ गाली-गलौज करता है। रविवार को भी गाली गलौज की गयी। उसके बाद उसे जला दिया गया, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गयी। सूचना मिलने पर दोपहर में वह बेटी के ससुराल पहुंचे और इलाज के लिये पीरो सीएचसी ले गये। वहां से सदर अस्पताल लाया गया, प्राइमरी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जलाने के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर भाग गये हैं। रेखा की शादी 2014 में बसावन टोला निवासी संतोष शर्मा से हुई थी। उसे एक पुत्र आयुष ३ और एक बेटी चांदनी 1 है। पीड़िता के भाई की पत्नी का आरोप है कि पति एवं मायके के सभी सदस्य जला कर भाग निकले थे। पीड़िता के भाई की पत्नी का आरोप है कि ननंद का पति अक्सर पीकर शराब आता था. इसके बाद मना करने पर मारपीट भी करता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आरा जेल से 16 कुख्यात बंदी भेजे गये भागलपुर सेंट्रल जेल
आरा : विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व कारा की विधि-व्यवस्था को लेकर कुख्यात 16 बंदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया। सुरक्षा के बीच इन बंदियों को भागलपुर भेजा गया। इनमें आठ बंदियों को भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के (तृतीय खंड) और आठ को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर शिफ्ट किया गया है।
भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर मंडल कारा अधीक्षक युसूफ रिजवान द्वारा यह कार्रवाई की गयी। कारा प्रशासन के अनुसार आशीष पासवान, खुर्शीद कुरैशी, गोलू सिंह, सूरज पासवान, शमसेर मियां, अनिल यादव, अमित यादव, अजय राय, योगेंद्र राय, बसंत मिश्रा, संजय यादव, नित्यानंद सिंह, छोटे सिंह, मंटू सिंह, पिंटू सिंह व अशोक राय को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। अन्य कुख्यात बंदियों को भी जल्द ही दूसरे जेल में शिफ्ट किया जायेगा। इसके लिये उन बंदियों की सूची बनायी जा रही है।
बता दें कि कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा अपराधियों व पूर्व के दागियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत जेल में बंद और बाहर घूम रहे अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। इन दागियों के खिलाफ सीसीए भी लगाया जा रहा है। अभी दो रोज पहले ही जेल में बंद बूटन चौधरी व दानी यादव सहित दर्जन भर कुख्यातों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी कड़ी में कुख्यात बंदियों को दूसरे जेल भेजा जा रहा है।
एसटीईटी परीक्षा पास कराने और शिक्षक बनाने के नाम पर मांगे जा रहे पैसे
आरा : एसटीईटी परीक्षा पास करनी है और शिक्षक बनना है, तो पैसे देने होंगे। परीक्षा पास करने के लिये तीस हजार और शिक्षक बनने के लिये सवा लाख। जी, हां। बिल्कुल सही सुना आपने। एसटीईटी की परीक्षा देने वालों से पैसे की मांग की जा रही है। साथ में सौ फीसदी गारंटी भी दी जा रही है। पैसे की मांग बिहार बोर्ड के नाम पर की जा रही है। इसके लिये बकायदा बैंक अकाउंट भी दिया जा रहा है। इससे परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है। लेकिन जरा, ठहरिये। पैसे की मांग बिहार बोर्ड नहीं, बल्कि जालसाजों द्वारा की जा रही है। अबतक सैकड़ों परीक्षार्थियों को कॉल कर पैसे की मांग की जा चुकी है।
चरपोखरी के मलौर गांव निवासी परीक्षार्थी नीतीश पांडेय ने बताया कि शनिवार को उनके पास कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपने को बोर्ड का सदस्य बताते हुये परीक्षा पास कराने के लिये पैसे की मांग की। उसके द्वारा नौकरी लगाने का प्रलोभन भी दिया गया। कहा गया कि अभी तीस हजार और नौकरी लगने पर 1 लाख 20 हजार देने होंगे। पैसे देने पर परीक्षा पास कराने व नौकरी लगाने की शत प्रतिशत की गारंटी भी दी गयी। पैसे देने के लिये बैंक अकाउंट भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि करण कश्यप और पीयूष तिवारी सहित अन्य परीक्षार्थियों के पास भी इस तरह की कॉल आयी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बैंक अकाउंट फुलवारी शरीफ के रहने वाले एक शख्स का निकला। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से इस जालसाजी पर रोक तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
भोजपुर में न बनेगा पंडाल न होगी प्रतिमा स्थापित
आरा : इस वर्ष कोरोना का असर दुर्गापूजा पर भी दिखेगा। इस बार आरा शहर से लेकर देहात तक न तो दुर्गापूजा में पंडाल बनेगा और न ही प्रतिमा स्थापित होगी। इस आशय का आदेश भारत सरकार ने जिला प्रशासन को जारी किया है। केन्द्र सरकार के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने निर्देश पर रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं सदर डीएसपी पंकज रावत ने संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की। इस दौरान चेहल्लुम पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। साथ ही इस अवसर पर ताजिया जुलूस को निकालने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया गया।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि कही भी दुर्गापूजा के लिए पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा और न ही पंडाल में प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। श्रद्धालु अपने घरों में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान यह भी कहा गया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग मास्क एवं स्वच्छता मानक का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, उसी के मद्देनजर जितने भी धार्मिक आयोजन एवं उत्सव हैं उसे सीमित रूप से लगातार मनाया जा रहा है और दुर्गापूजा भी उसी तरह मनाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि महामारी को देखते हुए पंडाल लगाकर मूर्तियां बैठाने की अनुमति नहीं होगी। जिन्हें मूर्तियां स्थापित कर पूजा करनी है वह अपने घरों में इसका आयोजन कर सकते हैं। वही दूसरी ओर उन्होंने कहा कि चेहल्लुम में भी किसी प्रकार का जुलूस व ताजिया नहीं निकाला जाएगा। इस संबंध में सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश जारी किया गया।
जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि अब तक जिस प्रकार सभी पर्वों को सीमित रूप में मनाया है, उसी प्रकार दुर्गापूजा एवं चेहल्लुम को भी मनाएं। चुनाव के मद्देनजर जिले भर में आचार संहिता भी लागू है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को स्थानीय थाना के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया।
छात्रा के साथ छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार
आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा कॉलोनी इलाके में आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक अजीत कुमार पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का निवासी है, जो वर्तमान में पीड़िता के गांव में ही किराए का मकान लेकर रहता है।
पीड़िता ने बताया कि वह रविवार की शाम मछली का बनावन फेंकने के लिए घर के बाहर गई थी। इस बीच आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की। जिसके बाद उसने हो- हल्ला करना शुरू किया। पीड़िता की आवाज सुनकर उसका का भाई वहां पहुंच गया और आरोपित की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद स्वजनों ने इसकी सूचना कोईलवर थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को धर दबोचा । पुलिस छानबीन कर रही है। दूसरी ओर पीड़िता के स्वजनों के मुताबिक आरोपी शादीशुदा है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है।
भोजपुर में ठनका गिरने से बड़ी मां और 10 वर्षीय बेटी झुलसी
आरा : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में एक महिला व 10 वर्षीय बच्ची आकाश से गिरी बिजली की चपेट में आ गई। जिसके कारण दोनों झुलस गई। दोनों को बेहोश होते देख ग्रामीणों की नजर पड़ी। इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यह घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बैजनाथ के टोला के समीप घटी है। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मची हुई थी। दोनों का फिलहाल इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है कि ठनका गिरने से झुलसे दोनों के बीच का रिश्ता बड़ी मां और बेटी का है।दोनों बकरी चराने के लिए गई हुई थी इसी दौरान ठनका गिर गया। जो जख्मी हुई है उसमें छठू महतो की पत्नी बेबी देवी एवं सुनील महतो की 10 वर्षीय बच्ची प्रीति कुमारी है।फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल से फरार मुन्ना सोनार गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला क्षेत्र की एक बड़ी खबर सामने आ रही है कुछ माह पहले सदर अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पकड़ा गया शातिर का नाम मुन्ना सोनार बताया जा रहा है. उस पर रंगदारी हत्या जैसे कई मुकदमे दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पुष्टि नहीं की है उससे पूछताछ की जा रही है।
राजीव एन अग्रवाल