भाजपा छोड़ असदुल्लाह रहमान राजद में हुए शामिल
चंपारण : पूर्वी चंपारण के केसरिया में भाजपा को जबरदस्त झटका लगा है। पार्टी में वर्षों से सक्रिय मुस्लिम नेता असदुल्लाह रहमान अपने दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष हातिम खान के समक्ष राजद का दामन थाम लिया। रहमान ने राजद का सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि उन्होंने लगभग 10 वर्षों से भाजपा का दामन थाम रखा था।
लेकिन, पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के भेदभाव वाली नीतियों से आहत होकर ऐसा निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव में राजद से केसरिया सीट से प्रत्याशी लोकप्रिय विधायक डॉक्टर राजेश कुमार को फिर से विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा और इसके लिए अभी से ही व्यापक तैयारियां शुरू कर दिया हूं। अब लगातार क्षेत्र के दौरे पर रह कर डॉक्टर राजेश के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहा हूँ। मौके पर मोहम्मद मोहिबुल्लाह उर्फ मुन्ना, अफज़ल इमाम समेत दर्जनों राजद कार्यकता और ग्रामिण मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
थाना से कुछ दूरी पर स्थित चार दुकानों से लाखों की चोरी
- चोरी की घटना को अंजाम देकर दुकान में ताला बंद कर आराम से चलते बने चोर
चंपारण : मोतिहारी, जिले के पताही थाना चौक पर बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ धावा बोलकर चार दुकानों से लाखों रुपए की चोरी कर ली। चोर इतने शातिर थे कि दुकान में चोरी करने के बाद ताला मार कर आराम से सामान लेकर फरार हो गए। थाना चौक पर चोरी की यह पहली घटना नहीं है।बीते कई वर्षों से लगातार थाना चौक पर चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है ।
इसी कड़ी में इसी वर्ष भारतीय स्टेट बैंक पताही से चोरों ने बैंक का शटर काटकर 3200000 रुपए की चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस अभी चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सकी है और चोरों ने पुलिस को एक और चुनौती दे दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि थाना चौक से सटे सोनी बूट हाउस किराना दुकान कुणाल फैंसी सिंगार स्टोर मां लक्ष्मी स्वीट हाउस से लाखों रुपए के कीमती सामान की चोरों कर ली है । इस मामले में दुकानदारों ने पताही पुलिस से लिखित शिकायत की है। हालांकि इन सभी चोरी की घटनाओं की जानकारी दुकानदारों को सुबह अपनी दुकान खोलने के बाद पता चली। चोरों ने चोरी कर दुकान में ताला पुनः लगा दिया था। थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि यह आश्चर्य जनक चोरी की घटनाएं हैं । इसकी छानबीन की जा रही है।
विस चुनाव व लोस उपचुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर बेतिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
चंपारण : बेतिया, विधानसभा आम चुनाव व वाल्मीकिनगर लोकसभा उप चुनाव को सफल बनाने व शांति व्यवस्था संधारण को बीडीओ सतीश कुमार और थानाध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में नरकटियागंज नगर के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवान भारी मात्रा में शामिल रहे। आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया है। सीआईएसएफ के जवान के अलावा शिकारपुर थानाध्यक्ष सदल-बल के साथ शामिल हुए।
पुलिस पदाधिकारियों का लश्कर थाना से निकलकर, पंडई चौक, रखही, पुरानी बाजार होकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अन्य जगहों पर फ़्लैग मार्च के दौरान कसीर तादाद में पुलिस बल मौजूद रही। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता होगी थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवधेश कुमार शर्मा
विधानसभा चुनाव के लिए बने सभी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्रों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
चंपारण : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एमएस कॉलेज में अवस्थित 4 विधानसभा हरसिद्धि ,मधुबन ,रक्सौल , गोविंद गंज के स्ट्रांग रूम मतगणना केंद्र साथ ही परीक्षा भवन में स्थित तीन विधानसभा सुगौली ,नरकटिया,मोतिहारी के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। जिला स्कूल में ढाका और चिरैया का स्ट्रांग रूम होगा और वही उसकी मतगणना होगी।
एलएनडी कॉलेज में कल्याणपुर ,केसरिया ,पिपरा विधानसभा का स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र होगा। इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्था का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण कार्य को दिया ।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी जिला कोषागार पदाधिकारी ,उप निर्वाचन पदाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग सहायक अभियंता और कनीय अभियंता समेत प्रशासनिक अधिकारी और जिला जनसंपर्क अधिकारी मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
मोतिहारी, बेतिया और बगहा के डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को किया रवाना
चंपारण : लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीनचंद्र झा, पश्चिम चम्पारण के डीएम कुन्दन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, बगहा एसपी अनिल कुमार ने सोमवार को भारत-नेपाप सीमा के रक्सौल स्थित गम्हरिया चौक पर जागरूकता रथ को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद गुब्बारे छोड़े और पैदल मार्च कर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान लोकतंत्र के लिए वोट हम अवश्य देगे का नारा लगाया गया।
गम्हरिया चौक पर एसडीएम सुश्री आरती और एसडीपीओ सागर कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे विभिन्न श्लोगन लिखे प्लेकार्ड के साथ कतारबद्ध खड़ी आंगनबाड़ी सेविकाओ के माध्यम से लोगों को ग्लब्स लगाकर सोशल डीस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर मतदान हर हाल मेंं करने का आहवान किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्वी चम्पारण की डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने किया।
इसके पूर्व गम्हरिया चौक पर सुबह 8 बजे से डीएम व एसपी के इंतज़ार में खड़े एसडीएम सुश्री आरती और एसडीपीओ सागर कुमार और आंगनबाड़ी सेविका तथा सीडीपीओ रीमा कुमारी ने दोनों जिला के एसपी डीएम के आते ही उनका भब्य स्वागत किया। इस अवसर पर डीसीएलआर रामदुलार राम, अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नप के इओ गौतम आनंद, सीओ बिजय कुमार और बीडीओ संदीप सौरभ उपस्थित थे।
राजन दत्त द्विवेदी