जगदानंद के बेटे समेत ये रहे राजद के पहले फेज के उम्मीदवार
पटना : महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही राजद आज पहली बार प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर दी है। 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर नेताओं का भीड़ लगना शुरू हो चुका है।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व महागठबंधन द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई। इस बंटवारे में अपने खाते में 140 सीट रखा है। अब इन 140 सीटों में से कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को सिंबल देने का काम शुरू हो चुका है। इन सीटों में से सावित्री देवी चकाई से, शाहपुर से राहुल तिवारी, जहानाबाद से सुदय यादव जगदीशपुर से रामविशुन सिंह लोहिया को टिकट गया है । वहीं अरवल से आरजेडी विधायक रविन्द्र सिंह टिकट काट दिया गया है । इस बात अरवल सीपीआई माले के खाते में चली गई है।
वहीं मखदुमपुर से सूबेदार दास,बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेन्द्र यादव, जमुई से विजय प्रकाश ,नोखा से अनिता देवी, राजद ने नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव राजद की उम्मीदवार होंगें। इसके साथ ही रामगढ़ से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को टिकट दिया गया है।