तेज-तेजस्वी को मुकदमा से सदमा

0

पूर्णिया: राष्ट्रीय जनता दल के SC/ST प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव,अनिल कुमार साधु समेत छह पर केस दर्ज किया है, इसमें तीन अन्य अज्ञात शामिल है। पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी खुशबू देवी की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ है। इस हत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

आरोपों के अनुसार राजद के नेता शक्ति मलिक से एक सीट के लिए 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। यह राशि देने से पहले ही उनकी हत्या हो गई। जिसके बाद पूर्णिया में यह सनसनी फैल गई है कि राजद के बड़े नेता द्वारा यह जान बूझकर किया गया है।

swatva

परिजनों ने कहा कि शक्ति मालिक से सीट को लेकर 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। उसके बाद पार्टी से उन्हें निकाल दिया गया था। मृतक के पिता और पत्नी ने राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कालू पासवान, अनिल साह और सुनीता देवी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

मृतक शक्ति मलिक की मां मालती देवी ने कहा कि सुबह साढ़े 6 बजे तीन नकाबपोश लोग जो गमछा से चेहरा ढके हुए था उन्होंने ही घर में घुसकर शक्ति मलिक के सिर और छाती में तीन गोलियां मार दी। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शक्ति मल्लिक ने पिछले दिनों एक ऑडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने आरजेडी के कुछ नेताओं के नाम लिया था। और कहा था कि वे लोग मेरी हत्या करवा सकते हैं। हालांकि इस हत्या के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि पूर्णिया से तेजस्वी के करीबी किसी यादव उम्मीदवार को उतारा जा सकता है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस हत्या के मामले में पुलिस कि शक की सुई इन पर भी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here