राजद को किसी से सार्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं- गगन

0

पटना: राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जनता दल (यू) द्वारा राजद एवं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ तरह-तरह के साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन साजिशकर्ताओं को माकुल जबाब देगी।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को बिहार के भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है। उनकी लोकप्रियता और जन स्वीकार्यता को देखकर जदयू नेताओं की बेचैनी काफी बढ़ गई है। तेजस्वी के नेतृत्व और व्यक्तित्व के मुकाबले अपने नेता को पिछड़ते देख राजद की छवि को प्रभावित करने के लिए जदयू द्वारा तरह-तरह की साजिश और दुष्प्रचार का सहारा लिया जा रहा है।

swatva

राजद नेता ने कहा कि दलित और अति पिछड़ों के सवाल पर राजद को किसी से सार्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है। बिहार की जनता देख चुकी है कि किस प्रकार एक दलित को मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजिश रची गई थी, जिसे राजद और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने पहल कर नाकामयाब कर दिया था। दलित और अति पिछड़ी नेताओं के साथ जदयू द्वारा किये गए अपमान और दुर्व्यवहार की घटनाओं की एक लम्बी श्रृंखला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here