तेज का प्रताप सहनी को स्वीकार! कैसा चाहिए वीआईपी करार?
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में अलगाव और मिलन का दौर जारी है। बिहार की राजनीतिक गलियों में हर रोज कोई न कोई पार्टी अपने पुराने गठबंधन से नाता तोड़ नए गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने कि तैयारी कर रही है। इस बीच अब महागठबंधन में विद्रोह कर बाहर निकले मुकेश सहनी ने आज तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।
मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बिहार के युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं। सहनी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौर से तेजस्वी यादव उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे थे और जब शनिवार को एक बार फिर उन्होंने पीठ में खंजर घोपा तो उन्होंने विद्रोह कर दिया।
मतलबी हैं तेजस्वी
इसके साथ ही सहनी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इतने मतलबी हैं कि अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की भी तरक्की नहीं देख सकते। सहनी ने कहा कि तेज प्रताप यादव कल बेहोश नहीं हुए थे, बल्कि वह अपने मन मुताबिक सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए टिकट को लेकर नाराज थे । वह प्रेस वार्ता में नहीं आ रहे थे और इसीलिए यह पूरा ड्रामा हुआ । सहनी ने कहा कि तेज प्रताप यादव एक अच्छे इंसान हैं जबकि तेजस्वी उतने ही मतलबी।सहनी ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वो किसी भी हालत में राजद के साथ नहीं जाएंगे। मगर हा यदि राजद अपना नेतृत्व बदलता है और तेज प्रताप के नेतृत्व में आगे बढ़ता है तो वो राजद के साथ जाने पर विचार करेंगे।
मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता में अलग बयान दिया। मुकेश सहनी ने पोल खोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने उन्हें कांग्रेस के ऊपर हमला बोलने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने केवल अपने प्रवक्ताओं को आगे किया ।
मुकेश सहनी ने कहा कि फिलहाल वो किस गठबंधन के साथ जाएंगे इस बात का फैसला अभी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वो उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव के संपर्क में हैं और जल्द ही वो फैसला लेंगे कि उन्हें किसी के साथ गठबंधन बनाना है कि नहीं। उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन होता भी है तो चुनाव वो अपनी शर्तों पर लड़ेंगे न कि किसी और के शर्तों पर।