Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

DNA शुद्ध, लड़ेंगे महायुद्ध, महागठबंधन ने खोला पत्ता

पटना: तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते 15 वर्षों में नीतीश सरकार ने कुछ भी काम नहीं कर पाए। गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी से परेशान है। आज बिहार देश के फिसड्डी राज्यों में से एक है। आज हर 4 घंटे पर एक रेप तथा हर 5 घंटे पर एक हत्या हो रही है। लेकिन, उन्हें बिहार की चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ कुर्सी की चिंता है।

इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले हम 10 लाख नौकरी का जो वादा किया था उसे पूरा करूंगा। इसके अलावा सरकारी नौकरी में परीक्षा फॉर्म में जो फी लगती थी उसे माफ़ करेंगे।

अपने सहयोगी दलों से माफी मांगते हुए तेजस्वी ने कहा कि सभी दलों ने जो कुर्बानी दी है उसके बेहतर परिणाम हम देंगे। तेजस्वी ने सीटों की घोषणा करते हुए कहा कि सी.पी.एम. को 4 सीपीआई को 6 सीपीआई माले को 19, कांग्रेस को 70 तथा वाल्मीकिनगर लोकसभा और राजद के खाते में 144 सीटें मिली है। राजद अपने कोटे से मुकेश सहनी और हेमंत सोरेन की पार्टी को सीटें देगी। इसका आधिकारिक एलान 2 से 3 दिनों में किया जायेगा।