भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में 52 महिला पोलिंग बूथ
आरा : भोजपुर जिले के साथ विधानसभा क्षेत्रों में 52 ऐसे बूथ बनाए गए है जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मी ही लगाई जायेंगी| इतना ही नही सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मी की तैनाती होती साथ ही सभी राजनितिक दलों से निवेदन किया गया है कि वे अपने अपने बूथ लेवल एजेंट महिला ही ऐसे बूथों पर रखे जिससे कि एक मिसाल कायम हो सके| उक्त बातें भोजपुर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने आज अपने दूसरे प्रेस कांफ्रेंस में कही।
उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले में अंतिम रूप से 2118477 मतदाता है जिसमे 1146366 पुरुष मतदाता, 972011 महिला मतदाता, 100 थर्ड जेंडर, और 19656 पी डब्लू डी मतदाता शामिल हैं| वोटर लिस्ट का प्रकाशन 9 अक्टूबर तक अंतिम रूप से कर लिया जाएगा| इसके अतिरिक्त जिले में खासकर 80 और उससे अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 38,407 है।
चुनाव के ऐलान के साथ ही बुजुर्गों को रिझाने का सिलसिला शुरू हो गया है| 80 से ऊपर के सर्वाधिक मतदाता शाहपुर विधानसभा में 6866 तो सबसे कम अगिआंव सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 4087 हैं। इसके अलावा संदेश विधानसभा क्षेत्र में इस उम्र के 5,414 मतदाता हैं। बड़हरा में 6,079, आरा में 5,174, तरारी में 5,278 और जगदीशपुर विधानसभा ऐसे वोटरों की संख्या 5,549 है। इस लिए प्रत्याशी विधानसभा के आधार पर गुणा-गणित लगा रहे हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद काफी प्रभावी होता है। इसको देखते हुए विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों पर प्रत्याशियों की नजर है। उनका आशीर्वाद लेने की होड़ मची है। क्योंकि उनका वोट चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में वृद्धजनों के वोट पर सबकी नजर है।
वहीं सेवा मतदाताओं की संख्या 17,462 है। इसमें संदेश में 2,809, बड़हरा में 3,433, आरा में 2,059, अगिआंव में 1,431, तरारी में 1,843, जगदीशपुर में 2,293 तथा शाहपुर में 3,594 सेवा मतदाता हैं तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 19,238 है। इसमें संदेश में 5,984 बड़हरा में 2,215, आरा में 1,449, अगिआंव में 1,922, तरारी में 2,872, जगदीशपुर में 2,710 तथा शाहपुर विधानसभा में 2,086 हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में कोरोंन पॉजिटिव, दिव्यांग तथा 80 या उससे ऊपर के वोटरों को चिन्हित कर उन्हें फॉर्म 12 उपलब्ध करा दिया गया है| उसे भरकर वे अपने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में 5 अक्टूबर तक निश्चित रूप से जमा कर देना है| उस फॉर्म की जांच कर जो सही पाया जाएगा उनके घर पर प्रशासन की टीम वोट करवाने के लिए जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे वोटर्स को दो बार वोट करने की सुविधा होगी और किसी कारण वे वोट नही दे पाते तो उन्होंने फिर वोट करने नही दिया जाएगा।
इसबार कोरोना के कारण चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले फेज में इसी माह की 28 अक्टूबर को मतदाता वोट देंगे। दूसरे चरण में तीन नवंबर तो तीसरे फेज में सात नवंबर को वोट डालेंगे। चुनाव परिणाम दस नवंबर को आ जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में दो दो आदर्श मतदान केंद्र तथा एक एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गये है| आज राजनितिक दलों के सामने इवीएम का प्रथम RANDOMIZATION.कर दिया गया है साथ ही मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सत्र भी शुरू हो चुका है| उन्होंने कहा कि 23 SST की टीम गठित की गयी है जबकि तीन टीम प्रति विधानसभा के हिसाब से FST की गठित की गयी है| उन्होंने ने आगे बताया कि 1950 वोटर हेल्पलाइन 24 घंटे जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत है।
भोजपुर जिले में 80 से ऊपर के 38,407 वोटर भी चुनेंगे विधायक
आरा : बुजुर्गों का आशीर्वाद काफी प्रभावी होता है। इसको देखते हुए विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों पर प्रत्याशियों की नजर है। उनका आशीर्वाद लेने की होड़ मची है। क्योंकि जिले में बुजुर्गों की संख्या भी ठीक-ठाक है। उनका वोट चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में वृद्धजनों के वोट पर सबकी नजर है।
भोजपुर जिले में खासकर 80 और उससे अधिक उम्र वाले वोटरों की बात करें तो इनकी संख्या 38,407 है। जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच से छह हजार तक वोटर इस उम्र वर्ग के हैं। चुनाव के ऐलान के साथ ही बुजुर्गों को रिझाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
80 से ऊपर के सर्वाधिक मतदाता शाहपुर विधानसभा में 6866 तो सबसे कम अगिआंव सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 4087 हैं। इसके अलावा संदेश विधानसभा क्षेत्र में इस उम्र के 5,414 मतदाता हैं। बड़हरा में 6,079, आरा में 5,174, तरारी में 5,278 और जगदीशपुर विधानसभा ऐसे वोटरों की संख्या 5,549 है। इस लिए प्रत्याशी विधानसभा के आधार पर गुणा-गणित लगा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या 17,462 है। इसमें संदेश में 2,809, बड़हरा में 3,433, आरा में 2,059, अगिआंव में 1,431, तरारी में 1,843, जगदीशपुर में 2,293 तथा शाहपुर में 3,594 सेवा मतदाता हैं।
वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 19,238 है। इसमें संदेश में 5,984 बड़हरा में 2,215, आरा में 1,449, अगिआंव में 1,922, तरारी में 2,872, जगदीशपुर में 2,710 तथा शाहपुर विधानसभा में 2,086 हैं।
बिहार विधानसभा का बिगुल बज चुका है। इसबार कोरोना के कारण चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले फेज में इसी माह की 28 अक्टूबर को मतदाता वोट देंगे। दूसरे चरण में तीन नवंबर तो तीसरे फेज में सात नवंबर को वोट डालेंगे। चुनाव परिणाम दस नवंबर को आ जाएंगे।
आरा पहुंचे भाजपा सांसद अजय निषाद, बड़हरा विधान सभा में चलाया जनसंपर्क
आरा : बिहार विधान सभा चुनाव में भोजपुर की सभी सीटों पर भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों की शानदार जीत सुनिश्चित करने को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है। बिहार में एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति अभी साफ तो नही है लेकिन भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी सिलसिले में भाजपा के मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
श्री निषाद ने कहा कि बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत देश की बेटियों के लिए चलाई जा रही योजना से बेटियों का जीवन संवर रहा है,उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए शुरू की गई योजना से भारत दुनिया मे अपने दम खम पे खड़ा दिखाई देगा। देश की जनता लोकल को वोकल बनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने निकल पड़ी है। सांसद अजय निषाद ने कहा कि यह मोदी सरकार ही है जिन्होंने सदियों पुराने विवाद को खत्म करके अय्योध्या में भव्य प्रभु श्री राम का मंदिर बनाने का काम शुरू किया है। धारा 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर सरकार ने कड़ा फैसला लेकर देश हित मे बड़े कदम उठाए हैं।
उन्होंने पीएम मोदी की कई योजनाओं की चर्चा अपने जनसम्पर्क के दौरान कही और विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। सांसद निषाद के साथ बड़हरा के क्षेत्रीय दौरे में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेराम चंद्रवंशी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल पंडित भी मौजूद थे । इनके अलावे हरेंद्र सिंह चंद्रवंशी,राजकुमार शाह,रंजीत गुप्ता,आशोक निषाद,मनोज राय,बिनोद केसरी,अजित सिंह,सुनील महतो,रमेश प्रसाद सहित कई लोग जनसंपर्क अभियान से जुड़े हुए थे।
सांसद अजय निषाद ने बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के लौहर,फरना,सेमरिया, छितनी के बाग,काजीचक,बबुरा, बिंदगावां, बंधु छपरा आदि कई गांवों में निषाद समाज के बीच पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने कार्यकाल में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा और एनडीए के उम्मीदवारों को चुनाव में विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरीब योजना का लाभ देश के गरीबो को मिला और उनके जीवन स्तर में बड़ा सुधार हुआ। उज्ज्वला योजना से देश की करोड़ो महिलाओं को धुंए से आजादी मिली और आज मुफ्त गैस कनेक्सन लेकर महिलाएं घरो में चूल्हे जलाकर परिवार चला रही हैं।
आरा जेल में फिर मिला 2 मोबाइल व चार्जर, पहचान करने में जुटी पुलिस
आरा : भोजपुर जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है आरा जेल में विशेष चेकिंग के तहत जेल पुलिस ने मोबाइल बरामद बरामद किया। जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने इसकी पुष्टि की इस मामले में टाउन थाना में एक एफ आई आर दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि पैरामीटर वालों के पास सट्टे जेल के दीवार के अंदर मोबाइल व चार्जर फेंका गया था इसी दौरान जेल अधीक्षक के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके बाद वार्ड नंबर तीन एवं चार के पीछे फेंका दिया गया था जिसे चार्जर सहित मोबाइल बरामद किया गया। जेल के अधिकारियों ने बताया कि वार्ड नंबर 34 के पीछे काले रंग के पॉलिथीन में दो मोबाइल एक चार्जर सैमसंग कंपनी का फेंका गया था उसे बरामद कर लिया गया पता लगाया जा रहा है कि किसकी हरकत है। अधिकारियों ने बताया कि जेल के अंदर हर वक्त पहरा रहता है।
गिरफ्तार तीनो को आर्म्स एक्ट में भेजे गये जेल
आरा : जगदेवनगर के जदयू नेता प्रि़स बजरंगी और उसके दोस्त उपेन्द्र सिंह उर्फ मिथून को गोली मारने में गिरफ्तार तीनों अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। तीनों को फिलहाल आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा गया है। फायरिंग व मर्डर के मामले में तीनों को रिमांड पर लिया जायेगा। ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। पुलिस के अनुसार इसके लिये जल्द ही कोर्ट में अर्जी दी जायेगी।
बता दें कि हथियार बरामदगी के मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले में रविवार को युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव व उसके दोस्त उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन को गोली मारने के मामले में पुलिस ने लाइनर का काम करने वाले तीन बदमाशों को पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर इनके पास से दो देसी कट्टा, पांच गोलियां, तीन मोबाइल और घटना में इस्तेमाल दो अपाची बाइक भी बरामद की। तीनों ने लाइनर का काम करने की बात स्वीकार कर ली है
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले में रविवार को युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव व उसके दोस्त उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन को गोली मारने के मामले में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। फायरिंग व हत्या के इस मामले में पुलिस ने लाइनर का काम करने वाले तीन बदमाशों को पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो देसी कट्टा, पांच गोलियां, तीन मोबाइल और घटना में इस्तेमाल दो अपाची बाइक भी बरामद की गयी है। तीनों ने लाइनर का काम करने की बात स्वीकार कर ली है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी विजय शंकर चौधरी का पुत्र शुभम चौधरी, नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर निवासी मनोज तिवारी का पुत्र निलेश कुमार उर्फ मंगरु और उसी मोहल्ले का अजय राय का पुत्र विपुल कुमार है। एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि की है। एसपी के अनुसार ने तीनों ने घटना में शामिल सभी अपराधियों के नाम भी बताये हैं। बरामद दोनों बाइक फायरिंग व हत्या की घटना में इस्तेमाल की गयी थी। तीनो की निशानदेही पर घटना में शामिल नामजद आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दारोगा दीपनारायण सिंह और डीआईयू की टीम शामिल थी।
विदित हो कि कि रविवार की शाम शहर के जगदेवनगर में (JDU leader firing murder) जदयू नेता प्रिस सिंह बजरंगी और जमीन कारोबारी उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन को गोली मार दी गयी थी। ताबड़तोड़ की गयी फायरिंग में मिथुन की मौत हो गयी थी, जबकि प्रिंस सिंह बजरंगी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। इसे लेकर मिथुन के पिता सीताराम सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें दीपक, सुमन व बिट्टू व रिशु को आरोपित किया गया है। उसके बाद से ही पुलिस सभी की तलाश में जुटी है।
एनफोर्समेंट ऑफिसर पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर की गई धक्का-मुक्की
आरा : सन्देश में एनफोर्समेंट ऑफिसर व उनके गाड़ी में सवार लोगों द्वारा ट्रक से अवैध वसूली का विरोध करते हुए वीडियो वाहन मालिकों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एनफोर्समेंट ऑफिसर की गाड़ी को कुछ लोग घेरे हुए है और उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर धक्का मुक्की कर रहे हैं।
जबकि, एनफोर्समेंट ऑफिसर के गाड़ी में बैठे लोगों को भी वाहनों से दलाली करने की बात कह मारपीट की जा रही है। वायरल विडियो में हंगामा कर रहे लोग स्थानीय वाहन मालिक बताएं जा रहे है। घटना के बाद एन्फोर्समेंट अधिकारी राकेश कुमार ने नामजद लोगों के खिलाफ संदेश थाना में अपने साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है।
राजीव एन अग्रवाल