चुनाव कारणों से टल जाएंगी ये परीक्षाएं

0

पटना : बिहार में दारोगा, होमगार्ड सिपाही, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक, चालक सिपाही पद के लिए होनेवाली लिखित परीक्षा की तिथि को बढ़ा दिया गया है।

मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इसको लेकर परीक्षा के लिए सेंटर उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। चालक सिपाही और होमगार्ड सिपाही की परीक्षा का आयोजन केन्द्रीय चयन पर्षद के द्वारा किया जा रहा है।

swatva

जानकारी हो कि सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन सेंटर खाली नहीं होने के कारण इसको भी रद्द कर दिया गया है। इन परीक्षा की इन तारीख का एलान भी कर दिया गया है। अब चुनाव के बाद 29 नवंबर को परीक्षा ली जाएगी।

बता दें कि दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर बहाली के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इनकी प्रारंभिक परीक्षा पहले हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here