बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले मे सभी आरोपियों के बरी होने पर भाजपा नेताओं ने जतायी खुशी
डोरीगंज : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले मे सभी आरोपियों को सीबीआई विशेष न्यायालय द्वारा बरी करने पर भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है । भाजपा के राज्य परिषद सदस्य सह पुर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मामले मे आरोपियों का बरी होना सत्य की जीत है । सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही । उन्होंने कहा कि हम लोगों को भी तत्कालीन जिला अध्यक्ष स्व गणेश सिंह के साथ रामजन्म भुमी आंदोलन मे अयोध्या जाने का मौका मिला था।
वही पुर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने कहा कि न्यायालय के इस फैसले से सभी देशवासियों को खुशी है। फैसले पर खुशी जाहिर करने वालों मे मुख्यरुप से प्रखण्ड अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, पुर्व जिला मंत्री दिनेश सिंह राजन, गरखा विधानसभा चुनाव प्रभारी विपिन सिंह, महामंत्री मुन्ना साह, अरुण कुमार आदि नेता शामिल है।
गंगा नदी में डुबने से एक की मौत
डोरीगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलवन टोला गाँव के सामने गंगा नदी मे स्नान करने के क्रम मे डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के बिंदगांवा गाँव निवासी 40 बर्षिय भृगु राय बलवन टोला गाँव के सामने गंगा नदी मे स्नान करने के लिए गए हुए थे तभी पैर फिसलने के कारण गंगा नदी मे डुब गए जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।
स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया एवं इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी मृत्यु से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है।