नवनियुक्त कुलपति से मिल एबीवीपी ने उन्हें समस्याओं से कराया अवगत
सारण : छपरा, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् छात्रहित, शिक्षाहित व समाजहित में वर्ष भर कार्य करने वाला देश का एकमात्र अग्रणी छात्र संगठन है। अभाविप शिक्षा एवं छात्रों से जुड़े विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहता है। इसी दिशा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय से जुड़े सभी महाविद्यालयों में पठन-पाठन सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्र व शिक्षक आय दिन जुझने को मजबूर हैं।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्, छपरा के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नवनियुक्त माननीय कुलपति महोदय डॉ. फारूक अली से मिलकर उनका स्वागत कर विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए 22 सूत्री का एक मांग पत्र सौंपा जो इस प्रकार से हैं
1. विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई अभिलंब शुरू हो।
2. जहां-जहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं है उन सभी महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू की जाए।
3. जो वोकेशनल कोर्स बंद हो गया है, उसे पुनः शुरू किया जाए।
4. सभी महाविद्यालयों में वाणिज्य की पढ़ाई शुरू की जाए।
5. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय परिसर में छात्र/छात्राओं के लिए प्रतीक्षालय/शुद्ध पेयजल/सुलभ शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए।
6. प्रस्तावित इनडोर स्टेडियम विद्यालय परिसर में अविलंब बनवाया जाए।
7. विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ सभी महाविद्यालयों में भी प्रयोगशालाओं को सुव्यवस्थित किया जाए।
8. जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में एनसीसी की शाखा की व्यवस्था की जाए। जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को परेशानी ना हो।
9. विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान के लिए ‘छात्र सहायता केंद्र’ अति शीघ्र बनाया जाए।
10. गोपालगंज सिवान से विश्वविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर सिवान में एक परीक्षा विभाग की शाखा की व्यवस्था की जाए।
11. जो पिछले वर्ष प्री पीएचडी में मौका नहीं मिला उन्हें इस वर्ष पुनः मौका दिया जाए।
12. स्नातकोत्तर के सभी विभागों में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाए।
13. विश्वविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था की जाए।
14. स्नातकोत्तर के सभी विभागों एवं सभी महाविद्यालयों के सुलभ सुलभ शौचालय के सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।
15. सभी विभागों में बिजली एवं बंद पड़े जरनेटर को सुव्यवस्थित किया जाए।
16. आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए एवं छात्रहितों के लिए सभी कैंपसओं में स्मार्ट क्लास की समुचित व्यवस्था की जाए।
17. महाविद्यालयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिन महाविद्यालयों में घेराबंदी नहीं है वहां अविलंब घेराबंदी कराई जाए।
18. सभी महिला महाविद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक सेल का गठन किया जाए।
19. शोधार्थी विद्यार्थियों के विकास को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर शोध संबंधित वर्कशॉप, सेमिनार इत्यादि की योजना ठीक से बनाई जाए।
20. सिवान के मैरवा कॉलेज में भ्रष्ट नीति के वजह से कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार को विशेष रूप से दूर किया जाए।
21. छात्रों के शारीरिक एवं व्यक्तित्व के समुचित विकास के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अपने एकेडमिक कैलेंडर में सुचारू रूप से स्थान दिया जाए।
22. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक रिंग बस की सुविधा शुरू कराई जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा उपरोक्त सभी मांगों को छात्रहित में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अतिशिघ् समाधान का मांग किया गया। अन्यथा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस प्रतिनिधि मंडल में विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, विभाग संयोजक बंशीधर कुमार, SFD के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर चौबे, नगर मंत्री प्रकाश राज, स्नातकोत्तर विभाग प्रमुख विशाल कनोडिया, पीसी विज्ञान प्रमुख अमर पांडेय, नीरज कुमार, सुरज कुमार, रोहित राज मैजुद रहें।
साथ ही BCA (सत्र- 2015-18) का सत्र दो वर्ष विलंब से चल रहा है। अभी सिर्फ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा शेष है, जिसका परीक्षा फार्म भरा जा चुका है और अंतिम सेमेस्टर में सिर्फ एक पेपर का थ्योरी होनी बाकी है। इसको लेकर छात्रहित में जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करवाने का मांग कुलपति के समक्ष रखा गया। ताकि इससे सेकडो विधार्थीयों को आगे की पढ़ाई बाधीत न हो सके।
विश्व बुजुर्ग दिवस पर वस्त्र का किया वितरण
सारण : छपरा, इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष वीणा शरण तथा पूर्व अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने आज विश्व बुजुर्ग दिवस के अवसर पर कई बुजुर्गों के बीच वस्त्रों का वितरण की। वही इस अवसर पर वितरण के दौरान बिना शरण ने कहा कि बुजुर्ग हमारी विरासत हैं और बुजुर्गों की सेवा करना समाज के हर वर्ग के साथ हर परिस्थिति में इनरव्हील क्लब ने साथ दिया है। तथा समाज की कुरीतियों को दूर कर एक नई दिशा की तरफ लाने में सहयोग करते रहे है
इसी दौरान यह कार्यक्रम आयोजित की गई ताकि बुजुर्गों को भी हम याद कर सके और उनके परिस्थितियों को समझते हुए कुछ सहयोग करने का मौका मिला। वहीं पूर्व अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने वीणा शरण के इस नेक कार्य को सराहा तथा उन्होंने कहा कि क्लब हर समय समाज के साथ रहा है और हम लोग अपने अस्तर से हर परिस्थितियों में साथ देने के लिए तैयार है।
अमानत ज्योति योजना के तहत प्रशिक्षित एएनएम को प्रमाण पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित
सारण : छपरा, जिले के दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अमानत ज्योति योजना के तहत प्रशिक्षित एएनएम को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकर्ताओं को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. नीरज तिवारी, केयर इंडिया के डीटीओ-एफ डॉ. रवीश्वर के द्वारा अमानत ज्योति योजना के तहत प्रशिक्षित एएमएन कुमारी अनिता, सरोज कुमारी1, सरोज कुमारी 2, सरुन कुमारी, ममता कुमारी, कुमकुम कुमारी एवं संगीता सिन्हा को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशा फैसिलिटेटर रीता देवी, गीता कुमारी व आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक शशांक शेखर, आईसीटी समन्वयक कल्याण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
क्या है अमानत ज्योति कार्यक्रम :
यह कार्यक्रम मातृत्व एवं नवजात की मृत्यु दर को कम करने के लिए चलाया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सकों एवं नर्सों को सुरक्षित प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लायी जा सके।
ई औषधि पोर्टल के बारे में दिया गया प्रशिक्षण:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कार्यक्रम के उपरांत ई-औषधि पोर्टल के बारे में सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया तथा औषधी पोर्टल के माध्यम से दवाओं व अन्य साधनों को इंडेंट करने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया, आरोग्य दिवस पर दी जाने वाली सभी सेवाओं को अब ऑनलाइन ई-औषधि पोर्टल के माध्यम से डिमांड करना होगा। पहले दवाओं का डिमांड ऑफलाइन रजिस्टर के माध्यम से किया जाता था। लेकिन अब सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। साथ ही सीधे पोर्टल पर दवाओं व अन्य परिवार नियोजन के साधनों को इंडेंट करना है। जिला स्तर से उसकी आपूर्ति शीघ्र कर दी जाएगी।
दवाओं व उपकरणों की जानकारी ऑनलाइन:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया ई-औषधि एवं ई-उपकरण की शुरुआत की गयी है। जिला एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में दवाओं एवं उपकरणों की सूचनाओं को ऑनलाइन कर इसे अधिक पारदर्शी बनाने की पहल की गयी है। इससे दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की माँग एवं वर्तमान स्टॉक का पता चल सकेगा, जिससे आपूर्ति सुनिश्चित करने में आसानी होगी।
अमानत ज्योति कार्यक्रम से यह होगा फायदा:
• महिलाओं में एनीमिया के खतरे के कारणों की पहचान एवं उपचार में गुणात्मक सुधार होगा
• साथ ही गर्भवती महिलाओं का नर्स एवं अस्पताल कर्मियों पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा
• अमानत ज्योति कार्यक्रम से अस्पताल की चिकित्सा गुणवत्ता में सुधार होगा
• इससे अस्पताल के चिकित्सकीय व्यवस्था का सर्वांगिण विकास होगा
जनसंपर्क अभियान के दौरान डॉ संजीव सिंह ने सुनी लोगों की समस्या
सारण : छपरा, विधानसभा 118 के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ संजीव सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के समीप मिर्चिया टोला मस्जिद के आसपास के लोगों से संपर्क किया जहां स्थानीय लोगों ने राशन कार्ड नाली शुद्ध जल की समस्या जैसे मूलभूत सुविधाओं को सामने रखा इसको ध्यान में रखते हुए डॉ संजीव सिह ने कहा कि इन सभी मूलभूत सुविधाओं को विधायक बनने के 6 महीने के अंदर पूर्ण करूगा वही इस अवसर पर समर्थकों में विक्की आनंद चंदन कुमार बैठा जी सहित दर्जनों समर्थक साथ रहे। इस संजीव सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया। तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक परिवर्तन कर सभी वर्गों के लोगों का संपूर्ण विकास का साथ देने का वादा किया।
प्रशासनिक उदासीनता से बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्या बढ़ी
सारण : छपरा, पानापुर में लगातार तीसरे दिन भी बाढ़ का पानी बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण सैकड़ों लोग अपनी घर बार छोड़कर ऊचे स्थानों के लिए पलायन कर रहें हैं। मंगलवार तक प्रखण्ड के सभी पंचायतों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ पूर्व कोई सूचना नहीं देने के कारण सैकड़ों परिवार अपने माल मवेशियों सहित बाढ़ में फॅस गये हैं,लेकिन उनक सुधी लेनेवाला कोई नहीं है। प्रशासनिक स्तर न एक भी नाव की व्यवस्था की गई है और न एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो स्थानीय प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। प्रखण्ड और अंचल कार्यालय में पानी घूस गया है।
बतादे कि पिछले दिनों लगातार हुए बारिश के कारण जलग्रहण क्षेत्रों में पानी भरने तथा बाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़े जाने के कारण गोपालगंज के पाकहॉ में गंडक नदी का बाँध टूट गया और गोपालगंज सहित सारण जिला के पानापुर तथा तरैयॉ प्रखण्ड के सैकड़ों गाँवों को जलमग्न कर दिया है।
इनरव्हील क्लब ने अपने पूर्व मेंबर की स्मृति में बांटे भोजन व मास्क
सारण : छपरा, इनरव्हील क्लब छपरा ने एक अनूठा पहल किया है। क्लब ने अपने चार्टर मेम्बर स्वर्गीय आशा जैन की स्मृति में गरीबों के बीच 200 भोजन का पैकेट एवं मास्क का वितरण किया। आशा जैन स्वभाव से मृदुभाषी, नेक और असहाय एवं गरीबों के लिए हमेशा मदद करने वाली महिला के नाम से जानी जाती थीं। क्लब अध्यक्ष वीणा सरन ने कहा कि उनकी याद में यह श्रृंखला प्रतिमाह सेवा में समर्पित रहेगा। इनरव्हील संस्था सेवा और भाईचारे के भाव के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। इस पुण्य कार्य में अपने सहयोगी रोटी बैंक का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि उनके सहयोग के बिना इस विकट समय में यह संभव नहीं हो सकता है।
ज्ञात हो कि क्लब की सभी सदस्य गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। पूर्व अध्यक्ष करुणा सिन्हा ने महिला सशक्तिकरण की कड़ी में काजल कुमारी को जीवन यापन के लिए सिलाई मशीन दिया।क्लब उनको इस नेक काम के लिए धन्यवाद देता है। इस आशय की जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया।
पोषण के पांच सूत्र से भागेगा कुपोषण
सारण : छपरा, सितंबर माह को जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में आईसीडीएस विभाग के द्वारा मनाया जा रहा है। इस दौरान समाज से कुपोषण को मिटाने के लिए समुदाय स्तर पर तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आम जनों को जागरूक भी किया जा रहा है। जागरूकता रथ व ऑडियो-वीडियो, सोशल मीडिया के माध्यम से आईसीडीएस के द्वारा पोषण पर जागरूकता फैलाया जा रही है। इसी कड़ी में पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कम्युनिटी रेडियो का साथ भी मिल रहा है। शहर का एकमात्र रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8 एफएम के द्वारा पोषण पर जागरूकता संदेश फैलाया जा रहा है। कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से आईसीडीएस विभाग के पदाधिकारियों ने पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में तब्दील करने के लिए सारण वासियों से अपील की है तथा इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।
जनभागीदारी से सफल होगा पोषण अभियान:
राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने रेडियो मयूर के माध्यम से सारण वासियों से अपील करते हुए कहा, जनभागीदारी से ही पोषण अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, कुपोषण को मिटाने के लिए समुदाय स्तर पर गृह भ्रमण, गोद भराई, अन्नप्राशन, पोषण वाटिका का निर्माण, आयरन की गोली का वितरण, बच्चों के बीच सुधा दूध का वितरण समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा किया जा रहा है। अंतर विभागीय सहयोग के साथ जिले में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के साथ मिलकर पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने की मुहिम शुरू की गई है।
पोषण के 5 सूत्रों से दूर होगा कुपोषण:
आईसीडीएस के जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी ने कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से कहा, कुपोषण को मिटाने के लिए विभाग के द्वारा पांच सूत्र तैयार किए गए हैं। पोषण के पांच सूत्रों से ही समाज से कुपोषण को मिटाया जा सकेगा। आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर लोगों को पोषण के पांच सूत्रों के बारे में जानकारी दे रही हैं। इस पोषण माह में आम लोगों को पोषण पर जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों पर ज़ोर दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं। जिसमें पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है।
पीएमएमवाई के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जा रही है सहायता राशि:
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक निभा कुमारी ने बताया, पोषण अभियान के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आम जनों को जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिला समन्वयक निभा कुमारी ने बताया, इस योजना के तहत गर्भावस्था के पंजीकरण कराने पर पहली किस्त में ₹1000 तथा दूसरी किस्त लाभार्थी के 6 महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कराने पर ₹2000, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हैपेटाइटिस-बी सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है तो तीसरी किस्त में ₹2000 की सहायता राशि दी जाती है।
वोलेंटियर रूप में जुड़े शहर के युवा तब स्वस्थ समाज का होगा निर्माण:
स्वास्थ्य भारत उत्प्रेरक राकेश मिश्रा ने शहर के युवाओं से अपील करते हुए कहा, जिस तरह से युवा ब्लड डोनेशन तथा अन्य कार्यक्रमों में वॉलिंटियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। ठीक उसी प्रकार कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए युवाओं को भी आगे आने की जरूरत है। वे आईसीडीएस के साथ वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़ कर पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इससे काफी हद तक पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में तब्दील करने में सफलता हासिल किया जा सकता है।