निर्वाचन आयोग के साथ पार्टियों की बैठक, राजद ने दिए ये सुझाव
पटना : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बिहार के सभी पॉलिटिकल पार्टियों के साथ बैठक शुरु हो गई है। राजधानी पटना के एक होटल में हो रही इस बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद है।
जदयू की ओर से मंत्री अशोक चौधरी, सांसद ललन सिंह मीटिंग में शामिल है। वहीं राजद की तरफ से मनोज झा बैठक में शामिल है। इसके साथ ही विधायक शक्ति यादव भी मौजूद रहे।
मोबाइल बूथ बनाने की जरूरत पड़े किया जाय उसका व्यवस्था
राजद नेता मनोज झा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को सुझाव देते हुए कहा कि कोविड के मद्देनजर सोशल डिस्टनसिंग के नियम का उल्लंघन ना हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर 750 वोटरों को वोटिंग की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि आयोग को इसके लिए यदि मोबाइल बूथ बनाने की जरूरत पड़े तो वह किया जाय। उसके अलावा झा ने दूसरा सुझाव यह दिया है कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक करवाया जाए। चुनावी प्रचार के दौरान 5 सदस्यों की नामांकन के लिए बुलाया जाए। यदि इस दौरान स्वस्फूर्त लोग नेताओ के साथ जुड़ेंगे तो क्या नेता पर कार्रवाई होगी।
इस साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग करने वाले लोगो पर त्वरित कार्रवाई की जाए। सत्ताधारी दलो के चुनावी खर्च पर विशेष ध्यान दिया जाए। कई पार्टी हजारो रुपए का मंच पर खड़े होकर चुनावी प्रचार करते हैं। इसके लिए एक्सपेंडिचर अफसरों को अलर्ट पर रखा जाए।
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंची है। चुनाव आयोग की टीम अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान बिहार में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सुझाव मांगी है। उसी को लेकर यह मीटिंग हो रही है ।