मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक एवं तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, इन दोनों सीटो के लिए आज से नामांकन मुज़फ़्फ़रपुर के तिरहुत प्रमंडलीय कार्यालय में शुरू हो गयी है।
निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार जो कि तिरहुत प्रमंडल क्षेत्र के आयुक्त हैं, उन्होंने बताया कि आज से नामांकन शुरू हो गयी है इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
विधान परिषद निर्वाचन से संबंधित शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर सोमवार (28 सितंबर) से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नामांकन प्रमंडलीय कार्यालय के सभागार में 11:00 बजे पूर्वाहन से से 3:00 अपराह्न तक किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक है। नामांकन पत्रों की जांच 6 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है।
सभी विधान परिषद सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। इन सभी सीटों की मतगणना 12 नवम्बर को होगी। वहीं 14 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त होते है।
मतदान केंद्र :-
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सीतामढ़ी में 17, शिवहर में 07, मुजफ्फरपुर में 19 और वैशाली में 16 इस तरह कुल मिलाकर 58 मतदान केंद्र होंगे।
वही स्नातक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 22 शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 41 और वैशाली में 20 कुल 89 मतदान केंद्र होंगे।
सहायक मतदान केंद्र:-
स्नातक निर्वाचन के लिए सीतामढ़ी में 13, मुजफ्फरपुर में 18 और वैशाली में 07 कुल 38 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है।