राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार से कम, रिकवरी रेट 92.31 फीसदी
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना सैंपल की जांच का आंकड़ा 70 लाख के करीब पहुंचने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब तक 69 लाख 90 हजार 232 सैंपलों की जांच हुई है। राज्य में जहां जांच की संख्या में तेजी आ रही है, वहीं रिकवरी रेट में भी निरंतर वृद्धि हो रही है और यह आंकड़ा 92 फीसदी के पार 92.31 हो गया है।
मंगल पाण्डेय ने कहा कि पहले जहां करीब 34 हजार एक्टिव मरीजे थे, वहीं वर्तमान में 13 हजार से भी कम 12 हजार 951 एक्टिव मरीज बचे हुए हैं। इनकी हालत में भी लगातार सुधार हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच में तेजी लायी गई है। अब आरटीपीसीआर मशीन से भी जांच मे गति आयी है।
सक्रियता से लोगों में कोरोना का दहशत बहुत कम हो गया है। लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन करने लगे हैं और घर से मास्क पहनकर निकल रहे हैं।