Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

डीजीपी से बने सिपाही

पटना : बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने नीतीश की मौजूदगी में जेडीयू में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार, अशोक चौधरी, ललन सिंह, संजय गांधी और विजय नारायण चौधरी की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से जदयू में शामिल हो गए हैं।

पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 5 महीना बचा हुआ था लेकिन उन्होंने स्वेच्छिक सेवा निवृति लेकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व डीजीपी अब जेडीयू परिवार का हिस्सा हो गए हैं।ललन सिंह ने कहा कि पार्टी को ऐसे नेतृत्व की जरूरत थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इन्हें सदस्यता दिलाई है।

वहीं गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं शुरू से ही उनसे (नीतीश कुमार) प्रभावित रहा हूं जिस तरह से पुलिस को सहयोग करने का काम, आपराधिक और असामाजिक तत्वों के प्रति पूरी सख्ती बरतने के आदेश दिए। किसी भी प्रशासनिक कार्रवाई में किसी भी तरह का हस्तक्षेप उन्हें बर्दाश्त नहीं था ये बात मुझे बहुत अच्छी लगी।” जेडीयू की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “यह मेरा नहीं पार्टी का फैसला है। पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे निभाउंगा। आगे मेरे दल के नेताओं का जो आदेश होगा उसके हिसाब से मैं काम करूंगा। मैं दल का अनुशासित सिपाही हूं। चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना ये मेरा फैसला नहीं हो सकता है।”

वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन करूंगा। साथ ही चौधरी ने कहा कि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार, ललन बाबू, आरसीपी सिंह और वशिष्ठ बाबू का आभार व्यक्त करता हूँ।