विधानसभा चुनाव : 300 टुकड़ियों मिलेंगी
न्यू दिल्ली/पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने करीब 300 कंपनी जवानों को बिहार में तैनात करने का फैसला लिया है।
इस मसले पर गृहमंत्रालय के द्वारा जो निर्देश जारी किया गया गया है ,उसके मुताबिक जल्द से जल्द इन 300 कंपनियों की तैनाती करने का निर्देश जारी किया गया है। गृहमंत्रालय के निर्देश के मुताबिक इस 300 कंपनी अर्धसैनिक बलों में सीमा सुरक्षा बल (BSF ) ,सीआईएसएफ (CISF ) , आईटीबीपी (ITBP ) , एसएसबी (SSB ) , रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF ) के जवानों की तैनाती होगी।। इस मसले पर CAPF के तरफ से पूरी टीम का नेतृत्व CRPF के आईजी (IG ) जी. वी. एच. गिरी प्रसाद करेंगे। जो मुख्य तौर पर CAPF और बिहार सरकार सहित केंद्रीय चुनाव आयोग के बीच कॉर्डिनेटर के तौर पर कार्य करेंगे।
गृहमंत्रालय द्वारा बिहार चुनाव के मद्देनजर 300 कंपनी अर्धसैनिक बलों की संख्या इस प्रकार से होगी
CRPF — 80 कंपनी बल
BSF —- 55 कंपनी बल
CISF — 50 कंपनी बल
SSB —- 70 कंपनी बल
ITBP— 30 कंपनी बल
RPF —- 15 कंपनी बल
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष गाइडलाइंस
बिहार में तीन चरणों में चुनाव होना है ।जिसके तहत 28 अक्टूबर , तीन नवंबर और सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे उसके बाद चुनाव के बाद मतगणना के लिए 10 नवंबर का वक्त मुक़र्रर किया गया है। चुनाव के पूर्व से लेकर बिहार में मतगणना के बाद तक इन तीन सौ कंपनी जवानों की तैनाती बिहार में होगी।। हालांकि जरूरत पड़ने पर अर्धसैनिक बलों की संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है।। CAPF के एक वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक बिहार चुनाव के मद्देनजर और कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर विशेष तौर तमाम जवानों और अधिकारियों को इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों पर चर्चा की गई है और आगे की सतर्कता बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों और राज्य सरकार से संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क साधने संबंधित निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इन अर्धसैनिक बलों को कोरोना संक्रमण ,सहित कई समस्याओं जैसे नक्सलियों /उग्रवादियों की समस्याओं से भी सामना करना पड़ सकता है , लिहाजा कैसे उससे सामना करना है और कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा देकर मतदान करवाने के लिए लोगों को घरों से निकलने के लिए व्यवस्था करवाना ये भी इन जवानों के कंधों पर अनौपचारिक तौर से जिम्मेदारी होने वाली है ।
पी देव कुमार