Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

27 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

दर्जनों गांव का दौरा कर संगम बाबा ने किया जन-संवाद

सारण : छपरा, पानापुर क्षेत्र में लोग अभी अपने जन जीवन को बढ़िया से शुरू भी नहीं किये थे की फिर से बाढ़ के जलस्तर बढ़ने से लोग सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के सेमरी, मुरली मठ, चौसा, करचोलिया, दुबौली, पकड़ी नरोत्तम, शहवाजपुर, फतेपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में लोगों के बीच जन संवाद व समस्या सुनने के दौरान कहीं।

वहीं संगम बाबा ने बताया कि बाढ़ का जलस्तर फ़िर से बढ़ने से सबसे अधिक मार किसान व मजदूरों को पर रहीं हैं। मौक़े पर विकास यादव, मुकेश यादव, छोटू सिंह, बिजेंन्द्र पेंटर, नीतीश गिरी, हाकिम गिरी, साहेब गिरी, रमेश गिरी, चंदन बिंद, टूटू सिंह, परशुराम भगत, सुभाष यादव, राजू साह, आदित्य सिंह, मुन्ना मांझी, सतेंद्र राम, सहवाज आलम, पिंटू यादव, विवेक यादव मौजूद थे।

जरूरतमंद को रोटरी क्लब ने उपलब्ध कराई ब्लड

सारण : छपरा, रोटरी सारण ने एक जरूरतमंद महिला को जिसे आपरेशन के समय अपना ब्लड दिया। महिला के अभिभावक ने रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष रो.अजय कुमार से सम्पर्क किया और B+ब्लड के लिए बोला। वर्तमान अध्यक्ष रो.चन्द्रकान्त दुवेदी तुरंत अपने सदस्यो से सपर्क किया और रो.मनोज कुमार गुप्ता को B+ब्लड देने के लिऐ तैयार कीया। जिसे स्वीकार करते हुऐ रो.मनोज गुप्ता ने बोला की अगर मेरे ब्लड देने से किसी की जान बच जाती है तो मेरे लिऐ खुशी की बात बात है। ब्लड देने से कभी भी किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही होती है बल्की फ्रेश ब्लड फिर से शरीर मे तैयार हो जाता है। रो.राजेश जायसवाल ने कहा की सभी को साल मे दो बार रक्तदान अवश्य करनी चाहिए।

इनरव्हील क्लब ने फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का किया आयोजन

सारण : छपरा, इनरव्हील क्लब ऑफ़ सारण ने बच्चो के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई जिसमे बच्चो ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहन कर अपनी प्रतिभा दिखाई ,इस प्रतियोगिता मे ऐना कुमारी ने भारत माँ, वेदिका कुमारी इदंरा गांधी, पियूष गुप्ता गांधी और वरूण गुप्ता वीर जवान की भूमिका निभाई

डॉ विजयारानी सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम की मन की बात

सारण : छपरा, पीएम की मन की बात डॉक्टर विजयारानी सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मोदी के मन की बात सुनी। माननीय प्रधानमंत्री ने किसानों को कई मिथकों से लड़ते हुए देखा है । कोरोना काल में किसान जीवन का उदाहरण है। किसानों को अपनी फसल कही भी बेचने की इजाजत है। पुने ,मुंबई में किसान चला रहे हैं सप्ताहिक बाजार। किसानों ने कई मिथकों को तोड़ा है वे आत्मनिर्भर भारत का आधार है। अब किसान स्वीट कॉर्न बेबी कौन बना रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने शहीद वीर भगत जी के भी चर्चा की। पीएम ने कई किसानों का उदाहरण दी जो अपने मेहनत के बल पर कर्ज को खेती के आर्थिक आमदनी से चुकाया । बिचौलियों का ना होने से किसानों को बहुत फायदा हुआ है।

कॉलेज में सुविधाओं की कमी से नाराज़ छात्र संघ ने कुलपति से की शिकायत

सारण : छपरा, जेपी विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई प्रभु नाथ कॉलेज परसा में मूल भूत सुविधाओं की कमी और शिक्षकों तथा कर्मी द्वारा अनुपस्तिथ रहने से नाराज छात्र संघ ने कुलपति को लिखित तथा दूरभाष पर शिकायत की। शिकायत पर पहल करते हुए शनिवार को जेपी बिश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली द्वारा कॉलेज का अचौक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कुलपति ने शिक्षक तथा कर्मी की उपस्तिथि पंजी का जांच किया। जांच के दौरान अनुपस्तिथ रहे सभी शिक्षक तथा कर्मी पर करणपुछा नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वही कॉलेज की मूल भूत सुबिधा का निरीक्षण किया तथा उपस्तिथ छात्रों से जनकारी लिया।छात्र संघ के सदस्यों द्वारा साफ सफाई शुद्ध पेयजल महिला कॉमन रूम आदि की शिकायत किया। कुलपति ने प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम तथा वर्सर डॉ मनोज कुमार को फटकार लगाई।वही छात्र तथा छात्र नेता से बाढ़ और कोरोना के कारण असुविधा पर खेद ब्यक्त किया और बाढ़ की समस्या खत्म होते ही सभी सुबिधा उपलब्ध कराने का आश्वसन दिया।इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष सिकेन्द्र कुमार राय मनीष कुमार संजय कुमार राय प्रो शौरभ भट्टाचार्य डॉ समीम प्रो चंदन प्रकाश आदि उपस्तिथ थे।

बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए विस्थापित बाढ़ पीड़ितों को हटाने से भड़के

सारण : छपरा, जलजमाव का दंश झेल रहे एक दर्जन अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों को हटाने के लिए शनिवार को दिन भर प्रशासन हलकान रहा। गांधी स्मारक उच्च विद्यालय कोपा के कमरों में पीडि़त परिवार अपना ठिकाना बनाए हुए है। सीओ अनवर आलम तथा कोपा थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी ने स्कूल जाकर पीडि़त परिवारों से स्कूल खाली करने का अल्टीमेटम दिया। जिस पर पीडि़त परिवार आग बबूला हो गए।

पीडि़त परिवारों का कहना था कि इतने दिनों से आप लोग दुख-दर्द जानने का प्रयास नहीं किए। आज अचानक बलपूर्वक हटाने आए है। जब तक हमलोगों के घरों तथा रास्तों से जलजमाव नहीं हटेगा। तब तक हमलोग स्कूल में ही रहेंगे। अगर खाली ही कराना है तो पास में ही एक वैकल्पिक जगह दिया जाए। पीडि़त परिवारों के अड़ने के बाद दोनों पदाधिकारी बैरंग लौट गए। मालूम हो कि स्कूल के हेडमास्टर ने भी स्कूल खाली कराने का नोटिस पीडि़त परिवारों को थमाया है।