26 सितंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

ई श्रवण बैरोलिया एवं कुसुम बिरोलिया के सुपुत्र साकेत ने फिल्म नगरी मुंबई में बनाई अपनी पहचान

दरभंगा : मिथिलांचल के दोनार, दरभंगा निवासी इन्जीनियर श्रवण बैरोलिया तथा कुसुम बैरौलिया के सुपुत्र साकेत बैरोलिया अपने मधुर स्वर एवं मेहनत के बल पर फिल्म नगरी मुंबई में अपनी एक खास पहचान बनाई है।2014 से मुंबई में रहकर प्रोफेशनली पार्श्व गायक के रूप में अनेक फिल्मों में अपनी आवाज देने वाले साकेत बैरोलिया मैथिली, हिंदी,भोजपुरी,बंगला, तमिल,तेलुगू सहित 24 भाषाओं में गीत गाए हैं। साकेत के पार्श्व गायकी में निर्मित “मिथिला मखान” मैथिली फिल्म आगामी 2 अक्टूबर को बेजोड़ चैनल पर डिजिटली रिलीज होगी।

‘डे ट्रिपर्स’ नामक अपनी संगीत टीम के साथ साकेत फिल्म शूटिंग के दौरान देश के विभिन्न भागों के साथ ही दक्षिण अफ्रीका,जिंबाब्वे, केन्या,कांगो एवं जांबिया आदि देशों में जाकर पार्श्व गायक के रूप में अपनी अद्वितीय स्वर प्रदान किया है। वे फिल्मों के साथ ही सीरियलों,विज्ञापनों आदि में भी अपनी सुरीली आवाज का लोहा मनवाया है।

swatva

व्यवसायी श्रवण बैरोलिया के पुत्र साकेत की बचपन से ही संगीत-गायन में रुचि रही है।रियलिटी शो ‘सुर संग्राम’- 2011 में महुआ चैनल पर टॉप 10 में,दूरदर्शन चैनल पर 2012 में ‘झूमे नाचे गाये’ में टॉप 3 में तथा सारेगामा-2010 के फेस्टिवल चैंपियन में ईटीवी पर टॉप 6 में स्थान बनाने वाले साकेत ने अब तक एशियन पेंट्स,कपिला पशु आहार,मिल्क ओमोड, रिलायंस,ब्रिटानिया आदि के विज्ञापनों में अपना स्वर दिया है। उन्होंने गायकी में “संगीत विशारद” की डिग्री भारती विद्या भवन,मुंबई से प्राप्त की। उनके संगीत गुरु पंडित भवदीप जयपुर वाले तथा स्वर्गीय आचार्य राजाराम शुक्ला,मुंबई रहे हैं।

मुंबई से एम कॉम तथा एलएलबी की डिग्री लेने वाले साकेत ने 10-12 सीरियल्स में पार्श्व गायकी की,हिंदी फिल्म ‘सरकार थ्री’ 2017 में,फुकरे फिल्म में जागरण गीत तथा आशिकी 2 में भोजपुरी गीत तथा गुलशन कुमार की कंपनी टी सीरीज पर बेबी डॉल भोजपुरी गीत आदि की प्रस्तुति दी है। कोरोना महामारी के कारण दरभंगा आए हुए साकेत को अपने शौक व रुचि को प्रोफेशन में बदल कर सफलता पाने के लिए डा आर एन चौरसिया,डा अंजू कुमारी,प्रत्यूष नारायण, मिथिलेश कुमार,डा संजीत कुमार झा,प्रेरणा नारायण आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर डॉ कामेश्वर झा की नियुक्ति पर दी बधाई

दरभंगा : बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ कामेश्वर झा के नियुक्ति होने पर बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्षइंजीनियर जटाशंकर झा, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ कन्हैया ठाकुर बिहार प्रदेश छात्र जनता दल यू के उपाध्यक्ष शंकर कुमार सिंह, कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रहमतुल्लाह, प्रो अवनी रंजन सिंह, समाजसेवी उज्जवल कुमार , प्रोफेसर जयशंकर झा, डॉ अरुण कुमार सिंह डॉ रश्मि शिखा, जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रेनू कुमारी, डॉ मंजर सुलेमान डॉक्टर शंकर कुमार झा सहित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कई शिक्षक कर्मचारी, शिक्षाविद एवं छात्र नेता ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उच्च शिक्षा के गुणात्मक विकास हेतु प्रोफेसर कामेश्वर झा के बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद के मनोनयन के लिए बधाई दी।

बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने प्रोफ़ेसर कामेश्वर झा को राष्ट्रीय उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिथिला के सपूत को फिर से सम्मानित करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। डॉ सिंह ने कहा कि प्रोफेसर कामेश्वर झा के कुशल नेतृत्व में मिथिला के साथ-साथ पूरे बिहार के उच्च शिक्षा में एवं नई शिक्षा नीति का पालन में गुणात्मक लाभ मिलेगा।

ज्योति कृष्ण झा लवली बने समस्तीपुर रेल मंडल के उपयोग कर्ता, परामर्शदात्री समिति के सदस्य

दरभंगा : पूर्वमहापौर सह जिला उपाध्यक्ष अजय पासवान और जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली को समस्तीपुर रेल मंडल के उपयोग कर्ता ,परामर्शदात्री समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए।

उनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिलमहामंत्री सुजीत मल्लीक,जिलाउपाध्यक्ष अभय झा ,संजीव साह, अशोक अमर ,अमलेश झा ,प्रेम कुमार रिंकू ,बालेंदु झा ,तनवीर हसन ,कन्हैया पासवान,राहुल झा ,राजेश रंजन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों के सदस्य बनने से दरभंगा रेल से जुड़े मामले में कमी आयेगी ओर समस्या और विकास तीव्र रफ्तार में होगा ।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here