नवादा : अनुमंडल मुख्यालय रजौली में गुरुवार की रात कपड़े की एक दुकान में भीषण आग लग गई। इसमें लगभग 20 लाख से ज्यादा का माल खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से देखते ही देखते पूरा कपड़ा दुकान धू-धू कर जलने लगा। आग लगने की खबर सुनकर सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए। लोग बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश में लगे थे। लेकिन आग को बुझाने में कोई कामयाबी नहीं मिली।
सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी बाजार पहुंची। बाजार का रास्ता संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में काफी समय लगा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद आग को बुझाने की काफी कोशिश की गई। काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका। तब तक दुकान पूरी तरह खाक हो चुका था।
बताया जा रहा है कि रजौली बीच बाजार स्थित स्वर्गीय गणेश राम के बेटे अनुज कुमार द्वारा कपड़े की दुकान का शुभारंभ एक-दो दिनों के अंदर किया जाना था। जिसके लिए दुकान में कपड़ा भरा जा रहा था। लेकिन इसी बीच शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई और आरम्भ होने से पहले ही सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना जब तक कपड़ा व्यवसायी को मिलती तब तक आग की लपटें आसमान छूने लगी थी।
दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
नवादा में अग्निकांड की घटना रूकने का नहीं ले रही । प्रतिदिन कहीं न कहीं से आग लगने की खबरें लगातार प्राप्त हो रही हैं। ताजा मामला उग्रवाद प्रभावित कौआकोल बाजार का है जहां आज दोपहर में गारमेंट्स दुकान में हुई अग्निकांड की घटना में लाखों रूपये मूल्य का कपङा जलकर खाक हो गया।
बताया जाता है कि कौआकोल बाजार अवस्थित नाहिदा गारमेंट्स नामक एक कपड़े की दुकान में बिजली की शॉर्ट शर्किट से आग लग जाने से लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया । दुकान कौआकोल के ही बलवा पर निवासी मोहम्मद कौशर अंसारी का बताया जाता है। मौके पर पहुंची अग्निश्मन दस्ता के पहुंच कर आग पर काबू पाया ।
बता दें इसके पूर्व नगर के प्रसादबिगहा मुहल्ले के कबाङखाने, पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के निजाय गांव के गौशाला व रजौली बाजार के रेडीमेड थोक बिक्रेता की दुकान दुकान में हुई अग्नि कांड की घटना में करीब चालीस लाख रूपये मूल्य से अधिक के का सामान जलकर खाक हो चुका है।