दो पिस्टल, कारतूस के साथ छह युवक गिरफ्तार
आरा : नवादा थाना पुलिस और डीआई टीम के सहयोग से थाना क्षेत्र के करमन टोला मुहल्ले से हथियार के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपितों के पास से दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया गया. सभी लोग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहनेवाले बताये जाते हैं, जिनमें चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा, सलेमपुर, मठिया और तापा जलपुरा के युवक शामिल हैं.
ये लोग करमन टोला स्थित एक मकान में बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार की. पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये युवकों में अमन कुमार, रंजीत कुमार, बिटु कुमार, युवराज कुमार, अंकित कुमार तथा रजनीश कुमार शामिल हैं.
बताया जाता है कि एसपी हरकिशोर राय को किसी ने इनके एकत्रित होने की सूचना दी थी. सूचना पर एसपी ने एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया, जहां से ये सभी लोग पकड़े गये,
कोईलवर में राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाने का कार्य शुरू
आरा : विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर क्षेत्र से राजनीति दलों के बैनर पोस्टर हटाने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी.बीडीओ, सीओ, और थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर होर्डिंग व बैनर हटाए।
कोइलवर बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर प्रखण्ड में लगे राजनीति दलों के बैनर को हटाया गया। साथ ही राजनीति दलों को निर्देश भी दिया गया कि जल्द ही बैनर पोस्टर को हटा लें। वहीं सड़क किनारे लगे होर्डिंग को फाड़ हटाया गया। शुक्रवार दोपहर निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। तत्काल आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। दोपहर बाद नगर पंचायत में होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी ने विश्वविद्यालय में दिया धरना
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा नगर इकाई ने विश्वविद्यालय के अराजकता और अनियमितता के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व आरा नगर इकाई के नगर मंत्री अमित गौतम ने किया।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर समय छात्रों की समस्याओं को लेकर आगे आया है और आज यह धरना उसी का एक रूप है वह धरने के वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के होश ठिकाने नहीं आते हैं तो हम आगे आंदोलन करते रहेंगे इस धरने को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह ने कहा कि आज जो विश्वविद्यालय की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और उसके परिणाम छात्रों को कई तरह से भुगतना पड़ता है आज रोज दूर-दराज को हजारों छात्रों को अपने त्रुटि रिजल्ट सुधारने के लिए विश्वविद्यालय में महीनों से चक्र लगते है लेकिन पहले प्रशासन पर उन छात्रों की कोई ध्यान नहीं है लेकिन आवाज उठाने वाले छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा जिला प्रशासन को उनके आड़े आ कर तैयार करने का कार्य करती है लेकिन इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को अंततोगत्वा रूप देगी और विश्वविद्यालय के सामान्य स्थिति में पहुंचेगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन का मुख्य उद्देश्य वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री निवर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के पैसे पर छात्रों के लिए कोई काम ना किया जाए ऐसे विश्वविद्यालय का होने या ना होने का कोई अस्तित्व नहीं है छात्र शिक्षक यहां तक की इस पूरे शाहाबाद की जनता इस विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई है उनके बच्चे दूर जहां पर शिक्षा ग्रहण करने आते हैं लेकिन 3 साल की डिग्रियां 5 साल में दी जाती है और कभी-कभी तो इन डिग्रियों को सुधारने में कई साल लग जाते हैं इसकी जवाबदेही कौन है आज का पुख्ता सबूत है कि जिस तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन को छुपाने के लिए जिला प्रशासन का सहारा लिया और आंदोलन को दबाना चाहा यह दर्शाता है कि वह अपने काम में कितनी अनियमितता हैं अगर हमारा आंदोलन छात्र हित में है तो हम इस आंदोलन को सड़क से सदन तक लेकर जाएंगे और हमेशा छात्रों का आवाज बनने का कार्य करेंगे।
कोई वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार लापरवाही और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है छात्रों को समझ नहीं आ रहा है कि वह अपनी समस्या को लेकर कहां जाएं नहीं छात्राओं के लिए यहां पर शौचालय की व्यवस्था है नाही स्वास्थ की व्यवस्था है नहीं छात्रों के अनुपात के अनुसार क्लासेज में बेंच हैं और कई ऐसे डिपार्टमेंट है जिनमें उनका अपना क्लासरूम तक नही ह । आज विभिन्न मुद्दे जिन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया वह इस प्रकार है
1 पुर में आयोजित हुई सभी परीक्षाओं का अंक प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए।
2 भारी पैमाने पर जारी किया गया 2020 परीक्षा परिणाम शीघ्र सुधार कर छात्रों को उपलब्ध कराया जाए।
3 छात्र संघ चुनाव की तिथियां फिल्म घोषित किया जाए नहीं तो पुराने छात्र संघ को बहाल किया जाए।
4 पुर में परीक्षा समिति की बैठक में ग्रेसिक अंक को नहीं देने के निर्णय को वापस लिया जाए जिससे हजारों छात्रों का परीक्षा परिणाम सुधर सकता है।
5 17 18 21 के पंजीयन पत्र जल्द से जल्द जारी किए जाएं।
6 कई सत्रों में ऐसा हुआ है कि प्रवेश पत्र पर छात्रों के नाम रजिस्ट्रेशन क्रमांक कॉलेज कोड इत्यादि गलत हो जिससे छात्रों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है इसकी सुधार की जाए।
7 वर्तमान समय मैं जो पीजी की प्रवेश परीक्षाएं हो रही है उसकी सभी सामग्री सभी विभाग में जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।
8 महाराजा कॉलेज में बिना चंदन का गणित की जो डिग्रियां बांटी गई है उन छात्रों के भविष्य को देखते हुए मूल प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
9 जिन छात्रों का मूल प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कराया गया था और उनसे पैसा लेकर अभी तक उनका मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाए विश्वविद्यालय के छात्रों का मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।
10वर्तमान नामांकन में पांचवी और छठी सूची को जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए।
11 विश्वविद्यालय में सभी मूलभूत सुविधाएं चाहे वह सीसीटीवी टॉयलेट में स्वास्थ संबंधी सुविधाएं हो उसे जल्द से जल्द बहाल किया जाए जिससे छात्रों को सहूलियत हो सके।
विश्वविद्यालय में बढ़ रहे हो जाता और भ्रष्टाचार पर अविलंब रोक लगाया जाए पर एक बॉडी का गठन किया जाए जो इन चीजों को निगरानी करें। इस आंदोलन को सफल बनाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगभग सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर छात्रों की आवाज उठाई जो इस प्रकार से थे प्रकाश सिंह ऋतुराज कुमार अमृतेश पाठक अमरजीत सिंह अविनाश सिंह राज पाण्डे हिमांशु सिंह विवेक कुमार नवनीत ओझा चंदन कुमार पीयूष कुमार । पीयूष पीयूष सिंह अनुराग कुमार राहुल कुमार इत्यादि
धरना के बाद कुलपति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शीर्ष नेतृत्व को मिलने के लिए कल 3:00 बजे बुलाया है साथ ही साथ यह स्वासन दिया है कि यह सभी मांगे छात्र हित में है और इसे यथाशीघ्र हल किया जाएगा।
बाइक पर सवार एक युवक की गई जान
आरा : भोजपुर जिले में बाइक दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बाइक दुर्घटना लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में पवना थाना क्षेत्र के पवना पेट्रोल पंप के पास वाहन दुर्घटना में जहां दो दोस्त जख्मी हो गये। वहीं दूसरे बाइक पर सवार युवक मुन्ना यादव चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा निवासी बुरी तरह जख्मी हो गया।उसे इलाज के लिए आनन-फानन में पवना थाना द्वारा सदर अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक मुन्ना यादव की पत्नी सविता देवी का रो रो कर बुरा हाल था।
बाईक की डिक्की तोड़ 96 हजार रूपये किये गायब
आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के बरजा गांव में गुरूवार की शाम उचक्कों ने सीमेंट स्टोर के कर्मी की बाईक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे गये 96 हजार रूपये गायब कर दिये. मामले को लेकर शाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी व कर्मी सत्यनारायण यादव ने बिहिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार उक्त कर्मी सीमेन्ट के बकाया पैसा का कई जगहों से 96 रूपया तगादा किया था तथा उक्त पैसे को अपनी बाईक की डिक्की में रख दिया था. तगादा के क्रम में कर्मी बरजा मोड़ स्थित एक अन्य सीमेन्ट दुकान पर पैसे लेने के लिए पहुंचा था. उक्त दुकान से बकाया पैसा लेकर जब वह अपनी बाईक के पास पहुंचा तो पाया कि बाईक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे गये 96 हजार रूपये गायब कर दिये गये हैं. सीमेन्ट स्टोर के कर्मी के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
करंट की चपेट में आने से कर्मी गंभीर रूप से जख्मी
आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार की शाम में विद्युत पोल पर एलईडी लाईट लगाने के दौरान काम कर रहा एक कर्मी बिजली करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी कर्मी का नाम सतेन्द्र राम है जो कि बक्सर निवासी बबन राम का पुत्र है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय द्वारा नगर स्थित विभिन्न विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जा रहा है. पोल पर लाईट लगाने के लिए उक्त कर्मी बिजली रहते हुए हीं पोल पर चढ़कर लाईट लगा रहा था.
इसी दौरान बिजली करंट लगने से वह पोल से नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया. संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद विजय कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डु तथा अन्य स्थानीय लोगों द्वारा कर्मी को बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही.
कृषि बिल के खिलाफ राजद उतरा था सड़क पर
आरा : किसान बिल के खिलाफ विपक्षी पार्टियां बिहार में सड़कों पर उतरकर जमकर आक्रोश के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद भोजपुर जिला इकाई द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा गत दिनों संसद में पारित कृषि बिल के ख़िलाफ भोजपुर में ज़िलाध्यक्ष वीरबल यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रधान महासचिव श्री रामबाबु पासवान ने किया। राजद कार्यकर्ता व नेता ने किसान विरोधी सरकार के ख़िलाफ जमकर नारेबाज़ी की जगदीशपुर के विधायक रामविशुन सिंह उर्फ़ लोहिया ने कहा की वर्तमान केंद्र और बिहार की सरकार किसान विरोधी सरकार है। नए कृषि बिल में पूँजीपतियों को लूट मचाने की खुली छूट मिल गयी है। वहीं आरा सदर विधायक मो. नवाज़ आलम उर्फ़ अनवर आलम ने कहा की बिहार में 2006 में हीं एमएसपी बंद कर देने से थोक गल्ला बिक्री पर सरकार का एकाधिकार स्थापित हो गया जिसका परिणाम यह हुआ कि बिहार सरकार के कुल खाद्यान लक्ष्य का 1 प्रतिशत भी खाद्यान की खरीद नहीं हो सकी।
वबड़हरा के विधायक सरोज यादव ने कहा की एमएसपी एक्ट में संशोधन से किसानों को लाभ मिलता तो बिहार के किसानों की सम्पन्नता दिखाई पड़ती। लेकिन बिहार के मुखिया का गाँव-गरीब-किसान-मज़दूर पर कोई ध्यान नही है। शाहपुर के विधायक राहुल तिवारी उर्फ़ मंटू तिवारी ने कहा की लगातार इस सरकार के अंदर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। जनता नाखुश है। वक्त आ गया है बिहार के चुनाव में बदला लेने का। बिहार प्रदेश सचिव मनोज सिंह ने कहा की 2006 के बाद बिहार के किसानों की स्थिति काफी बदतर हो गई है। किसान और कृषि कार्य से जुड़े मजदूर गांव छोड़कर बड़ी संख्या में रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
ज़िलाध्यक्ष वीरबल यादव ने केंद्र सरकार की ग़लत नीति के विरुद्ध ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कृषि बिल वापस लेने की माँग की। वहीं कार्यक्रम के उपरांत छात्र राजद बिहार प्रदेश के नेता आलोक रंजन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राजद की यह लड़ाई गांवों को बचाने और खेत-खलिहानों के साथ गांवों में खुशहाली लौटाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता व राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव ज की स्पष्ट मान्यता है कि गांव के किसानों, मजदूरों को खुशहाल रखकर हीं देश में खुशहाली को सार्थक किया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मनोज सिंह , पूर्व एम॰एल॰सी॰ लाल दास राय , वरीय नेता कपिल देव अकेला , जगदीश कुशवाहा , मुकेश सिंह यादव , लाल बिहारी सिंह , के डी सिंह , एकराम आलम , सुरेश विश्वकर्मा , रघुवर चंद्रवंशी , भिखारी राम , राकेश यादव , राजेश पासवान , महफ़ूज़ आलम , भूनेश्वर यादव , सुभाष यादव , मदन सिंह , बिजय यादव मुखिया , राज गौरव टाइगर , छात्र संघ प्रतिनिधि राहुल कुमार उर्फ़ राजा पासवान , विमल सिंह , प्रो. सियाराम सिंह , मदन राय , ओम प्रकाश मुन्ना , जहांगीर अंसारी , भीम मुखिया , चंद्रभूषण , सुदेश्वर यादव , लालबाबु सिंह , राम सुभग बिंद , नंद कुमार , राकेश यादव , प्रमोद सिंह , आदिव रिज़वी , अरुण यादव युवा राजद , महेश यादव , ननहक़ चंद्रवंशी , दीपु रानावत यादव , रविनाथ राम , मंजी साह , शैलेंद्र कुमार , सत्यनारायण यादव , संतोष यादव , धनजित , संजीव , चंदन , शकुंतला देवी , अनूप कुशवाहा , भीम यादव , रजनीश यादव , मुन्ना सम्राट , डा. ओम् प्रकाश राय , केडी , रंजय यादव , शिव कुमार साह , शिव कुमार शर्मा , अनुज , अभिषेक , उमेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।
निजी फायनांस कंपनी के कर्मी से 50 हजार की लूट
आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पथ पर एक निजी फायनांस कंपनी के कर्मी की बाईक को रोककर अज्ञात बाईक सवारों ने हथियार के बल पर 50 हजार रूपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार मेन रोड बिहिया स्थित एक निजी फायनांस कंपनी का कर्मी अर्जुन कुमार करजा से रूपये की वसूली करके बाईक से बिहिया लौट रहा था, इसी दौरान ब्रह्म स्थान के समीप पल्सर बाईक पर सवार दो अपराधियों ने कर्मी की बाईक रोककर पिस्टल के बल पर रूपयों से भरा बैग व उसका मोबाईल छिन लिया तथा बाईक की चाबी लेकर फरार हो गये. मामले को लेकर कर्मी द्वारा बिहिया थाने में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पोषण के लिए मौसम के हिसाब से करें सब्जियों का प्रयोग : पी के द्विवेदी
आरा : जीवन की शैली में बदलाव एवं जीवन को नए सिरे से सीखने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र भोजपुर के हमारे किसी वैज्ञानिक पीके द्विवेदी एवं उनकी लगातार प्रयास कर रही है। इसका परिणाम भी सामने आ रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र भोजपुर आरा के मुख्य सभागार में पोषण अभियान 2020 के अंतर्गत जीविका से जुड़ी बहनों के लिए पोषण कार्यक्रम आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ पीके द्विवेदी ने कहा हमारे देश में महिलाएं सर्वाधिक कुपोषण के शिकार हैं और इसका परिणाम यह हो रहा है कि पूरा परिवार एक तरफ से उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान है क्योंकि जब भी महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा सामने आता है हमें यह समझ में नहीं आता है कि अब हमें क्या करना चाहिए। इसलिए यह जरूरी है की महिला खास करके जो गर्भवती या दूध पिलाने वाली है के साथ ही साथ जो छोटे-छोटे बच्चे हैं घरों में उनके पोषण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि जिले में बायो फोर्टीफाइड गेहूं के भी पिछले वर्ष ही उपलब्ध कराए गए थे जिनसे बहुत अच्छी फसल हुई और इस बार औरइस बार प्रचुर मात्रा में गेहूं के बीज उपलब्ध हैं ।
इन विशेष रूप से विकसित गेहूँ कम से कम 8 से 10 गुना ज्यादा जिंक जमीन से निकाल कर स्थिर करने का विशेष गुण होता है। आनेवाले समय में धान, गेहूं, मक्का एवं कई फल जिला में उपलब्ध होगा जाएगा जो कि हमारे कुपोषण को दूर करने में काफी कारगर होगा। हमारे देश की अधिकांश मिट्टियो में जिंक की कमी हैं । इनकी कमी बहुत ज्यादा देखी जा रही है ऐसे में इस तरह की किस्में जो धान गेहूं मक्का में आई है यह हमारे कुपोषण के प्रभावित क्षेत्रों में एक क्रांति ला देंगी। इस अवसर पर शशि भूषण कुमार शशि ने कृषि वैज्ञानिक ने कहा की हम लोगों को बहुत ज्यादा खाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हमें गुणवत्ता युक्त खाने की आवश्यकता है और गुणवत्ता युक्त खाने का मतलब होता है कि उस में प्रचुर मात्रा में विटामिन प्रोटीन मिनरल के साथ ही अन्य पोषक तत्व भी हूं और इसके लिए चावल दाल के अतिरिक्त हमारे भोजन में फल और सब्जियां सलाद का होना आवश्यक है क्योंकि यह सभी ऐसे उत्पाद है जिन की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव आते रहता है अतः बेहतर यह होगा कि हम इसके लिए अपनी खुद की पोषक वाटिका तैयार करें और अपने लिए मौसम के हिसाब से सब्जियां खास करके लता वाली सब्जियां और प्याज धनिया पालक मेथी मूली भिंडी वह भी के अतिरिक्त नींबू अनार केला सहजन जैसे पौधे भी लगाएं.
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी गढ़हनी एवं बिहिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए बतलाया आज के समय में मशरूम के कुपोषण को दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका हो गई है और इसके लिए उद्यान विभाग के द्वारा प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि बगैर जमीन के एक अच्छा पौष्टिक भोजन बच्चों से लेकर के ब्रिज तक के लिए घर में भूसा पुआल एवं अन्य कृषि अवशेषों से आसानी से पैदा किया जा सकता है कृषि विज्ञान केंद्र की विषय वस्तु विशेषज्ञ सुप्रिया वर्मा ने विविध प्रकार के व्यंजन बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि आप अपने घरों में उपलब्ध अनाज सोयाबीन दाल सूखे फल मूंगफली का प्रयोग कर बहुत ही पौष्टिक बोर्नविटा किया हॉर्लिक्स के समतुल्य अतिरिक्त पोषक की व्यवस्था कर सकते हैं जो की बहुत ही सस्ता और सुलभ होगा उन्होंने आगे बताया कि आज के समय में रागी मडुआ बाजरा जैसे अनाज अगर हम अपने भोजन में रखते हैं तो बहुत ज्यादा पोषक तत्व हमें प्राप्त होंगे और पूरा परिवार कुपोषण से बच जाएगा उन्होंने पोषक वाटिका पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपने इस कार्यक्रम में हमेशा जो बड़े पौधे हैं खासकर के सहजन अमरूद अनार केला करी पत्ता को उत्तर की तरफ लगाना चाहिए एवं हम अपने पूरे बागवानी का घेरा बंदी के लिए करी पत्ता के पौधे को लगा सकते हैं यह करी पत्ते के पौधे हमारे लिए बहुत आवश्यक कैल्शियम आयरन प्रोटीन के एक उत्तम स्रोत हैं जीविका की कोआरडिनेटर रेशमा कुमारी ने बहनों को बताया कि आप जैविक दवाओं का प्रयोग अपने किचन गार्डन में करें साथ ही जो भी आपके पेड़ पौधों से अवशेष आते हैं उसको आप कंपोस्ट में बदल दें.
इसके अतिरिक्त वेस्ट डीकंपोजर का प्रयोग करें जिससे आपके पोषक वाटिका में किसी भी प्रकार का रसायनिक पदार्थ का प्रयोग नहीं होगा और बहुत ही ज्यादा उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन आप वहां से पैदा करने में सफल होंगे इस कार्यक्रम में कुल 41 महिलाओं ने भाग लिया और सभी महिलाओं को मौसमी सब्जियों के बीजों के पैकेट के साथ ही फलदार पौधे एवं नर्सरी से जुड़े अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई गई जिससे कि वह अपने पोषण वाटिका के कार्यक्रम को सहरसा से और शीघ्र शुरू करें यह कार्यक्रम इसलिए किया जा रहा है कि इससे कुछ मॉडल विकसित हो और वह मॉडल आगे चल कर के हमारे दूसरे क्षेत्र के लोग उसको देख करके उसका अनुकरण करें और धीरे-धीरे अपने घर के आस-पास जो थोड़ी बहुत जमीन जिसके पास भी है उसमें इस प्रकार की पोषण वाटिका का एक श्रृंखला तैयार हो और जिले में जो कुपोषण का जो प्रतिशत है वह बहुत तेजी से कम हो और लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति और भोजन के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो जिससे हमारा राष्ट्र एक समृद्ध राष्ट्र बन सके कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन ने किया।
तीन नए कृषि विधेयकों के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
आरा : केन्द्र सरकार की नई कृषि विधेयक के खिलाफ भोजपुर जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों ने सड़क जाम, प्रदर्शन किया गया। आरा शहर में भाकपा-माले,अखिल भारतीय किसान महासभा ने मार्च निकाला व शिवगंज में सभा की। वही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मार्च निकाला व सड़क जाम की। राजद ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। मार्च के दौरान रेलवे स्टेशन व शहर में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था थी।
राजद ने मार्च निकाल कलेक्ट्रेट के समक्ष किया प्रदर्शन : राजद के द्वारा जिलाध्यक्ष बीरबल यादव के नेतृत्व में मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। संचालन प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान ने किया। राजद का मार्च मौलाबाग स्थित प्रधान कार्यालय से प्रारंभ हुआ।
जन अधिकार पार्टी के सदस्यों ने आरा स्टेशन से शुरू होकर नवादा थाना, करमन टोला, मठिया, शिवगंज, जेल रोड होते हुए गोपाली चौक से धर्मन चौक हाेते हुए जज कोठी से केजी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पर समापन हो गया। इस दौरान हाथ में पार्टी के झंडे व बैनर के साथ सांस्कृ़तिक भवन के पास आकर जजकोठी रोड में साईकिल का टायर जलाकर सड़क को कुछ देर के लिए जाम किया। मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष काशी यादव, जिलाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा-माले, सीपीआई के सदस्यों ने पूर्वी रेलवे गुमटी से प्रतिरोध मार्च निकाला गया।उसके बाद शिवगंज मोड़ पर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया। वक्ताओं ने कहा कि आज किसान विरोधी बिल किसानों के लिए बेहद खतरनाक हैं। मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार, सीपीआई के जिला सचिव ज्योतिष कुमार आदि मौजूद थे।
आठ अक्टूबर तक नामांकन, 28 को मतदान : जिलाधिकारी
आरा : बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही भोजपुर जिले में भी चुनाव आचार-संहिता प्रभावी हो गया है। निर्वाचन आयोग ने भोजपुर जिले में भी चुनाव संबंधी सभी तिथियों की घोषणा कर दी है। इस संदर्भ में शुक्रवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी हर किशोर राय ने कलेक्ट्रेट में संयुक्त प्रेस-वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन भी शुरू हो जाएगा। नामांकन 8 अक्टूबर तक चलेगा। जिले में मतदान की तिथि 28 अक्टूबर को तय की गई है।
मतगणना 10 नवंबर को होगी। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी करने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अब तक 16000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की गई है। आगामी दिनों में 30,000 से भी ज्यादा लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई करने की योजना है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 90 कैदियों को आरा जेल से दूसरे जेलों में ट्रांसफर करने के साथ 128 अपराधियों पर सीसीए लगाया जाएगा।
जिले में सभी सीमाओं पर कड़ी चौकसी करने के साथ नदी में विशेष रूप से पेट्रोलिंग करने के लिए 12 टीम का गठन किया गया है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरह से निगरानी रखने के लिए 52 चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। इनमें से 10 चेकिंग पोस्ट राज्य स्तरीय और 19 जिला स्तरीय बनाए गए हैं। शेष अन्य जिले के अंदर चेक-पोस्ट हैं।
कार्यक्रम दिनांक अधिसूचना जारी के साथ नामांकन शुरू 1 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 9 अक्टूबर नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर मतदान की तिथि 28 अक्टूबर मतगणना की तिथि 10 नवंबर है।
आचार-संहिता लागू होने के बाद भोजपुर जिले में अब केवल 28 सितंबर तक ही वोटर लिस्ट में किसी का भी नाम जुड़ सकता है। इसके बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होते जिला प्रशासन आचार-संहिता को सख्ती से लागू कराने के लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ उसका असर पूरे जिले में दिखने लगा। विभिन्न प्रखंडों में राजनीतिक दलों के स्वघोषित प्रत्याशियों और नेताओं के लगे बैनर-पोस्टर को प्रशासन ने तत्परता से फाड़ना और हटाने लगा। शुरुआत निर्वाचन पदाधकारी ने सबसेपहले कलेक्ट्रेट सेे ही सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर हटाकर शुरू की। इसके साथ आरा शहर में बीडीओ और सीओ के नेतृत्व में दो टीम का गठन कर स्वघोषित प्रत्याशियों के विरुद्ध अभियान शुरू हो गया। बीडीओ शालिनी प्रज्ञा और सीओ प्रवीण कुमार पांडेय दल-बल और जेसीबी मशीन केे साथ पूरे शहर में घूमकर सभी दलों के बैनर और झंडे को हटाया।
दो साल पहले हुयी हत्या में हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए माता पिता अनशन पर
आरा : भोजपुर जिला के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमन डीहरा गांव में 4 मई 2018 की रात घर से कुछ दूरी पर गला दबाकर अमित पाण्डे की हत्या कर दी गयी थी। लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली है जिसकी वजह से अभी तक हत्यारो की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
वहीं अपने पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दंपति बैजनाथ पाण्डेय व उनकी पत्नी रति पाण्डेय द्वारा कल से अनशन शुरु किया गया है। बैजनाथ पाण्डेय के पुत्र अमीत पाण्डेय की हत्या मई 2018 में कर दी गई थी। बैजनाथ पाण्डेय के अनुसार नामजद केस भी हुआ लेकिन पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पति पत्नी द्वारा गिरफ्तारी की मांग करते हुए अबतक दो बार अनशन किया गया। जब अनशन होती है तो पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर आश्वासन देकर अनशन से उठा देते हैं। भूख हड़ताल पर बैठे दंपति के अनुसार नामजदों पर कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस ने उनके दो पुत्रों को ही इस केस में फंसा दिया। हत्यारे छुट्टा घूम रहे हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हत्या कांड के नामजद आरोपीयों की गिरफ्तारी नहीं होने से वे लोग आहत हुए हैं और इस मामले में पुलिस की उदासीनता के चलते उन्हें न्याय मिलने की सारी उम्मीद खत्म होती जा रही है। कहा कि जब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी वे लोग अनशन पर बैठे रहेंगे। भोजपुर एसपी हरकिशोर राय से पीड़ित दंपति ने इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई को ले समर्थको ने निकाला मशाल जुलूस व आक्रोश मार्च
आरा : बिहार पीपुल्स पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को आरा में एक विशाल मशाल जुलूस के साथ आक्रोश मार्च निकाला गया।
भोजपुर जिले के कोने कोने से अपने नेता की सम्मानजनक रिहाई के लिए आक्रोश मार्च में आरा पहुंचे आनंद समर्थको के मार्च का नेतृत्व उनके ज्येष्ठ पुत्र चेतन आनंद कर रहे थे।
उन्होंने सैकड़ो समर्थको के साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनरतले आक्रोश मार्च की शुरुआत शहीद भवन से की और लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा के समक्ष मार्च का समापन करते हुए एक सभा को संबोधित किया।
जेपी की प्रतिमा के सामने सैकड़ो समर्थको को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन और पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद के ज्येष्ठ पुत्र चेतन आनंद ने अपने निर्दोष पिता के साथ हुए अन्याय की याद दिलाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी सम्मानजनक रिहाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि आनंद मोहन को जब साजिश के तहत केस में फंसाया गया था तब यही नीतीश कुमार ने अपने राष्ट्रीय नेता जॉर्ज फर्नांडिस के साथ एलान किया था कि सत्ता में आएंगे तो आनंद मोहन के साथ न्याय होगा।
करीब चौदह वर्ष होने को है और पिछले दिनों पटना के एक समारोह में समर्थको की आवाज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुल्ले मंच से आश्वासन दिया था कि आपके नेता की रिहाई के लिए हम आगे आएंगे।
महीनों बीत गए,अब समर्थको का धैर्य टूटने लगा है और इसका नतीजा है कि आज सम्पूर्ण बिहार में आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन और मार्च निकाले जा रहे हैं।आनंद मोहन की रिहाई के लिए बिहार में सरकार पर भारी जनदबाव है।
चेतन आनंद ने कहा कि अगर बिहार सरकार अपने वादे के अनुसार आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई नही करती है तो विधानसभा के चुनाव में एनडीए को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।समर्थक अपने नेता की रिहाई के लिए आगामी चुनाव में किसी भी हद तक जा सकते हैं और एनडीए के परिणाम बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आनंद मोहन को रिहा करे या फिर चुनाव में परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
आरा में मशाल जुलूस और आक्रोश मार्च में पूर्व बिपीपा प्रत्याशी विजेन्द्र सिंह,ओम प्रकाश सिंह,संजय सिंह,टप्पू सिंह,अजय चौहान,राकेश सिंह,राजेन्द्र सिंह,अजय पासवान,महावीर बिंद, लालजी सिंह,शिवजी सिंह,दशरथ राय, दिनेश यादव,अशोक सिंह सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे।
इसके पूर्व आरा आगमन पर चेतन आनंद का समर्थको ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और आनंद मोहन जिंदाबाद और लवली आनंद जिंदाबाद कब गगनभेदी नारे भी लगाए।
राजीव एन अग्रवाल