किसान विरोधी बिल के ख़िलाफ़ राजद ने किया प्रदर्शन

0
किसान बिल के विरोध में नारेबाजी करते राजद जिलाध्यक्ष महेश सिंह व अन्य पार्टी कार्यकर्ता

बाढ़ : बाढ़ से राजद संगठन जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में किसान विरोधी बिल को लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी किया तथा यह विरोध प्रदर्शन नगर थाना स्थित प्रधान कार्यालय से चलकर अनुमंडल मुख्यालय तक किया गया।

वहीँ दूसरी ओर महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमीता नीरज सिंह के नेतृत्व में भी प्रदर्शन और जुलूस निकली गयी और केंद्र व राज्य सरकार विरोधी नारे लगाया गया। प्रदर्शनकारी नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ का पुलिंदा बताते हुये जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से कह रही है कि नरेंद्र मोदी पूरे देश को बेच देंगे।

swatva
किसान विल के विरोध में राजद जिलाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते पार्टी कार्यकर्ता

कृषि बिल का जो हालात है वो साफ बयां कर रहा है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं और देशवासियों को गुमराह करते रहते हैं तथा इसका विरोध हम लोग सड़क से लेकर संसद तक करेंगे। राजद जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजद नेत्री शगुन सिंह, जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव, जिला प्रधान महासचिव महेश प्रसाद यादव, पंकज कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तू, प्रखंडअध्यक्ष उपेंद्र पासवान, अंनत प्रसाद सिंह, आर्यन, विकास, श्याम सुंदर यादव, कृष्णदेव पंडित, मोहन सिंह, नारा लगाते हुये लालू यादव जिंदाबाद तेज तेजस्वी जिंदाबाद करते हुये राजद कार्यालय बाढ़ बाजार से बाढ़ अनुमंडल के सभागार में सभा को संबोधित कर समाप्त कर दिया गया।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here