लाखों की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थानान्तर्गत तेघरा गाँव में छापेमारी कर पुलिस ने साढ़े चार लाख रूपये नकदी समेत करीब पांच लाख मूल्य की हीरोइन बरामद की साथ ही पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफल हुयी है। पकडे गए तस्कर की पहचान बक्सर जिला के बगेनगोला थानान्तर्गत पिपराढ गाँव के इन्द्रजीत यादव के रूप में की गयी है। इन्द्रजीत यादव तेघरा गाँव में नशीला पदार्थ खरीद कर बक्सर में बेचता था।
बिहिया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ ड्रग तस्कर तेघरा गाँव में नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री कर रहे है। सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक पुलिस बल के साथ तेघरा गाँव में छापेमारी की गयी जहां से इन्द्रजीत यादव को साढ़े चार ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया| जब्त हेरोइन की कीमत करीब पांच लाख बताई जाती है। पुलिस ने मौके से तो बोर में रखे गए करीब साढ़े पांच लाख नकद रुपए, एक मोबाइल भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके तीन साथी अफीमची नट, टुनटुन नट तथा इदरीश नट घटना स्थल से भागने में सफल हो गये।पुलिस जब्त मोबाइल के नंबर के आधार पर जांच कर रही है तथा पुरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में लगी है| थानाध्यक्ष ने बताया कि चार मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार बिहिया थानान्तर्गत तेघरा गाँव में कुछ ग्रामीणों की शह पर शराब, गांजा, हीरोइन समेत अनेक मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त बेरोकटोक बिगत कई वर्षों से चल रही थी| ग्रामीणों ने पुलिस को कई बार इस सम्बन्ध में आवेदन भी दिया जिसमें करीब 10 तस्करों का नाम भी उजागर हुआ था तथा आन्दोलन भी किया पर पुलिस की बार बार छाएमारी के बावजूद कोई सफलता हाथ नही लग रही थी।
बिषपान से बुजुर्ग की मौत
आरा : विषपान करने से एक अधेढ़ की शुक्रवार को मौत हो गयी। मृतक नगर थानान्तागत जेल रोड के बबन प्रसाद का पुत्र पप्पू सिंह है।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पप्पू सिंह गुरुवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के रेड क्रॉस भवन के सामने बेहोश होकर गिर पड़े थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। बाद में इलाज़ के दौरान उनकी आज अहले सुबह मौत हो गयी। परिजन बिना पोस्टमार्टम के उनके शव को अपने साथ ले गये।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पप्पू सिंह ने विषपान कर लिया था जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े थे तथा इसी से उनकी मृत्यु हो गयी पर पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं कर रही है।
महिला के साथ जा रहे युवक पर गोलीबारी, बाद में उन्हीं लोगों के साथ चली गई महिला
आरा : आरा-बड़हरा रोड पर बिराहिमपुर-करजा के पास बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने दिन-दहाड़े बाइक पर भाभी के साथ जा रहे एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज आपराधिक वारदात में युवक को चार गोलियां लगी हैं। युवक गोली लगाने के बाद लहूलुहान हालत में बाइक से जमीन पर गिर पड़ा और छटपटाने लगा। इस घटना के कुछ सेकंड बाद ही घटनास्थल से कुछ दूर सड़क पर से राहगीरों को देख बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए। कुछ हिम्मती राहगीरों ने हत्यारों का पीछा भी किया, पर वे भाग निकले।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लहूलुहान अवस्था में सदर अस्पताल लाया। जख्मी युवक आरा शहर में बांसटाल निवासी रंजन कुमार गुप्ता है। वह ट्यूशन पढ़ाता है। डॉक्टरों ने उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया। रंजन के पिता ओम प्रकाश गुप्ता की दवा की दुकान बांसटाल में है।
बताया जा रहा है कि अपराधी आरा से ही रंजन का पीछा कर रहे थे। फायरिंग में महिला को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग के बाद महिला को अज्ञात व्यक्ति के साथ दूसरी बाइक पर बैठकर जाते देखा गया। पुलिस ने आरा शहर की बांसटाल निवासी महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला को जबरन घटनास्थल से वहां ले जाया गया अथवा वह इस कांड में संलिप्त थी, पूछताछ हो रही है। बताया जाता है कि कि घटनास्थल से पुलिस ने 9 एमएम का तीन खोखा बरामद किया है।
बताया जाता है कि घटना के वक्त रंजन बाइक चला रहा था। बाइक पर उसके मोहल्ले की रिश्ते में लगने वाली भाभी निशी साह पीछे बैठी थी। इसी दौरान दोपहर करीब 3:15 बजे दोपहर में बिराहिमपुर स्कूल के निकट अपराधियों ने रंजन की बाइक के सामने अपनी बाइक लगाकर घेर लिया और अंधाधुंध उसके ऊपर फायरिंग कर दिया। इस कांड में पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रंजन महिला के घर ट्यूशन पढ़ाने जाता था। वारदात के सिलसिले में महिला से हो रही पूछताछ के दरम्यान कुछ बातें विरोधाभासी सामने आ रही हैं।
रंजन के बेहोश होने से घटना की जांच कर रही पुलिस के सामने कुछ बातें स्पष्ट सामने नहीं आ रही है। हालांकि पुलिस घटना की तमाम कड़ियों को जोड़ते हुए अपराधियों तक पहुंचने में जुट गई है। यह भी है कि चलती बाइक में रंजन को गोली मारी गई। हालांकि यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही। क्योंकि ऐसा होता तो महिला को भी गोली लगती ! एक बात यह भी सामने आ रही कि रंजन आरा लौट रहा था। तभी घटना हुई।
जैसे ही गोली चली तो उसकी आवाज सुनकर राहगीर दौड़ पड़े। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत व बड़हरा के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह पुलिस-बल के साथ पहुंचे और जख्मी को सदर अस्पताल लाया।
सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस छापामारी कर रही है। महिला को टाउन थाना में बुलाकर पूछताछ की जा रही है। महिला के अनुसार बखोरापुर से उसके साथ आ रही थी। वह आरा से बखोरापुर जाने की बात कही है। उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जख्मी महिला को ट्यूशन पढ़ाता है।
जिला परिवहन कार्यालय से हैंड होल्ड डिवाइस गायब
आरा : भोजपुर जिले का जिला परिवहन कार्यालय हाल के दिनों में सुर्खियों में रहा है। एक मामला सलटा नहीं कि दूसरा मामला शुरू। जिला परिवहन कार्यालय में रखा (एचएचडी) हैंड होल्ड डिवाइस गायब हो गया है। इस मशीन के गायब होने की खबर लीक होने के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी के चेहरों की हवाइयां उड़ी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। सभी अफसरों और कर्मचारियों की चुप्पी से इस पूरे प्रकरण पर सस्पेंस बढ़ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही मशीन कार्यालय से गायब हो गयी है। तब से लेकर अब तक लाख प्रयास के बावजूद भी गायब मशीन नहीं मिल पायी है। बड़ी लापरवाही के उजागर होने के बाद एक बार फिर परिवहन कार्यालय चर्चा के घेरे में आ गया है। अब देखना है कि आगे आने वाले समय में इस पूरे प्रकरण पर जिला अधिकारी और विभाग क्या रुख अपनाता है। मालूम हो अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही अवैध वसूली मामले में तब के प्रधान सहायक को विभाग ने निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कर यहां से औरंगाबाद ट्रांसफर कर दिया था।
मशीन गायब होने के बाद एक नए विवाद में परिवहन कार्यालय फिर से घिरता हुआ दिख रहा है। हैंड होल्ड डिवाइस एक प्रकार की पोस मशीन है। इस मशीन के द्वारा ही ऑन द स्पॉट किसी भी वाहन को पकड़े जाने पर जुर्माना किया जाता है। इसकी खासियत यह है कि एटीएम कार्ड से भी पैसा मौके पर ही जमा किया जा सकता है और उसकी रिसिविंग भी मशीन के द्वारा दी जाती है। भोजपुर में परिवहन विभाग के अफसरों के द्वारा इसी मशीन से अब मौके पर ही जुर्माना काटकर उसकी वसूली की जाती है। जिले में यह चार मशीन है। इसमें एक मशीन डीटीओ, एक एमभीआई के पास तीसरी मशीन मोबाइल दारोगा के पास और चौथी मशीन डीटीओ कार्यालय में रिजर्व रखी जाती है।
अफसरों को मिले मशीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी आने पर कार्यालय से चौथी मशीन को उसे दिया जाता है। ताजा मामला डीटीओ की मशीन से ही जुड़ा हुआ है। डीटीओ के पास से उनकी मशीन गायब होने के बाद अब वह कार्यालय की मशीन से ही कार्य कर रहे हैं। डीटीओ कार्यालय से गायब मशीन के आरा छपरा रोड पर अवैध वसूली के दौरान अज्ञात चालकों के द्वारा छीनने की चर्चा है। कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह मशीन डीटीओ के निजी ड्राइवर के द्वारा अवैध वसूली करने के दौरान बबुरा के आसपास ही छीन ली गई है। वैसे इस मामले की किसी के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। डीटीओ ने इस मामले पर केवल नो कॉमेंट कहा।
भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय से डिवाइस गायब होने की सूचना मिली है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। इसकी मुझे पहले जानकारी नहीं थी। मामला सही पाए जाने पर दोषी अफसर या कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजीव एन अग्रवाल