विधान पार्षद संजय पासवान का किया स्वागत
दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी द्वारा विधान पार्षद सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजय पासवान के आवास पर जाकर पाग चादर से स्वागत किया । जिला अध्यक्ष ने कहा आने वाले चुनाव में डॉक्टर पासवान की भूमिका अहम होगी उनका प्रभाव दरभंगा के 10 विधानसभा में देखा गया है।
आज डॉ पासवान ने कहा दरभंगा के सभी सीटों पर विजय सुनिश्चित हेतु अथक प्रयास करेंगे।इस बार के चुनाव हमलोग विकास पर लड़ेंगे।जनता के सभी मांग को पूरा किया गया इस हक से हमलोग जनता के पास जायेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली, जिला उपाध्यक्ष पूर्व महापौर अजय पासवान अमलेश झा, कन्हैया पासवान, बेनीपुर मंडल के अध्यक्ष आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पंजीयन व परीक्षावेदन की संशोधित तिथि घोषित
- फॉर्म भरने के लिए दिया गया पर्याप्त समय
दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पंजीयन, परीक्षावेदन, अनुमति प्रस्ताव को लेकर व्यापक तैयारी करते हुए इसके लिए गुरुवार को संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी है। इन कार्यों के लिए अब कालेजों एवम छात्रों को पर्याप्त समय मिल गया है। इसके पूर्व अमूमन एक ही सप्ताह की मोहलत दी गयी थी। नवनियुक्त कुलपति डॉ शशिनाथ झा ने तीन दिन पहले ही इस तैयारी के लिए परीक्षा विभाग को विशेष निर्देश दिया था। शास्त्री प्रथम खण्ड 2019-22 को छोड़कर सारे तरह के फॉर्म ऑफलाइन लिये जाएंगे।
जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार,उपशास्त्री 2018-20 का फॉर्म 25 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक निर्दण्ड, 08 अक्टूबर से 12 तक सामान्य दंड एवम 13-14 तक विशेष दंड के साथ भरा जाएगा। इसी तरह शास्त्री प्रथम खण्ड ,सामान्य व प्रतिष्ठा , सत्र 2019-22 में पंजीयन 27 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन विशेष दंड के साथ होगा जबकि परीक्षा आवेदन 27 सितंबर से 09 अक्टूबर तक निर्दण्ड, 10 से 12 अक्टूबर तक सामान्य दंड एवम 13-14 अक्टूबर तक विशेष दंड के साथ ऑनलाइन लिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए उपकुलसचिव-एक सह पीआरओ निशिकांत ने बताया कि शास्त्री, सामान्य व प्रतिष्ठा, द्वितीय खण्ड एवम शास्त्री प्रथम खण्ड पूर्वर्ती सत्र 2018-21एवम तृतीय खण्ड सत्र 2017-20 के छात्र के साथ साथ शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष तथा शिक्षा शास्त्री पूर्ववर्ती द्वितीय वर्ष
सत्र 2017-19 एवम 2019-21 के छात्र 25 सितंबर से 07 अक्टूबर तक निर्दण्ड, 08 अक्टूबर से 12 तक सामान्य दंड के साथ एवम 13 -14 अक्टूबर तक विशेष शुल्क अदाकर फॉर्म भर पाएंगे।
वहीं 2020 वर्षीय शोध पंजीयन अर्हता (पैट ) के लिए 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक निर्दण्ड परीक्षावेदन लिया जाएगा। इसी तरह 2020 वर्षीय शोध प्रविधि पाठ्यक्रम परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की निर्दण्ड तिथि 25 सितम्बर से पांच अक्टूबर मुकर्रर की गई है।
उक्त तिथियों की घोषणा के बाद कुलपति डॉ झा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पहले से ही परीक्षा होने में विलम्ब हो चुका है।विश्वविद्यालय की चाहत है कि कम समय मे परीक्षा सम्बन्धी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाय ताकि जल्द से जल्द परीक्षा व उसका परिणाम निकाला जा सके।
31 अक्टूबर तक होगा ऑनलाइन नामांकन
- समिति की बैठक में हुआ निर्णय
दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शाशिनाथ झा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित नामांकन समिति की बैठक में उपशास्त्री से लेकर आचार्य तक की कक्षाओं में ऑनलाईन नामांकन की तिथि तय कर ली गयी।
डीन प्रो0 शिवकांत झा के संयोजकत्व में आहूत इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपशास्त्री 2020-22, शास्त्री 2020-23 एवम आचार्य 2020-22 में 28 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन नामांकन कराया जाएगा।साथ ही तय हुआ कि उपशास्त्री व शास्त्री के परीक्षाफल आने पर इस तिथि में वृद्धि सम्भव है और इसके लिए समिति सदस्यों ने कुलपति को अधिकृत कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए उपकुलसचिव सह पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 2019 में ऑनलाईन नामांकित छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा लिये गए शुल्क में से कालेजों व स्नातकोत्तर विभागों के हिस्से की राशि उसे वापस करने पर सहमति बनी।
बैठक में ऑनलाइन व ऑफलाइन शामिल होने वालों में वीसी डॉ झा के अलावा प्रो0 विद्येश्वर झा, प्रो0 हरेन्द्रकिशोर झा, प्रो0 उमेश शर्मा, प्रो0 प्रजापति त्रिपाठी,प्रो0 दिलीप कुमार झा, डॉ दिनेश झा एवम डॉ शिवलोचन झा थे।
मुरारी ठाकुर