पेंडिंग रिजल्ट फाइनल परीक्षा में बना रोड़ा, फिर बढ़ी तिथि
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पार्ट टू सत्र 2017-20 के छात्र-छात्राओं के परिणाम में करीब छह महीने बाद भी सुधार नहीं हो सका है। त्रुटिपूर्ण और पेंडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर विद्यार्थी लगातार कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस का चक्कर लगा रहे हैं। स्थिति यह है कि त्रुटिपूर्ण रिजल्ट सुधार नहीं होने के कारण पार्ट थर्ड की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हो रही है। बार-बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि ही बढ़ाई जा रही है।
विद्यार्थियों का कहना है कि रिजल्ट में सुधार नहीं होने से वे पार्ट थर्ड सत्र 2017-20 के परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। रिजल्ट सुधार को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन अब तक रिजल्ट हाथ नहीं लगा। अगर इस बार भी रिजल्ट नहीं सुधरा तो कॅरियर एक साल पीछे चला जायेगा।
मालूम हो कि स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट लॉक डाउन में ही अप्रैल माह में जारी किया गया था, लेकिन अब तक विद्यार्थियों का पेंडिंग रिजल्ट का निष्पादन नहीं हो पाया है। पहले तो रिजल्ट सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया, लेकिन ऑफलाइन आवेदन भी जमा हुए हैं। विद्यार्थियों की शिकायत है कि उनके आवेदन पर विचार नहीं हो रहा है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी रिजल्ट नहीं सुधरा। परिणाम में कब सुधार होगा, इसकी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है। अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है। इधर, पार्ट टू के अलावा पिछले सत्र के रिजल्ट की त्रुटि भी दूर नहीं हो पाई है। नोडल सेंटर से जुड़े रिजल्ट सुधार को लेकर परीक्षा विभाग कॉपी की खोजबीन कर मार्क्स फाइल तैयार कर रहा है।
बता दें कि पेंडिंग रिजल्ट में कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित तो कुछ का अंक नहीं चढ़ पाने के कारण काफी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया। विवि प्रशासन के अनुसार परिणाम में सुधारने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, कुछ छात्रों का रिकॉर्ड नोडल सेंटर के कॉलेजों से मंगाया जाना है। इसके बाद ही परिणाम में सुधार होगा, क्योंकि पूर्व में बनाये गये नोडल सेंटर की गलती के कारण भी कुछ रिजल्ट पेंडिंग हैं। इधर, कई कॉलेजों के विद्यार्थी कम अंक मिलने से पार्ट टू में प्रोमोट हो गये हैं। इनके द्वारा रिटोटलिंग और कॉपी की फिर से जांच कराने की मांग को ले आवेदन दिया गया है। परीक्षा विभाग का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर रिजल्ट में सुधार किया जा रहा है।
जिन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अभी पेंडिंग है, वे तृतीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या भी सैकड़ों में हैं। इसलिए परीक्षा विभाग बार-बार तिथि विस्तारित कर रहा है ताकि सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकें। मालूम हो कि पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म वैसे ही छात्र भर सकते हैं, जिनका पार्ट वन और टू क्लीयर है। जबकि पेंडिंग रिजल्ट की संख्या सैंकड़ों में है। इधर, पिछले दिनों रिजल्ट सुधार के लिए छात्र संगठनों ने हंगामा भी किया था।
वीर कुंवर सिंह विवि के परीक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण और रिजल्ट पेंडिंग के मद्देनजर स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2017-20 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब 15 अक्टूबर तक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम ने बताया कि कोरोना संक्रमण, आवागमन में दिक्कत और पेंडिंग रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए तिथि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि पूर्व में परीक्षा फार्म भरने की तिथि 25 सितंबर तक सुनिश्चित की गई थी। बढ़ी तिथि से छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी नहीं होगी। मालूम हो कि परीक्षा फार्म स्नातक पार्ट वन और सेकंड में उत्तीर्ण छात्र-छात्रएं ही परीक्षा भरेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अक्टूबर माह में रिजल्ट सुधार के बाद पार्ट थर्ड के फाइनल वर्ष की परीक्षा ली जाएगी।
बालू घाट संचालक के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिग
आरा : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार बाजार में बुधवार को हथियार बंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बालू घाट संचालक के घर पर अंधाधुंध फायरिग की। जिससे सनसनी फैल गई। हालांकि, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमलावर तीन की संख्या में थे। पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार पेऊर सोन नदी स्थित ढाई नंबर बालू घाट के संचालक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जमुआंव निवासी गुड्डू चौधरी, आरा के गौसगंज निवासी टुन्ना सिंह एवं बाजार समिति रोड निवासी रमेश दुबे, सहार बाजार स्थित रामकेशवर साह के मकान में किराए पर रहते हैं। बुधवार को हथियार बंद अपराधी बालू घाट संचालक के आवास पर आ धमके तथा ताबड़तोड़ गोलीबारी कर सनसनी फैला दी।
बालू घाट संचालक गुड्डू चौधरी ने बताया कि अपराधी लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल से आए थे। मुख्य सड़क पर बाइक खड़ी कर घर तक पहुंच गए और नाम लेकर हल्ला करने लगे। खिड़की खोल कर पूछने पर अपराधियों ने अंधाधुंध तीन राउंड फायरिग कर फरार हो गए। बताया जाता है कि तीनों अपराधी 18-20 वर्ष के थे। जिनकी पहचान नहीं हो सकी। इधर, फायरिग की सूचना मिलते ही सहार थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
खेत में सब्जी तोड़ने गए युवक को चाकू घोंपा
आरा : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के हातिमगंज गांव में एक युवक को चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया। जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल 38 वर्षीय रामायाण सिंह हातिमगंज गांव निवासी बिजली सिंह का पुत्र है। इस घटना को खेत पटवन व बच्चों के बीच हुए झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है।
बताया जा रहा कि हातिमगंज निवासी रामायण सिंह अपने खेत में सब्जी तोड़ने के लिए जा रहा था कि उसी दौरान अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर चार-पांच की संख्या में थे। वारदात के बाद घायल को सहार ले जाया गया। जहां, से डॉक्टर ने उसे आरा रेफर कर दिया।
शुरूआती जांच में यह भी बात आ रही कि रामायण यादव एवं धौरी निवासी उमेश सिंह के बीच पटवन को लेकर वाद-विवाद चला आ रहा था। बुधवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के रामायण यादव पर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया।
पीडीएस विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, एसडीओ की कार्रवाई के खिलाफ डीएम के यहां पहुंचा मामला
आरा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेश पर आरा शहरी आपूर्ति निरीक्षक रश्मि पांडेय के लिखित बयान पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता आनंद शंकर प्रसाद एवं प्रभावती देवी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं धोखाधड़ी की धाराओं के तहत नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दोनों जन वितरण प्रणाली विक्रेता को प्राप्त आवंटन में से 87 क्विटल चावल और गेहूं जांच के दौरान कम पाया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से दोनों दुकान की अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों विक्रेताओं से स्पष्टीकरण पूछा है। दुकान में रखे गए लगभग 733 क्विटल खाद्यान्न को जब्त कर राज्य खाद्य निगम के गोदाम में भेजवा दिया गया है। नए प्रशिक्षु आईएएस सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद अनुमंडल क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं में खलबली मच गई है।
बता दें कि मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता आनंद शंकर एवं प्रभावती देवी की दुकान में छापेमारी कर लाखों रुपए मूल्य का लगभग 733 क्विटल खाद्यान्न जब्त किया गया था। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक में आरा शहरी आपूर्ति निरीक्षक रश्मि पांडेय एवं सहायक आपूर्ति पदाधिकारी अभय कांत मिश्र ने दुकान स्थल पर पहुंचकर खाद्यान्न को जब्त कर एसएफसी गोदाम भेजवाया था।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दोनों जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध की गई कार्रवाई के खिलाफ जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पुत्र ने जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। विक्रेता ने अपने आवेदन में कहा है कि प्राप्त आवंटन के विरुद्ध जिस 87 क्विटल खाद्यान्न को कम दिखाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, वह खाद्यान्न मेरे दुकान में अभी पड़ा हुआ है। उस खाद्यान्न का उठाव अधिकारियों के द्वारा जब्त खाद्यान्न के समय नहीं किया गया, जो मुझे फंसाने की एक मात्र साजिश है। मैं बिल्कुल निर्दोष हूं, मेरे साथ न्याय किया जाए।
शॉपिंग मॉल के अंदर से हुआ 35 लाख की चोरी
आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव स्थित एजीएस मॉल में बुधवार की रात चोरों ने मॉल का मुख्य शटर तोड़कर लाखों रुपये के सामान चुरा लिया है, मॉल का मालिक अरविंद सोनी ने बताया कि बुधवार की शाम आठ बजे मॉल बंद कर दिया गया था और सुबह सफाईकर्मी के साथ मॉल का दरवाजा खोला गया, तो देखा कि सामान जहाँ तहां बिखरा पड़ा है.
इसके बाद दूसरे फ्लोर पर देखा गया कि शॉपिंग मॉल के छत से दूसरे फ्लोर का शटर तोड़ वस्त्र गहने सहित करीब 35 लाख की चोरी को घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा शातिर चोरों ने मॉल में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले भागे है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की घटना को ले गड़हनी थाने में आवेदन दिया गया है. आवेदन में मॉल ऑनर ने वस्त्र गहने सहित 35 लाख रुपये के सामान की चोरी लिखा गया है.
विदित हो कि गांव में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अक्सर हर आठ दस दिनों में एक चोरी की घटना घटित होती है. गड़हनी थाने में कई दुकानदारों ने इसके खिलाफ आवेदन भी दिये हैं, लेकिन अब तक किसी पर भी प्रकार कार्रवाई नहीं हुई है चोर बेखौफ होकर अपने काम का अजाम देते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छपरा में कार्यरत बिहार पुलिस के जवान की भोजपुर में मौत
आरा : संदेश थाना क्षेत्र के अखगाव बाईपास के समीप सड़क दुर्घटना में बिहार पुलिस के एक जवान की मौत हो गई है। इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम है। मृतक जवान अमित कुमार छपरा में पोस्टेड थे। मृतक अमित कुमार संदेश थाना क्षेत्र के पंडूरा गाँव निवासी उमा शंकर सिंह के पुत्र थे।
बताया जाता है कि छपरा से अपने घर छुट्टी पर आ रहा था इसी दौरान अख़गांव बाईपास के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से जवान को घटनास्थल पर ही मौत हो गयी| मौत की खबर परिजनों को मिलते ही गांव में कोहराम मच गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही संदेश थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।
कचरा प्रबंधन में फिसड्डी साबित हो रहा आरा नगर निगम, डंपिंग के लिए नहीं है जमीन
आरा : भोजपुर जिले के आरा शहर को स्वच्छ बनाने की और उसके रैंकिंग बढ़ाने की नगर निगम की तैयारी सिर्फ बैठकों तक ही सीमित रह जाती है. आरा नगर निगम सुस्त रवैया व इस बार शहर सफाई कहीं दिखी ही नहीं. चाहे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो या फिर वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम निगम हर जगह अपनी हंसी उड़ा रहा है. जिसका खामियाजा शहर के नागरिक को भुगतना पड़ रहा है. आलम यह है कि नगर निगम का जहां मन करता है, वह कूड़ा डंपिंग यार्ड बना देता है. शहर में जहां भी खाली जमीन मिल रही है, वहीं कूड़ा जमा कर दिया जा रहा है. स्थिति यह है कि कई जगह रिहायशी इलाके में डंपिंग यार्ड बना दिया गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किया जाता है तो उसे हटाया भी नहीं जाता है.
सच्चाई यह है कि नगर निगम के पास शहर में कोई जगह ही नहीं है जहां वह कूड़ा डंप कर सके.कूड़ा और गंदगी का अम्बार चारों ओर दिखता है कचरे के अलावा मछली मार्केट से निकलने वाले मछली, मांस और मुर्गी का अवशेष भी वही फेंके जाते हैं. जिससे उठने वाली दुर्गंध के कारण मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल हो गया है. कुछ इसी तरह का नजारा शहर के वार्ड नंबर 5 के महुआ बांध के समय देखने को मिल रहा है. इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर 7 के गांगी पुल के समीप भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई. स्मार्ट शहर का ख्वाब देख रहे नगर निगम के कार्यपालक नगर आयुक्त आज तक कचरा प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाए. इन दिनों बरसात के दिनों में उससे उठने वाली भयानक दुर्गंध लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रहे हैं. नगर प्रशासन को कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान की आवश्यकता है ताकि सुंदर और स्वच्छता का सपना साकार हो सके.सड़क किनारे कूड़ा डंप करती निगम की गाड़ी देखी जा सकती है।
हर दिन 60 से 70 टन कचरा निकाला जाता है और उसको शहर से बाहर आरा सलेमपुर रोड और गांधी पुल के पास डंप कर दिया जाता है. जिसकी वजह से आसपास के मोहल्ले वाले उसकी दुर्गंध से काफी परेशान हैं. आने-जाने वाले राहगीर भी नाक और मुंह ढक कर ही पार करते हैं. आरा नगर निगम के नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान ने बताया कि नगर निगम के पास डंपिंग यार्ड के लिए जगह नहीं है. जिसकी वजह से यहां वहां कचरा फेंका जा रहा है, नगर आयुक्त ने खुद माना है कि नगर निगम की यह गलती है लेकिन हम लाचार हैं, नगर आयुक्त ने आगे यह कहा कि आने वाले समय में जगह चिन्हित कर लिया गया है और जिला अधिकारी के माध्यम से पत्र को आगे बढ़ा दिया गया है. जैसे ही ज़मीन पर एनओसी मिल जाएगा वैसे ही कचरा हर जगह से उठाकर बाहर कर दिया जाएगा।
भोजपुर में अब प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार
आरा : बिहार के भोजपुर जिले के आरा में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करने के लिए जिला प्रशासन ने जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के अंतर्गत आज सर्वश्री फैशन बुटीक सेल्फ ग्रुप, साउथ लेन, अमीरचंद कोठी पकड़ी आरा के पास उद्घाटन जिलाधिकारी भोजपुर श्री रौशन कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर श्री हरि नारायण पासवान, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री मनोज रंजन श्रीवास्तव तथा इस क्लस्टर के कुल 14 सदस्य सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर इस क्लस्टर के मेंटर श्रीमती अनीता आर्य ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।
यह क्लस्टर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से उद्योग विभाग से शत-प्रतिशत अनुदान पर खोला गया है, जिसकी कुल लागत ₹600000 है। इसमें आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं ।यहां लहंगा चुनरी ,लेडीस गारमेंट ,साड़ी पर कढ़ाई ,जरी का कार्य , लडकियो एवम् महिलाओं के लिए डिजाइनर सूट इत्यादि का निर्माण किया जाएगा। इस ग्रुप में आज से ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
राजीव एन अग्रवाल