पटना : मानसून अब लौटने की अवस्था में है। इसी बीच मौसम में आए परिवर्तन के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 24 सितंबर से अगले 72 घंटों में बारिश की संभावना है। विशेषकर बिहार के उत्तर—पश्चिमी क्षेत्र और गंगा नदी से सटे क्षेत्रों में वज्रपात के साथ भारी वर्षा की संभावना है। इन क्षेत्रों में 27 सितंबर तक गरज के साथ वर्षा होगी।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के कार्यकारी प्रमुख आनंद शंकर ने बताया कि भारी बारिश की संभावना के बीच निचले हिस्सों में जलजमाव, विद्युत आपूर्ति में बाधा, यातायात की समस्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में जिस प्रकार बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं, ऐसे में किसानों व अन्य ग्रामीणों में खुले स्थानों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।