नई दिल्ली : मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कृषि बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया था। विपक्षी सदस्यों ने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की सीट तक पहुंचकर उनके सामने बिल की कॉपी फाड़ी थी साथ ही उनकी माइक भी तोड़ डाली थी। इसके बाद अगले दिन राज्यसभा के सभापति वैंकैया नायडू ने 8 राज्यसभा सांसदों को कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। इस निलंबन के बाद नाराज सांसदों ने पूरी रात गाँधी मूर्ति के पास धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद अब राज्यसभा में 15 विपक्षी दलों ने कृषि बिल के खिलाफ संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन कि तैयारी में हैं ।
साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद आज शाम राष्ट्रपति से मिलेंगे, 15 पार्टियों के नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन जो कि कृषि बिल को लेकर है वह ज्ञापन राष्ट्रपति को सोपेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिल राज्यसभा में पारित किया गया था यह तरीका गलत है।
हालांकि वहीं सभापति वैंकैया नायडू ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 1 अक्टूबर तक चलने वाला मानसून सत्र आज ही समाप्त हो जाएगा। आज शाम 3 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही चेलगी उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी और इस सत्र को आज ही समाप्त कर दिया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार बहुत सारे सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस कारण अब आज ही इस सत्र को समाप्त कर दिया जाएगा।