प्रति वर्ष होनेवाली बाढ़ से तबाही का मुद्दा राजीव प्रताप रुडी ने सदन में उठाया
सारण : छपरा, जनहित के तमाम मुद्दे लोकसभा में उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने और तत् संबंधी काम को तेज गति से कराने के लिए सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी जाने जाते है। जनता के कार्य चाहे वो राज्य सरकार की योजना से हो रहा हो अथवा केंद्रीय योजना से, उसे व्यक्तिगत रुची के साथ पूरा करवाने के लिए सदैव तन्मय रहने के कारण ही विकास के कई मामलों में सारण देश के तमाम लोकसभा क्षेत्रों में काफी उपर है।
सोमवार को उन्होंने लोकसभा में बिहार में आने वाली बाढ़ से संबंधित मुद्दा को उठाया। उन्होंने एक नये संदर्भ को रेखांकित करते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर ऐसा प्रयास करें कि बिहारवासियों को हर वर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से मुक्ति मिल सके। सांसद ने कहा कि खेती और सिंचाई के लिए जो नहरें, प्राकृतिक नदी-नाले, बरसाती नदियां और कृषि विभाग द्वारा जो आहर पईन का निर्माण किया गया था, उन सब पर काफी हद तक अतिक्रमण हो चुका है।
उन्होंने कहा कि गंडक का पानी बांध टूटने के बाद सारण तक आकर जमा हो गया। जहां तटबंध टूटा वहां कोई पानी जमा नहीं हुआ, पानी बहते हुए अपने अंतिम छोर पर जमा हो गया। गंगा और गंडक में जाने वाले पानी का अंतिम छोर पर जलजमाव मूलतः पानी के बहाव के प्राकृतिक स्रोतों के अतिक्रमण के कारण हुआ।
इसके पूर्व भी सांसद ने इस विषय पर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था कि खेती वाले वैसे जमीन को ही आवासीय भू खण्ड के रूप में रजिस्ट्री की जाय जिसमें जमीन से ही सड़क दी गई हो। आहर पईन को भरकर सड़क दिखलाकर जमीन का रजिस्ट्री न किया जाय। केंद्र से उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार एक ऐसा मॉडल कानून बनाये कि लोग आहर पईन, प्राकृतिक नदी नालों को भरकर अतिक्रमण न करें, उसे सड़क का रूप न दें या उसपर आवास न बनायें जिससे यह कानून देश में सभी राज्य लागू कर सकें।
विदित हो कि इस संदर्भ में सांसद रुडी ने राज्य सरकार को अवगत कराया था और इसका विस्तृत प्रस्ताव बनाकर भेजा था। श्री रुडी के प्रस्ताव के अनुरूप राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए प्राकृतिक नदी-नालों और पुराने समय में बने आहर-पईन को चिन्हित करते हुए उसकी सूची सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। परन्तु इस संदर्भ में कोई कानून न होने के कारण इस पर कोई यथोचित कार्रवाई नहीं हो पाई और आज भी पुराने आहर-पईन को सड़क दिखाकर जमीन की रजिस्ट्री हो रही है इसपर कोई रोक नहीं लग पाया।
सांसद रुडी ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सारण जिला में तेल, महि, डबरा आदि कई नदियां है जिनका अस्तित्व मिट चुका है या मिटने की कगार पर है। उन्होंने कहा जब नेपाल से डैम से पानी छोड़ा जाता था तब वह प्राकृतिक नदी नालों से होकर खेतों में सिंचाई के काम में आ जाता था और रिहायशी इलाकों को क्षति नहीं पहुंचती थी। वर्तमान में वो प्राकृतिक स्रोत अतिक्रमित हो गये है, उनपर सड़कें बन गई है और लोग घर बनाकर रह रहे है। कई जगह उनका अस्तित्व मिट गया है और पानी के बहाव का मार्ग अवरूद्ध हो गया है जिस कारण बाढ़ का पानी निकल नहीं पाता और वहां जलजलमाव हो रहा है।उक्त विषय कि जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।
गुटखा व तंबाकू के ख़िलाफ़ डॉ. हरिशचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में चलाया गया छापेमारी अभियान
सारण : छपरा, जिले में कोरोना के महामारी से निपटने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व कार्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। गुटखा या तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। गुटखा तंबाकू बेचने व खाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. हरिशचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छपरा रेलवे स्टेशन के आसपास छापेमारी अभियान चलाया गया। भगवान बाजार थाने की पुलिस के सहयोग से गुटखा व तंबाकू बेचने वाले 10 दुकानदारों से 200-200 रूपये की जुर्माने की वसूली की गयी। एनसडीओ डॉ. हरिशचंद्र प्रसाद ने बताया अगर दुबारा गुटखा या तंबाकू बेचते पकड़े गये तो दो हजार रूपये का फाइन किया जायेगा। उन्होने कहा, गुटखा व तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकने से कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है। जिसको रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
तंबाकू सेवन से बढ़ता मुंह का कैंसर का खतरा:
एनसीडीओ डॉ. एचसी प्रसाद ने बताया तंबाकू का किसी भी तरह से सेवन कैंसर का कारक बन रहा है। इसमें भी पान मसाले के साथ तंबाकू मिलाकर सेवन करना, खैनी खाने से मुंह के कैंसर के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब यह युवाओं में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संघठन और भारत सरकार द्वारा प्रकाशित GATS 2 के सर्वे में बिहार में तम्बाकू सेवन करने वालों में कमी आई है, यह आंकड़ा पिछले 7-8 साल में 53.5% से घट कर 25.9% हो गया है। जिसमें चबाने वाले तम्बाकू सेवन करने वालों का प्रतिशत 23.5% है.
कोरोना से बचने के लिए उठाया गया कदम:
एनसीडीओ डॉ. एचसी प्रसाद ने बताया तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। भा.द.वि. (IPC) की धारा 268 एवं 269 के तहत कोई भी व्यक्ति यदि महामारी के अवसर पर उपेक्षापूर्ण अथवा विधि विरूद्ध कार्य करेगा जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण हो सकता है तो उसे छह माह का कारावास एवं अथवा 200 रुपये जुर्माना किया जा सकता है।
इस तरह से हो रहा कैंसर:
• एक साल तक तंबाकू का सेवन – मुंह में सफेद दाग (ल्यूकोप्लेशिया)
• पांच साल तक तंबाकू का सेवन – मुंह में लाल दाग (एर्थोप्लेसिया)
• छह से 10 साल – मुंह का खुलना बंद होना (सब म्यूकोसल फाइब्रोसिस)
• 10 साल से अधिक सेवन पर – प्री ओरल कैंसर और उसके बाद कैंसर
छात्र-छात्राओं ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से किया कला कौशल का प्रदर्शन
सारण : छपरा, पेंटिंग एक ऐसी कला है, जो बिना कुछ कहे, सब कुछ बयां करती है । उक्त बातें नेहरू युवा समन्वयक मयंक भदौरिया ने लक्ष्मी युवती मंडल की ओर से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने ने कहा कि इस प्रतियोगिता के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई पेंटिंग काफी अद्भुत है।
वही वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़ लेखापाल सतनारायण राय ने कहा कि छात्र छात्राओं ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया है, जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी युवती मंडल की ओर से यह आयोजन काफी सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए आयोजकों को बधाई दी तथा कोरोना एवं बाढ़ के अवसर पर किये गए कार्य की भी प्रसंशा की।
इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही मंडल की अध्यक्ष कुमारी पंखुरी ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन तथा उनकी सक्रियता को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास जारी रखा गया है ।साथ साथ जिले में कराए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर मंडल के सदस्य समर कुमार,गौरव कुमार,अमन कुमार,आशीष कुमार,पीयूष कुमार, रिया कुमारी, सीमा कुमारी आदि उपस्तिथ थे।
नियमित स्तनपान से काम होता है डायरिया एवं निमोनिया का खतरा
सारण : छपरा, जिले में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोषण के सेवाओं को पहुंचा रही हैं। इसके साथ पोषण के प्रति समुदायस्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्तनपान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेविका घर-घर जाकर माताओं को जागरूक कर रहीं है और स्तनपान के महत्व के बारे में समझा रही हैं। मां का पहला गाढ़ा पीला दूध क्लोस्ट्राम जो कि बच्चे को पूरी जिंदगी बीमारियों से बचाकर रखता है। छह माह तक बच्चे को कोई शहद, घुट्टी या पानी बिल्कुल नहीं देना चाहिए। क्योंकि छह माह में मां के दूध से शिशु की सारी जरूरतें पूरी हो जाती हैं। साथ ही अनाज, दाल और तिलहन के मिश्रण से तैयार शिशु आहार बनाकर सात माह से एक साल के बच्चे को खिलाएं। डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि शिशु जन्म के एक घंटे के भीतर शिशुओं को स्तनपान कराने से नवजात शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत की कमी लायी जा सकती है। वहीं 6 माह तक सिर्फ स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया से 11 प्रतिशत एवं निमोनिया से 15 प्रतिशत तक कम मृत्यु की संभावना होती है।
डायरिया एवं निमोनिया से स्तनपान करता है बचाव:
डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि इस नवजात को जन्म के पहले घंटे के अंदर माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाया जाये तो ऐसे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिला सदर अस्पताल सहित सभी प्रथम रेफरल इकाई को बोतल दूध मुक्त करने की कवायद भी की जा रही है। इसके साथ ही 6 माह तक शिशुओं को सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए एवं 6 माह के बाद शिशु को संपूरक आहार देना शुरू कर देना चाहिए तथा शिशु के बेहतर विकास के लिए कम से कम दो साल तक स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए। संपूरक आहार से बच्चे का उपयुक्त शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा बच्चा कुपोषणजनित कई तरह के बीमारियों से बचा रहता है।
छह माह तक बच्चों पिलाएं माँ का दूध, बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता:
पोषण अभियान के जिला समन्वय सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में उचित पोषण नहीं मिलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो सकता है। इसलिए जब भी मां बन रहीं हो शिशु के नियमित स्तनपान के फायदों बारे में जानकारी जरूर लें। 0 से 6 माह के बच्चे को सिर्फ स्तनपान और 6 माह के बाद शिशुओं को स्तनपान के साथ पौष्टिक ऊपरी आहार देना चाहिए। 6 माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकता है। 9 से 24 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ तीन बार अर्ध ठोस पौष्टिक आहार देना चाहिए। बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार की विविधता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
स्तनपान के फ़ायदे:
• रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
• शिशु मृत्यु दर में कमी
• डायरिया एवं निमोनिया से बचाव
• सम्पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास
• अन्य संक्रामक रोगों से बचाव
पूर्व मुखिया अपने समर्थको के साथ लोजपा में हुए शामिल
सारण : छपरा, जिले के जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर धरान निवासी व पूर्व मुखिया अपने समर्थकों के साथ आज लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़कर लोगो की सेवा करने की उद्घोषणा कर आस-पास के लोगो मे हलचल पैदा कर दी है. फिलहाल उनके निजी निवास स्थान पर सैकड़ो समर्थको के साथ लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की मौजूदगी में एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया.
बताते चले कि विधानसभा चुनाव के आते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का बैठक तेज होने के साथ ही राजनीतिक पारा चढ़ना शुरू हो गया है सियासी उठापटक के बीच काफी तेज हो चली है महागठबंधन हो या एनडीए गठबंधन हो सभी पार्टियों के द्वारा क्षेत्र में काफी जोड़ आजमाइश की जा रही है. इसी बीच जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर पंचायत मे दो बार मुखिया पद संभालने वाले तारकेश्वर सिंह के प्रति भी लोगो की निगाहे अब पड़नी शुरू हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कपिलमुनी पाण्डेय द्वारा पार्टी का झंडा थमाते व मिठाई खिलाकर श्री सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान समर्थको ने लोजपा के कक्ष मे नारे भी लगाये गए. हालांकि पार्टी कार्यकर्ता के रूप में विधिवत् घोषणा की जानी अभी बाकी है.
बैठक में संबोधन के दौरान तारकेश्वर सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी खासकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से हम सभी काफी प्रभावित है. बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट अभियान को मजबूती प्रदान करने के साथ क्षेत्र की जनता का सेवा करते रहना हमारा मुख्य उद्देश्य है खासकर उन गरीब लोगो की जिन्हे हमेशा से उपेक्षित व लाभकारी योजनाओं से वंचित रखा गया है उन्हे उनका समूचित हक व लाभ दिलाना हमारा मुख्य लक्ष्य है और पार्टी भी इसी नक्शे कदम पर चलती है जिससे हम लोजपा की ओर अग्रसर हुए है.
इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष कपिलमुनि पाण्डेय, उपाध्यक्ष जगदवन सिंह, शंभू प्रसाद, अभिषेक सिंह, गौतम सिंह, अजय शर्मा, जगराम साह, महेश सिंह, सचिन पांडेय, सुनिल तिवारी, द्वारिका सिंह सहित अन्य दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.
सेवा सप्ताह के तहत किया गया पोधरोपण
सारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, इसी क्रम में आज नेहा वत्स ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया । जहां अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ जिसमें जलालपुर के मंडल अध्यक्ष ढूनमुन कुमार सिंह, माझी विधानसभा चुनाव प्रभारी संजय सिंह विधानसभा सभी बिस्तारक सुधाशु सिंह जिला महामंत्री रामशंकर मिश्र माझी पूर्वी मंडल अध्यक्ष जय किशोर सिंह, बनियापुर दक्षिनी मंडल अध्यक्ष बरजेश बाबा किसान मोर्चा उपाअध्यक्ष मनोज पांडे मंडल उपाअध्यक्ष गणेश सिंह आदि मैजूद रहे।
नव नियुक्त कुलपति का एआईएसएफ ने किया अभिनंदन
सारण : छपरा, देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्र नेताओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. फारूक अली को बुके एवं संविधान की किताब देकर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया।
जेपी विवि कुलपति प्रो. फारूक अली का स्वागत करते हुए संगठन के बिहार राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि हम सभी सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राएं जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की हालात में बड़े बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जेपी विश्वविद्यालय की नई टीम से सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राएं एवं उनके पेरेंट्स के बीच विवि एवं महाविद्यालयों की हालात में बड़े बदलाव की एक नई उम्मीद जगी है।
छात्र नेताओं की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद कुलपति प्रो. फारुक अली ने छात्र नेताओं को भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मचारियों के हित में हर जरूरी कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की स्थिति में सुधार के लिए सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक-कर्मचारियों को मिलकर प्रयास करने से सफलता जरूर मिलेगी।
मौके पर मौजूद विश्वविद्यालय कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने कहा कि छात्र-कर्मचारियों के हित में हरसंभव मदद को तैयार हैं। कुलपति का स्वागत एवं अभिनन्दन करने वाली टीम में मुख्य रूप से राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, राज्य-पार्षद अमित नयन, शिबू वर्मा, दिपम कुमार पाण्डेय, रूपेश कुमार यादव थे।