PM मोदी ने किया आॅप्टीकल फाइबर की शुरुआत, गांव-गांव पहुंचेगा इंटरनेट
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में लगातार उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र की योजनाओं का लगातार उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आज एक बार फिर बिहार को योजनाओं की सौगात सौंपी है। पीएम ने 14 हजार 287 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आॅप्टीकल फाइबर के जरिए बिहार के गांव-गांव तक इंटरनेट योजना की भी शुरूआत की है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। सीएम ने घर-घर फाइबर योजना के लिए पीएम मोदी को बधाई दिया और कृषि बिल को लेकर भी उनकी तारीफ की। नीतीश ने राज्यसभा से कृषि बिल पास होने पर पीएम को बधाई भी दिया।
वहीं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि बिल से किसानों को फायदा होगा। नये कानून के कांट्रेक्ट फार्मिंग से किसान लाभान्वित होंगे। बिहार की 89 प्रतिशत आबादी गांवो में निवास करती है और 76 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है। नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों को अनाप-शनाप बोलने की आदत है लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं है।