राज्यसभा के ये आठ सांसद निलंबित, हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी खारिज

0
Opposition MPs staging dharna at Rajyasabha premise on Monday

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को उच्च सदन के सात सदस्यों को ​निलंबित कर दिया। सभापति ने कहा कि इन सदस्यों ने सदन में अमर्यादित एवं असंसदीय आचरण किया है। गौरतलब हो कि रविवार को कृषि विधेयक पर बहस व वोटिंग के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था। कुछ सदस्य उपसभापति हरिवंश के आसन तक आ गए और माइक तोड़ने की कोशिश की था।

Rajyasabha Chairman M. Venkaiya Naidu

रविवार को हुए घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए सभापति ने सोमवार को कांग्रेस के राजीव शटर, रिपुण बोरा व नजीर हुसैन, टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन व डोला सेन, सीपीआईएम के केके रागेश और एलमआरम करीम तथा आप के संजय सिंह को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया।

swatva

सभापति ने कहा कि इन सांसदों ने उच्च सदन की गरिमा के विपरीत कार्य किया है। इस प्रकार के कृत्य किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

सोमवार को ही राज्यसभा के चालीस सदस्यों ने उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया, जिसे सभापति नायडू ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उक्त प्रस्ताव सही फार्मेट में नहीं है। इसे स्वीकर नहीं किया जा सकता।

बाद में निलंबित हुए आठ सांसदों के अलावा विपक्ष के अन्य सदस्य सदन परिसर में हाथों में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here